एक्सप्लोरर
Advertisement
Mesh Rashifal January 2024: मेष राशि वाले जनवरी में सोच-समझकर करें निवेश, जानें मासिक राशिफल
Aries Monthly Horoscope 2024: मेष राशि वालों के लिए जनवरी 2024 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार व सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है. जानें मेष का मासिक राशिफल (Masik Rashifal)
Mesh Rashifal January 2024: मेष राशि वालों के लिए जनवरी 2024 का महीना अनुकूल रहने वाला है. लेकिन इस महीने निवेश बहुत सोच-समझकर करें और सेहत भी अच्छा रहेगा. गुरु-शनि का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहने से कार्यक्षेत्र में थोड़ी परेशानी रह सकती है.आइए जानते हैं मेष राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा दिसंबर का महीना. (Aries January 2024 Rashifal).
मेष व्यापार और धन (Aries Monthly Business Horoscope)
- 06 जनवरी तक अष्टम भाव में और 18 जनवरी से नवम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा. इससे इस महीने नए स्टार्ट अप में किसी पार्टनर का जुड़ना सफलता की नींव रखेगा.
- 17 जनवरी तक गुरु-शुक्र का षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे लीगर मैटर्स से बचने के लिए कागजात पूरी तरह से तैयार होना जरूरी है, ध्यान रखें.
- 7 जनवरी से बुध का द्वितीय भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे इस महीने में आपके लिए अपने बिजनस में इन्वेस्टमेंट बहुत ही सोच समझकर किया जाना जरूरी है.
- मंगल-गुरु का परिवर्तन योग रहेगा जिससे छोटे बिजनेस वालों को बड़े प्रॉफिट के लिए कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन आप इसे आसानी से झेल लेंगे.
मेष राशि नौकरी-पेशा (Aries Monthly Job-Career Horoscope)
- 13 जनवरी तक नवम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा. इससे बेरोजगार लोगों को नया जॉब मिल सकता है जो आपके लिविंग स्टेंडर्ड को ऊपर उठाएगा.
- 14 जनवरी से सूर्य का षष्ठ भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. इससे इस महीने में आपकी वर्किंग स्टाइल आपको हाई प्रोफाइल की ओर ले जा सकती है.
- मंगल-गुरु का 4-10 का सम्बध रहेगा. इससे प्रॉफेशनली आपके फैसले आपको औरों से आगे और अलग रखेंगे.
- गुरु-शनि का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहने से ऑफिस या कार्यक्षेत्र में आपकी कोई छोटी सी भूल आपको नीचा देखने के लिए मजबूर कर सकती है.
मेष फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Aries Monthly Family and Love Horoscope)
- 06 जनवरी तक अष्टम भाव में व 18 जनवरी से नवम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा. इससे फैमिली के साथ कई दिनों बाद एक साथ में कुछ खुशी भरा टाइम स्पेंड कर सकेंगे.
- 18 जनवरी से शुक्र का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा. इससे नया लाइफ पार्टनर मिलना, सिंगल्स को डबल बना देगा.
- गुरु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने में किसी पुराने, लेकिन टूटते रिश्ते में आप अपनी बुद्धि चातुर्य से जान फूंकने में कामयाब हो जाएंगे.
मेष राशि स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Aries Monthly Education & Sports Horoscope)
- 13 जनवरी तक सूर्य का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा. इससे वैचारिक स्टडी के साथ लर्नर्स हर टॉपिक को सही समय पर कर पाएंगे.
- गुरु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से परीक्षा में मेहनत के मुताबिक परिणाम हासिल करने के लिए हायर एजुकेशन से जुड़े विद्यार्थी पूरी तरह ध्यान केंद्रित कर पाएंगे.
- गुरु-शनि 3-11 का सम्बध रहने से प्रतियोगी परीक्षा की तैयार कर रहे विद्यार्थी कॉचिंग क्लास के जरिए अच्छी रैंक पाने के लिए मेहनत-मशक्कत करते दिखेंगे.
मेष स्वास्थ्य और यात्रा (Aries Monthly Health & Travel Horoscope)
- 07 जनवरी से बुध का षष्ठ भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा. इससे डेली विटामिन और मिनरल्स आपको हेल्दी और एनर्जेटिक रखने में मददगार सिद्ध हो सकते हैं.
- 06 जनवरी तक अष्टम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग व शनि की दशवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से पास्ट का कोई ट्रैवल प्लान इस महीने में आपको घूमने फिरने में मदद कर सकता है.
मेष राशि वालों के लिए उपाय (Mesh Rashi January 2024 Upay)
11 जनवरी देवपितृकार्ये अमावस्या पर- सुबह स्नान आदि करने के बाद आटे की गोलियां बनाकर किसी तालाब या नदी में ये आटे की गोलियां मछलियों को खिला दें. इस उपाय से आपके जीवन की अनेक परेशानियों का अंत हो सकता है.
15 जनवरी मकर संक्रांति पर- जल में पीले पुष्प, हल्दी, तिल मिलाकर “ऊँ सूर्याय नमः” मंत्र बोलकर सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए. इससे उच्च पद की प्राप्ति होगी. साथ ही तिल-गुड़ का दान करें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion