Mesh Rashifal June 2024: मेष राशि वालों के लिए जून 2024 का महीना अच्छा रहेगा. ग्रह-नक्षत्रों की चाल में बदलाव और इससे बनने वाले योग बिजनेस में आपको लाभ कराएंगे. शिक्षा के क्षेत्र में थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है. वहीं पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के लिए जून का महीना बढ़िया रहेगा.


आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं मेष राशि (Aries Zodiac) वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून का महीना.


मेष राशि जून 2024 मासिक राशिफल (Aries June 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): 01 जून से आपकी राशि में मंगल स्वगृही होकर रूचक योग बनाएंगे जिससे इस महीने मार्केट पर आपकी पकड़ बनेगी और आपकी चारों ओर तारीफ हो सकती है. 13 जून तक द्वितीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे किसी की सलाह लेकर शेयर बाजार, म्यूचुअल फंड्स प्रॉपर्टी वगैरह में इन्वेस्टमेंट करना शुभ रहेगा.


नए कारोबार की शुरुआत करने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति चेक कर लें, तो ठीक रहेगा. 11 जून तक द्वितीय भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे इस महीने में इमिटेशन, जेम्स एण्ड ज्वेलरी मेकिंग बिजनेस एक्सपेंसेज पर पकड़ रखने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है. गुरु का द्वादश भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे बिजनस को नैतिक रूप से कानूनों के दायरे में रहकर चलाना इस महीने कोई आपसे सीखें.


नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): 01 जून से आपकी राशि में मंगल स्वगृही होकर रूचक योग बनाएंगे जिससे इस महीने में आपकी वर्किंग स्किल्स आपको एक अच्छा टीम लीडर बना सकती है. प्रिंटिंग प्रेस फील्ड में कार्य करने वाले लोगों को काम में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.11 जून तक द्वितीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे अपने काम को और बढ़िया करने और डेडिकेटेड रहने से आपके प्रमोशन के चांसेज बढ़ सकेंगे.


अगर आप प्राइवेट जॉब करते हैं तो आपको नए मौके मिलेंगे. गुरु की पाचवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से अपने कॉन्फिडेंस और अपडेटेड रिज्यूम से इस महीने प्राइवेट जॉब आसानी से मिल सकता है. अपने काम से आप बॉस को इम्प्रेस करेंगे में सफल होंगे.


पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): 11 जून तक द्वितीय भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे अपने आशियाने में खुशहाली और प्रेम बनाए रखने में आप की हरसंभव कोशिश रहेगी. 01 जून से मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से प्रेमी परिंदे अपने अपने पार्टनर के साथ दिल से जुड़े रहेंगे. दाम्पत्य रिश्तें में मजबूती बनी रहेगी. दोनों के बीच तालमेल से रिश्तों में मिठास बढ़ेगा.


बच्चों के साथ जून मंथ की छुट्टियों को एंजॉय करेंगे. 12 जून से शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपकी मैरीड लाइफ में चल रही गलतफहमियां पूरी तरह से खत्म हो जाएगी और समय आपके लिए अनुकूल रहेगा. पहले से चली आ रही अनबन भी दूर होगी.


स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): गुरु का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे जॉब ऑरिएंटेड स्टूडेंट्स कॉचिंग क्लास में अपने पूरी लगन के साथ पढ़ते दिखेंगे. खेल से जुड़े लोगों के लिए जून महीने में कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.


13 जून तक द्वितीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिसस प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिभागियों को अच्छे परिणाम के लिए रिवीजन पर पूरा ध्यान रहेगा.15 जून से सूर्य का पंचम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे हायर एजुकेशन में स्टूडेंट्स और लर्नर्स बेस्ट परफॉर्मेंस दे पाएंगे.


स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): गुरु की पाचवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से डाइटीशियन की सलाह से आपको परफेक्ट डाइट, प्रेजेंट टाइम में परफेक्ट और फिट रखने से जुड़ी बातें जाननी चाहिए, क्योंकि ये आपके लिए रामबाण है. 01 जून से मंगल का षष्ठ भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे फैमिली में सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहेंगे पर हो सकता है उतना नहीं रख सकेंगे जितना चाहते हैं.


राहु की सातवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व अष्टम भाव पर होने से इन गर्मी की छुट्टियों में स्मॉल फैमिली ट्रिप पर आपके घर अतिथि आ सकते हैं. आप उनकी मेहमान नवाजी में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.


मेष राशि वालों के लिए उपाय (Mesh Rashi June 2024 Upay)


06 जून शनि जयंती पर- प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ सौम्याय नमः” मंत्र की तीन माला का जाप करें और काली वस्तुओं का दान करें.
18 जून निर्जला एकादशी पर- भगवान विष्णु को लाल रंग का फूल अर्पित करें. इस राशि के लोगों को इस दिन सात अनाज का दान करना चाहिए और इसके साथ ही सवा सौ ग्राम देसी घी भी दान करें.


ये भी पढ़ें: June Vrat Tyohar 2024: निर्जला एकादशी, गंगा दशहरा, बड़ा मंगल कब ? जून महीने के व्रत-त्योहार की लिस्ट यहां जानें
Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.