Mesh Rashifal May2024: मेष राशि वालों के लिए मई 2024 का महीना मिलाजुला फलदायी रहने वाला है. इस महीने सेहत को लेकर आप परेशान रह सकते हैं. वहीं प्रेमी जीवन भी बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है. आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं मेष राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा महीना का महीना.


मेष राशि मई 2024 मासिक राशिफल (Aries May 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): मंगल की आठवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने और ग्रहों की स्थिति को देखते हुए ग्रॉसरी बिजनसमैन के लिए मई माह का शुरुआत कुछ तनावपूर्ण रहेगा. 09 मई तक द्वादश भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा जिससे बिजनस में कुछ गर्म मिजाजी हावी होगी. इससे आप और आपके बिजनस पार्टनर के मध्य किसी बात को लेकर बहस जैसी स्थिति बन सकती है.

 

10 मई से बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से ग्रह परिवर्तन से महीने के मध्य में बिजनस में लाभ मिलने लगेगा. 10 से 18 मई से आपकी राशि में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे बिजनस की ग्रोथ में बढ़ोतरी होगी और आप उन्नति करेंगे. अपार सफलता मिलने से आप गदगद हो उठेंगे और आपके आसपास के लोगों को भी आप पर विश्वास होने लगेगा.

 

नौकरी-पेशा (Job-Career Horoscope): गुरु की पाचवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से मई माह में सैलेरी और पदोन्नति के योग बनेंगे. बस आप अपना व्यवहार अच्छा रखें और लगन के साथ काम करें. 13 मई तक सूर्य आपकी राशि में उच्च के होकर विराजित रहेगे जिससे ऑफिस में सीनियर-जूनियर सभी का साथ मिलेगा.


आपके पास धन प्रबल और प्रचुर मात्रा में आएगा, जिससे आप अपने सभी कामों को अंजाम तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त करेंगे.  द्वादश भाव में मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा जिससे ऑफिस में किसी से कहासुनी होने के प्रबल योग बनेंगे, यह झगड़ा आपके करियर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है. इसलिए वाद विवाद से बचेंय

 

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): 18 मई तक शुक्र की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से घर-परिवार में खुशियां रहेंगी. शनि की तीसरी दृष्टि शुक्र पर होने से प्रेम जीवन ज्यादा मानसिक उथल-पुथल देने वाला है. 19 मई से द्वितीय भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे आपके रिश्ते में बीच-बीच में रोमांस के छींटे भी पड़ने से और लव-लाईफ में मजबूती आएगी. 

 

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): शनि की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से महीने के मध्य तक विद्यार्थि पढ़ाई को लेकर थोड़ा बेपरवाह रहेंगे, लेकिन 14 मई के बाद से पढ़ाई की स्थिति अच्छी होगी. गुरु का पंचम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे मेडिकल फील्ड, आईटी और इंजीनियरिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है.

द्वादश भाव में मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा जिससे कंपटीशन की तैयारी करने वाले कुछ समय के लिए लक्ष्य से भटक सकते हैं. ऐसा बार-बार न हो इसके लिए एकाग्रता बनाए रखें.

 

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): 09 मई तक द्वादश भाव में बुध-राहु का जड़त्व दोष रहेगा, जिससे सेहत का ध्यान रखें. मई माह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मध्यम रहने वाला है, पाचन तंत्र में गड़बड़ी या फिर एसिडिटी जैसी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं.

 
गुरु की पाचवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आप यदि किसी शारीरिक समस्या को हल्का सा भी महसूस करें तो बिना समय गवाएं उसे डॉक्टर से दिखा लें ताकि बाद में आपको कोई परेशानी न झेलनी पड़े, अन्यथा यह महीना आपको शारीरिक तौर पर परेशान कर सकता है. द्वादश भाई में मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा जिससे यात्रा करते समय सावधानी बरतें.


 

मेष राशि वालों के लिए उपाय (Mesh Rashi May 2024 Upay)

10 मई अक्षय तृतीया पर- सोने के गहनों की खरीदारी करनी चाहिए. इसके अलावा आप ताम्र पात्र भी खरीद सकते हैं. भगवान विष्णु की अराधना करें और श्री विष्णुसहस्त्रनाम के साथ श्री हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें.