Microsoft Issue: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खराबी, सिंह राशि में आने से पहले ही बुध ने कर दिया खेला!
Microsoft Issue: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर तकनीकी खराबी आते ही भारत (India) सहित दुनिया भर में हड़कंप मच गया. बैंक और एयरलाइन कंपनियों पर फिलहाल सबसे अधिक असर देखा जा रहा.
Microsoft Issue: माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सर्वर में टेक्निकल गड़बड़ी आने से दुनिया भर में हड़कंप मच गया. जिन सेक्टरों पर सर्वर खराब होने से सबसे अधिक असर हुआ है वे इस प्रकार हैं-
- एयरपोर्ट
- रेलवे
- बैंकिंग
- स्टॉक एक्सचेंज
- टीवी चैनल्स
- ऑनलाइन स्टोर
- हॉस्पिटल
- IT सेक्टर
वहीं सर्वर में टेक्निकल दिक्कत आने से लंदन स्टॉक एक्सचेंज (London Stock Exchange) पर असर देखा जा रहा है. इसके साथ ही जर्मनी में बैंकिंग, टेलीकॉम और एयरलाइंस सेवा ठप होने की भी सूचनाएं आ रही हैं.
ज्योतिष (Astrology) के माध्यम से जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ और इसके पीछे कौन से ग्रहों की भूमिका अहम मानी जा सकती है.
बुध का गोचर (Budh Gochar 2024)
आज 19 जुलाई 2024 बुध का राशि परिवर्तन (Budh Gochar 2024) होने जा रहा है. बुध ग्रह अभी कर्क राशि (Kark) में विराजमान थे जो आज से सिंह राशि (Sing Rashi) में गोचर करेंगे. बुध गोचर का माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई तकनीकी खराबी का क्या संबंध है, इसे समझते हैं.
ज्योतिष शास्त्रों में बुध का एक प्रभावशाली ग्रह माना गया है. इसे ग्रहों का राजकुमार भी कहा गया है. इस ग्रह का संबंध कम्युनिकेशन, कंम्प्यूटर, बैंकिंग सेक्टर, लॉजिस्टिक्स, कॉमर्स, टेक्नोलॉजी, ट्रांसपोर्टेशन आदि से है.
गौर करेंगे तो पाएंगे माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी आने से इन्ही सेक्टरों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ते हुए देखा जा रहा है.
सिंह राशि में बुध का राशि परिवर्तन (Mercury Transit in Leo 2024)
सिंह राशि (Sing Rashi) का स्वामी सूर्य (Surya) है, जो ग्रहों का राजा भी है. सूर्य के साथ बुध की मित्रता है. सिंह राशि (Leo) में बुध का प्रवेश मूल नक्षत्र (M) में हो रहा है. ज्योतिष ग्रंथों में इस नक्षत्र के बारे में विस्तार से वर्णन मिलता है-
"ज्येष्ठाश्लेषामूलान्यतिक्रूरा"
यानि ज्येष्ठा, अश्लेषा और मूल नक्षत्र को अत्यंत क्रूर होते हैं. मूल नक्षत्र (Mool Nakshatra) का स्वामी केतु (Ketu) से है. ज्योतिष में इस ग्रह को पाप ग्रह की श्रेणी में रखा गया है. लेकिन ये मोक्ष और शोध यानि रिसर्च का भी कारक माना गया है. बुध का परिवर्तन तथा मूल नक्षत्र के साथ पाप ग्रहों के संयोग से इस समस्या को इतनी तेजी से देश दुनिया को प्रभावित करने का बल मिला है.
माइक्रोसॉफ्ट क्या करेगा?
ग्रहों की चाल और नक्षत्रों के प्रभाव से माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) इस समस्या को जल्द हल करने में कामयाब होगा और इस घटना से ये बड़ा सबक भी लेगा. चूंकि बुध (Budh) और बृहस्पति ग्रह (Guru) की युति से मेष राशि (Mesh Rashi) में नव पंचम योग का निर्माण हो रहा है. जो भविष्य में इसकी बेहतरी और मजबूत होने के संकेत दे रहे हैं.
इस घटना से माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) की छवि या उसकी विश्वनीयता पर कोई नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा फिलहाल ऐसा प्रतीत नहीं होता है. बल्कि अपनी सर्विस को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रतिबद्ध होगा.
15 नबंवर 2024 तक का समय कंपनी के लिए बड़े बदलावों से भरा हो सकता है. माइक्रोसॉफ्ट कंपनी (Microsoft) की स्थापना 4 अप्रैल 1975 को अमेरिका (USA) के न्यू मैक्सिको में हुई थी.
जिस दिन इसकी स्थापना हुई उस दिन ग्रहों की स्थिति विशेष थी. गुरू की राशि मीन में तीन ग्रहों बुध, गुरू, सूर्य की युति थी. वहीं कुंभ राशि में मंगल, मेष में शुक्र, बृषभ में केतु, मिथुन में शनि, धुन राशि में चंद्रमा और वृश्चिक राशि में राहु विराजमान था.
विशेष बात ये है जिस दिन कंपनी की स्थापना हुई उस दिन भी चंद्रमा धनु राशि (Dhanu Rashi) में गोचर कर रहा था, और 19 जुलाई 2024 को भी चंद्रमा धुन राशि में मौजूद है. यह समस्या लंबे समय तक नहीं रहेगी. माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के तकनीकी विशेषज्ञ (Technical Expert) जल्द ही इस समस्या का हल खोजने में सफल रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Signs of Angry Ancestors: पूर्वज नाराज हैं तो क्या संकेत देते हैं, इन्हें अनदेखा किया तो बड़ी परेशानी आ सकती है