Vastu Tips For Mirror: बेडरूम से लेकर बाथरूम तक आजकल घर के हर कोने में आईना (Mirror) लगा होता है. इसके बिना अच्छे से सजने-संवरने की कल्पना नहीं की जा सकती. शीशा न सिर्फ आपका चेहरा देखने के काम आता है बल्कि आपकी किस्मत के द्वार भी खोलता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार आईना घर में सकारात्मक उर्जा को बढाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं.


दर्पण के कुछ ऐसे भी फायदे हैं जिनसे आप अपने घर में धन, प्रसन्नत्ता और खुशियों को कई गुणा बढ़ा सकते हो. बशर्तें घर में लगे आइने की दिशा सही होना चाहिए. शांतिपूर्ण जीवन जीने के लिए, आईने की उचित स्थिति और दिशाओं में रखना महत्वपूर्ण है. आइए जानते हैं वास्तु नियमों के अनुसार किस दिशा में आईना लगाना सकरात्मकता प्रदान करता है.


आईना लगाने की सही दिशा और लाभ:



  • बाथरूम में शीशा पूर्व या उत्तर दिशा की दीवारों पर लगाने से नेगेटिवीटी दूर होती है और स्वास्थ बेहतर रहता है.

  • घर में लॉकर है तो उसके सामने शीशा लगा सकते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से धन का आगमन बढ़ता है.

  • आईने के लिए पूर्व और उत्तर दिशा शुभ मानी जाती है.उत्तर दिशा धन के देवता भगवान कुबेर का केंद्र है, इसलिए इस दिशा को ऊर्जावान और सकारात्मक रखना महत्वपूर्ण है.

  • दुकान में कैश बॉक्स, बिलिंग मशीन, रजिस्टर, बही-खाते के सामने दर्पण लगाने से विशेष लाभ होता है. इस उपाय को करने से कारोबार में संपन्नता आती है.

  • वास्तु के अनुसार घर में हमेशा आयताकार, वर्गाकार या अष्टभुजाकार आईना लगाना चाहिए.


शीशा लगाते वक्त रखें इन बातों का ध्यान:



  1. दर्पण को कभी भी पश्चिम या दक्षिण दिशा की दीवार पर नहीं लगाना चाहिए. इसे देखने वाले व्यक्ति पर बुरा प्रभाव पड़ता है। घर में हमेशा कलह मची रहेगी.

  2. इस बात का खास खयाल रखा जाना चाहिए कि आईना टूटा-फूटा,नुकील,धुंधला या गंदा न हो.अगर आपके घर में मौजूद शीशा थोड़ा सा भी टूट गया हो तो उसे तुरंत फेंक दें. ऐसे आईने घर में नकारात्मकता को बढ़ावा देते हैं.

  3. बेडरूम में  दर्पण लगा है तो हमेशा ऐसी दिशा में रखें कि सोते समय आपका शरीर का एक भी अंग उसमें नजर ना आए. मान्यता है कि सोते वक्त आपका प्रतिबिंब दिखने से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. अगर किसी कारणवश शीशा बेड के सामने लगा भी हो तो

  4. रात को सोते समय उस पर कोई काला कपड़ा डाल दें. इससे उसका प्रभाव कम हो जाएगा.

  5. ड्रेसिंग रूम में शीशे को जमीन से 4 से 5 फीट की ऊंचाई पर लगाना चाहिए.

  6. घर में दर्पण लगाते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें कि शीशे एक-दूसरे के सामने न लगे हो, क्योंकि इससे घर में तनाव उत्पन्न होगा.


Chanakya Niti: इंसान को परखने के लिए अपनाएं ये 4 तरीके, धोखा खाने से बच जाएंगे


Vastu tips for Ants: घर में निकल रही चीटियां देंगी भविष्य का ये संकेत, रंगों से पता करें शुभ होगा या अशुभ