Rahu Ketu Gochar 2020: ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को पाप ग्रह माना गया है. इन दोनों ही ग्रहों को छाया ग्रह भी कहा जाता है. छाया ग्रह होने के बाद भी कलयुग में राहु-केतु को बहुत प्रभावशाली ग्रह माना गया है. 23 सितंबर 2020 को राहु और केतु का राशि परिवर्तन हो रहा है. इन दोनों ग्रहों के राशि परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. जिन लोगों की जन्म कुंडली में राहु और केतु शुभ अवस्था में है उन्हें घबराने की जरुरत नहीं है, लेकिन जिन लोगों की कुंडली में राहु-केतु अशुभ स्थिति में है, उन्हें परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं.


राहु और केतु का स्वभाव
राहु-केतु एक ही राक्षस के दो भाग हैं, जिसे समुद्र मंथन के दौरान भगवान विष्णु ने अपने सुर्दशन चक्र से सिर और धड़ को अलग कर दिया था. क्योंकि इस राक्षस ने मंथन के दौरान धोखे से अमृत पीने की कोशिश की थी, लेकिन सूर्य और चंद्रमा ने भगवान विष्णु को इस बात की जानकारी दे दी थी. राहु-केतु पाप ग्रह होने के बाद भी शुभ फल प्रदान करते हैं. इसलिए ये मान लेना कि ये दोनों ग्रह हमेशा ही अशुभ फल प्रदान करते हैं, ऐसा नहीं है. जन्म के समय जन्म कुंडली में विराजमान ग्रहों की स्थिति पर राहु और केतु का फल निर्भर करता है.


राहु-केतु से बनने वाले दो खतरनाक योग
राहु- केतु से दो खतरनाक योगों का निर्माण होता है. जिसमें एक है कालसर्प दोष और दूसरा है पितृ दोष. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में जब इन योगों का निर्माण होता है व्यक्ति का जीवन संकट और परेशानियों से भर जाता है. व्यक्ति को जॉब, व्यापार, शिक्षा और संतान से संबंधित परेशानी देने में इन दोनों ग्रहों का बहुत बड़ा योगदान होता है.


राहु-केतु की अशुभता को दूर करने के उपाय
राहु और केतु की अशुभता को दूर किया जा सकता है. इन दोनों ग्रहों को शांत रखने और इन शुभ फल प्राप्त करने के लिए शिव परिवार की उपासना नियम पूर्वक करनी चाहिए. शिव परिवार की पूजा करने से राहु और केतु की अशुभता को दूर करने में मदद मिलती है. इसके साथ ही इन उपायों को भी अपनाएं-


1- गाय की सेवा करें और गाय को हरा चरा खिलाएं.
2- गलत संगत और गलत आदतों से दूर रहें.
3- स्वच्छ रहें और घर में कूड़ा आदि जमा न रहने दें.
4- अपने सहयोगियों से विनम्रता से पेश आएं, उनका ध्यान रखें
5- झूठ न बोलें और किसी को भी धोखा न दें.


Chanakya Niti: जीवन में सफल होना है तो चाणक्य की इन 3 बातों को युवा हमेशा याद रखें