30 जून 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): मिथुन राशि वालों के घर हो सकता है मांगलिक कार्यक्रम
30 जून 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): मिथुन राशि वालों के घर हो सकता है मांगलिक कार्यक्रम जिससे आपका मन होगा खुश.
![30 जून 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): मिथुन राशि वालों के घर हो सकता है मांगलिक कार्यक्रम Mithun Rashi Gemini Horoscope today 30 June 2024 aaj ka rashifal for Business Love Career and Money 30 जून 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): मिथुन राशि वालों के घर हो सकता है मांगलिक कार्यक्रम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/29/b7c96d1c9bb47e7e7ce7ac550c2fcc101719650837108660_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
30 जून 2024, आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal): मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा. आप आझ किसी बात को लेकर चिंता कर सकते है, आपके पास आझ कोइ नयी सुविधा के लिए वस्तु खरिदनी पड़ सकती है किसी से आज आफ धन उधार लेने से बचे वरना आपको आगे चलकर नुकसान उठाना पड़ सकता है.
नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आज ऑफिस में अपने काम पर बहुत अधिक फोकस करते हुए मेहनत करें, क्योंकि आपके बड़े अधिकारियों की निगाह आप के ऊपर ही है, दूसरे काम नहीं कर रहे है, आप इसकी चिंता बिल्कुल भी ना करें, अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने की कोशिश करें. आपके अधिकारी तभी आपका प्रमोशन कर सकते हैं.
आपकी सेहत को बात करें तो आज आप अपनी त्वचा का विशेष रूप से ख्याल रखें. धूप में पूरे कपड़े पहन कर ही बाहर निकले अन्यथा, आपकी त्वचा झूलस सकती है.
व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका व्यापार अच्छा चलेगा, परंतु आप तब भी सक्रिय रहे. अपने व्यापार को और आगे बढ़ाने के लिए मेहनत करते रहे, अनावश्यक खर्चों पर भी रोक लगाकर रखें.
आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो सकती है, जिससे आपका मन बहुत अधिक प्रसन्न रहेगा. परंतु कार्य के पूरा होने की थोड़ी टेंशन भी रहेगी, परंतु आप अनावश्यक खर्चों से बचने का प्रयास करें.
युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक आज अपनी आदतों पर कंट्रोल रखें. तो अच्छा रहेगा. दूसरों के बहकावे में ना आए और सिगरेट शराब आदि से दूर रहे, किसी के उकसाने पर भी उसका सेवन न करें तो आपके लिए बढ़िया रहेगा. आप अपने भाई बहनों के साथ संबंध मधुर रखे. यदि आप हमसे बहुत दिनों से नहीं मिले हैं तो फोन करें, उनके हाल-चाल लेते रहें, उनसे मिलने की कोशिश करें, इससे आपके आपसी संबंध बहुत अधिक अच्छे बने रहेंगे.
ये भी पढ़ें
बड़े काम की हैं किचन में रखी ये चीजें, ग्रह दोष से दिलाती हैं मुक्ति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)