मिथुन राशि वालों की मुश्किलें बढ़ाने आ रहा है मंगल, मीन राशि में होने जा रहा है गोचर
Mars Transit 2020: मीन राशि में मंगल का गोचर होने जा रहा है. मीन राशि में मंगल का यह गोचर सभी राशियों को प्रभावित करने जा रहा है. लेकिन मिथुन राशि पर इसका असर होगा, आइए जानते हैं राशिफल.
Meen Rashi Mangal Gochar 2020: मिथुन राशि पर मंगल गोचर का प्रभाव पड़ने जा रहा है. मंगल ग्रह 4अक्टूबर 2020 को प्रात: 10 बजकर 06 मिनट पर वक्री होकर मीन राशि में आ रहा है. मंगल अभी मेष राशि में गोचर कर रहा है जो मंगल की स्वराशि है. ध्यान देने वाली बात ये है कि मंगल अभी वक्री हैं यानि उल्टी चाल चल रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह वक्री अवस्था में होता है तो वह पीड़ित हो जाता है और पूरी क्षमता से अपने शुभ फल नहीं दे पाता है यानि वक्री अवस्था में ग्रह की शक्ति क्षीण हो जाती है. मंगल मीन राशि में 81 दिन तक रहेगा.
मेष राशि में मंगल गोचर का प्रभाव मेष राशि में मंगल का गोचर दसवें भाव में होने जा रहा है. जन्म कुंडली का दसवां भाग करियर यानि जॉब का होता है. मंगल का कर्म भाव में आना मिथुन राशि वालों को मिलाजुला फल प्रदान करेगा. मंगल का संबंध भूमि, सेना से भी है. यानि जो व्यक्ति भूमि, सेना और पुलिस से जुड़े हुए हैं उनके लिए लाभ की स्थिति बन रही है. इस दौरान इन क्षेत्रों से जुड़े लोगों को कार्य अधिक करना पड़ेगा. इसका अर्थ ये है कि मंगल का गोचर कर्म क्षेत्र में व्यस्तता और कार्य की अधिकता को बढ़ावा दे सकता है.
दांपत्य जीवन पर मंगल डाल रहा है असर मिथुन राशि के जातकों को इस दौरान दांपत्य जीवन में मधुरता की कमी आ सकती है. इस दौरान जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है. इसलिए सावधानी बरतनी होगी. मंगल इस दौरान व्यवहार में उग्रता ला सकता है जिस कारण क्रोध करने से स्थिति बिगड़ भी सकती है. इसलिए संयम से काम लें.
शत्रुओं से सावधान रहें मिथुन राशि वाले मंगल के गोचर के दौरान शत्रुओं से सावधान रहें. ऑफिस में प्रतिद्वंदियों से कड़ी चुनौती मिल सकती है. इसलिए सभी कार्य और जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करें और कार्य स्थल पर संबंधों को मधुर बनाएं रखें. लोगों की निंदा करने से बचें.
आर्थिक स्थिति को लेकर सचेत रहें मिथुन राशि वालों को इस दौरान धन के मामलों में सचेत रहना होगा, धन का संचय करें और धन का प्रयोग सोच समझ कर करें. निवेश के मामले में जल्दबाजी न करें.
Chanakya Niti: चाणक्य की इन तीन बातों में छिपा है सुखद दांपत्य जीवन का रहस्य