Shani Margi 2020: शनि की अशुभता से बचने के लिए मिथुन, तुला और धनु राशि वाले करें ये उपाय
Shani Margi 2020: मकर राशि में शनि मार्गी हो चुके हैं. 29 सितंबर 2020 को शनि सुबह 10 बजकर 45 मिनट से व्रकी से मार्गी हो चुके हैं. शनि के मार्गी होने से मिथुन, तुला, धनु राशि वालों पर असर होगा, आइए जानते हैं.
Shani Margi 2020: मकर राशि में शनि मार्गी होने से सभी राशियों पर अपना असर डाल रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि को ग्रहों में न्यायधीश का दर्जा प्राप्त है. शनि व्यक्ति के कर्मों के आधार पर फल प्रदान करते हैं. यानि व्यक्ति यदि अच्छे कर्मांे में रूचि लेता है तो शनि उसे शुभ फल प्रदान करते हैं वहीं जो गलत कार्यों को करते हैं शनि उसे दंडित करते हैं.
मिथुन राशि वाले न करें ये काम शनि मार्गी मिथुन राशि पर विशेष प्रभाव डाल रहे हैं. मिथुन राशि पर शनि की ढैय्या चल रही है. शनि की ढैय्या से मिथुन राशि वालों को राहत मिलेगी. मिथुन राशि के आठवें भाव में शनि मार्गी होने से धन के मामले में कुछ परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है. लंबे समय से चला आ रहा कोई विवाद शांत हो सकता है. यात्रा भी करनी पड़ सकती है. शनि की अशुभता को कम करने के लिए शनि का दान करें.
तुला राशि वालों को मिलेगा सहयोग तुला राशि वालों को शनि मार्गी कर्मचारियों और सहयोगियों का साथ प्रदान करने जा रहे हैं. तुला राशि के चौथे भाव में शनि मार्गी होने से जनहित के कार्य करने से सम्मान प्राप्त होगा. वाणी पर नियंत्रण रखें और किसी के साथ अनुचित व्यवहार न करें. निर्धन लोगों की सेवा करने और दान देने से शनि का आर्शीवाद प्राप्त होता है.
धनु राशि वालों को होगा धन लाभ शनि मार्गी होने से अभी तक जॉब और व्यापार में जो परेशानियां आ रही थीं वे अब दूर होंगी. धनु राशि वालों को धन लाभ होगा और निवेश और जमीन से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी. शनि की अशुभता दूर करने के लिए हनुमान जी की पूजा करें और निर्धन लोगों की मदद करें.
शनि को ऐसे करें प्रसन्न शनि देव के प्रसन्न होने से जीवन के कष्ट दूर होते हैं. शनिवार को शनि का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. वहीं मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा करने से भी शनि की अशुभता दूर होती है. निर्धन और कुष्ठ रोगियों की सेवा करने से शनि का आर्शीवाद प्राप्त होता है. शनिवार को कंबल और छाता का दान करने से भी शनि की अशुभता दूर होती है.
Mahabharat: देवराज इंद्र को कर्ण के सामने जब होना पड़ा लज्जित, जानें क्या थी वजह