कर्क राशि का स्वभाव: कर्क राशि के लोग बदलाव से डरते हैं. कर्क राशि वाले व्यक्ति भावुक और संवेदनशील होते हैं. इस राशि के लोग सच्चे और गंभीर होते हैं. ये अपनी अदभुत धारणा के साथ दूसरों का अवलोकन करते हैं और दूसरी की भावनाओं का पूरा ख्याल रखते हैं. ये शर्मीले स्वभाव के होते हैं. इनमें आत्मविश्वास की भी कमी पाई जाती है, लेकिन जिस काम में जुट जाते है फिर उसे पूरा कर के ही मानते हैं. चिड़चिड़े और कंजूस होते हैं खतरे को पहले ही भांप लेते हैं. ऐसे लोग एकांत में रहना अधिक पसंद करते हैं.


कर्क राशि-

राशि अक्षर: ही,हू,हे,हो,डा,डी,डू,डे,डो
तत्व:  जल
गुणवत्ता: मूल
रंग:  नारंगी, सफेद
दिन:  सोमवार, गुरुवार
स्वामी: चंद्र
विवाह और भागीदारी के लिए उत्तम: मकर
भाग्य अंक: 2, 7, 11, 16, 20, 25


कर्क राशि: इस राशि के लोगों को इस वर्ष अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. विद्यार्थियों को अपनी स्टडी पर विशेष ध्यान रखना चाहिए. इस साल की जाने वाली पढ़ाई और मेहनत भविष्य तय करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों को आलस्य नहीं करना चाहिए क्योंकि यह वर्ष उनको प्रतियोगिता में विजय दिला सकता है. फरवरी से लेकर मार्च तक के बीच में आपके सहयोगी आपकी बहुत मदद करेंगे. जहां आप अपने आपको अकेला महसूस करेंगे वहीं हनुमानजी की कृपा से कोई मदद करने वाला आकर आपका बल बन जाएगा. मार्च से मई के बीच का समय है करियर पर ध्यान देने का है. मेहनत करते चलिए फल की चिन्ता बिल्कुल न करें क्योंकि फल वर्ष के अंत में प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं हैं. संचित कर्म ही भाग्य के रूप में फलित होगा. जून से लेकर सितंबर तक ऑफ़िस में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. बॉस प्रसन्न रहेंगे. अक्टूबर में यात्राएं होंगी. यदि विदेश यात्रा की प्लानिंग है उसमें भी सफलता प्राप्त होने की प्रबल संभावनाएं दिखाई दे रही हैं. महिलाओं को गाड़ी बहुत संभाल कर चलानी चाहिए. स्वास्थ्य की दृष्टि से अपने नेत्रों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. आंखों से संबंधित समस्याओं को लेकर डॉक्टर से संपर्क करने में लापरवाही न करें.