मिथुन राशि का स्वभाव: मिथुन राशि वाले व्यक्ति अर्थपूर्ण और तर्कशील होते हैं. ये दोहरे व्यक्तित्व के होते हैं. आप कभी भी यकीन नहीं कर पाएंगे कि आपका सामना किस से हो रहा है. मिथुन राशि वाले सामाजिक, मिलनसार और मज़ा करने के लिए तैयार हो सकते हैं, जबकि दूसरी ओर वे बहुत गंभीर, विचारशील, बेचैन और यहां तक कि दुविधा की स्थिति में हो सकते हैं. वायु राशि होने के कारण मनमौजी होते हैं. इस राशि के लोग लेखन एवं शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले होते हें. कलाप्रेमी होते हैं. इस राशि के लोग कलाकार, लेखक और पत्रकार होते हैं. मिथुन राशि वाले हमेशा नए मित्र, गुरु और सहयोगियों की तलाश में रहते हैं. मिथुन बहुमुखी, जिज्ञासु, मज़ा पसंद करने वाले होते हैं और सब कुछ अनुभव करना चाहते हैं, इसलिए उनका साथ कभी उबाऊ नहीं होता है.

मिथुन राशि-
राशि अक्षर- क,की,कु,घ,ड़,छ,के,को,ह
तत्व: वायु
रंग: हरा, पीला
दिन: बुधवार
स्वामी: बुध
सबसे बड़ी समग्र संगतता: तुला, कुंभ
विवाह और भागीदारी के लिए उत्तम: धनु
भाग्य अंक: 3, 8, 12, 23

वार्षिक राशिफल: मिथुन राशि के व्यक्तियों के लिए  वर्ष 2020 के शुरूआती तीन महीनों में सकात्मक विचारों से अच्छे फल प्राप्त होगें. अप्रैल में बनते हुए कार्य कुछ धीमे पड़ जाएंगे. जून से अगस्त के बीच में अपने नेटवर्क को मजबूत करने के लिए कम्युनिकेशन को बढ़ाना होगा. अगस्त में आर्थिक रूप से धन लाभ की स्थिति बनेगी. यह समय प्रमोशन दिलाने वाला होगा. वहीं जो लोग कारोबार करते हैं उनको भी अधिक मुनाफा होगा. सितंबर के बाद विनम्रता के साथ व्यवहार करना फायदेमंद होगा. कहीं बाहर जाने का अवसर मिल सकता है. स्वास्थ्य को लेकर स्किन संबंधी बीमारियां परेशान कर सकती हैं. दांपत्य जीवन में सुख शांति बना कर रखनी होगी. जीवनसाथी के साथ कहीं यात्रा पर जा सकते हैं. यदि आपका कोई मुकदमा न्यायालय की शरण में है तो 2020 में उसका भी निस्तारण आपके पक्ष में हो सकता है. धार्मिक यात्रा की प्लानिंग है तो द्वादश ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने की योजना बनानी चाहिए. पिता के स्वास्थ्य को लेकर इस वर्ष अलर्ट रहना होगा. शनि देव को प्रसन्न रखने के लिए चीटियों को आटा डालना चाहिए एवं सेवकों को दान अवश्य दें. जो गृहणियां अपना रोजगार प्रारम्भ करना चाहती हैं उनके लिए यह वर्ष काफी अच्छा है. कारोबार को लेकर की जाने वाली प्लानिंग सफल होगी.