Mithun Rashifal April 2024: मिथुन राशि वालों के लिए अप्रैल 2024 का महीना ठीक-ठाक रहेगा. बिजनेस स्ट्रीम में आप संघर्षरत रहेंगे. काम भी आपसे हार्डवर्क मागेंगा. लव लाइफ अच्छी रहेगी और यात्राएं इस माह कम होंगी. आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं मिथुन राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा अप्रैल का महीना.
मिथुन राशि अप्रैल 2024 मासिक राशिफल (Gemini April 2024 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): गुरु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने आपके फैमिली बिजनस में पार्टनर के साथ नई रिलेशन और ज्यादा मजबूत होंगे. 02 से 24 अप्रैल तक बुध वक्री रहेंगे जिससे इस महीने में आप संभवता अपनी बिजनस स्ट्रीम में संघर्षरत रह सकते हैं.
23 अप्रैल तक शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे, जिससे इस माह मीडिया, फैशन, कोरियोग्राफी, एनिमेशन, मैनेजमेंट रिलेटेड बिजनस पर्सन्स की औरों से कुछ बेहतर परफॉर्मेंस रह सकती है, पर मेहनत बहुत करनी होगी. 09 अप्रैल से बुध दशम भाव में नीच के होकर विरालिज रहेंगे, जिससे लीगली अवेयर रहते हुए अपने बिजनस रिलेटेड डॉक्यूमेंटेशन को अप टू डेट रखेंगे.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): शनि की दशवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से जॉब क्लास, बिजनस पर्सनल्स, सेल्फ एम्प्लॉइड, फ्री लांसर्स, हार्ड वर्क से ही इस महीने कुछ हद तक फेवरेबल रिजल्ट्स पा सकेंगे. 23 अप्रैल तक शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे, जिससे इस महीने आपके कुछ बढ़िया डिसीजन आपको औरों से आगे और अलग रखेंगे.13 अप्रैल से सूर्य एकादश भाव में उच्च के होकर विराजित रहेंगे जिससे, अपने जॉब और प्रॉफेशन में इस माह आप हार्डवर्क और डेडीकेशन काम में दिखा सकेंगे.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): गुरु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से किसी की ओर अट्रैक्शन हो सकता है. अगर ऐसा हो तो आप सोच समझकर ही इस मामले में आगे बढ़ें. 23 अप्रैल तक शुक्र दशम भाव में उच्च के होकर मालव्य योग बनाएंगे, जिससे फैमिली मेंबर्स कई दिनों बाद साथ में कुछ खुशी भरा टाइम स्पेंड कर सकेंगे. 24 अप्रैल से एकादश भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा, जिससे इस महीने में लव पार्टनर पॉजिटिव फैसला लेकर सिंगल से डबल हो सकते हैं.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): गुरु की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से पढ़ने लिखने की क्षमता और एनर्जी पीक पर रहेगी. 22 अप्रैल तक मंगल का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे परीक्षा में मेहनत के मुताबिक रिजल्ट्स हासिल करने के लिए कम्पिटिशन वाले स्टूडेंट्स पूरी तरह कॉन्सेन्ट्रेशन कर पाएंगे.
24 अप्रैल से एकादश भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा, जिससे स्टूडेंट्स सेल्फ स्टडी के जरिए अच्छी रैंक पाने के लिए कॉन्सेप्ट क्लीयर करने में मेहनत-मशक्कत करते दिखेंगे.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): केतु की पाचवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से फैमिली के साथ बनाई ट्रैवल प्लानिंग सक्सेसफुल हो सकती है. लेकिन अवेयरनेस का दामन थाम कर रखिएगा. शनि का अष्टम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे आपको बेवजह छोटी-छोटी यात्राओं से बचकर रह सकेंगे जिससे आपके खर्चे भी कम होंगे. राहु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से हेल्दी डाइट, विटामिंस और मिनरल्स आपको हेल्दी और एनर्जेटिक रखने में मददगार सिद्ध हो सकते हैं.
मिथुन राशि वालों के लिए उपाय (Gemini Rashi April 2024 Upay)
- 09 अप्रैल चैत्र नवरात्रि पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर मां भुवनेश्वरी की आराधना करें. साथ ही ऊँ हृं श्रीं क्लीं भुवनैश्वर्यै नमः मंत्र की एक माला जाप करें.
- 23 अप्रैल हनुमान जयंती पर- रामचरितमानस के अरण्य-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमानजी पर पान चढ़ाकर गाय को खिलाएं.
ये भी पढ़ें: IPL 2024: CSK के तीन गेम चेंजर खिलाड़ियों का जानें अंक ज्योतिष से स्वभाव, पल भर में पलट देते हैं बाजी!