एक्सप्लोरर
Advertisement
Gemini Monthly Horoscope December 2023: मिथुन राशि वाले अनावश्यक यात्रा से बचें, जानें मासिक राशिफल
Gemini Monthly Horoscope 2023: मिथुन राशि के लिए दिसंबर 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार व सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है. जानें मिथुन का मासिक राशिफल (Masik Rashifal).
Gemini Monthly Horoscope December 2023: मिथुन राशि वालों के लिए दिसंबर 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. इस माह बिजनेस बढ़ाने की योजना बना सकते हैं. अपने मेहनत के बूते दिसंबर में मिथुन राशि वालों को मिलेगी सफलता. साथ ही इस माह नया जॉब ज्वाइन करने की भी संभावना है. हालांकि हेल्थ को लेकर थोड़ा अवेयर रहने की जरूरत है.आइए जानते हैं मिथुन राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा दिसंबर का महीना. (Gemini December 2023 Rashifal).
मिथुन व्यापार और धन (Gemini Monthly Business Horoscope)
- 27 दिसंबर तक सप्तम भाव में बुध विराजित होने से आपके लिए इस महीने निश्चिंत होकर काम करने के लिए बिजनस डील्स में लीगली अवेयर और अलर्ट रहना हितकारी रहेगा.
- गुरु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने में अपने बिजनस में पूरा प्रॉफेशनलिज्म बनाए रखने की कोशिश में आप कामयाब होंगे.
- 15 दिसंबर तक षष्ठ भाव में व 28 दिसंबर से सप्तम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे मेहनत के बूते पर इस महीने में आपके बिजनस से आपकी वैल्थ इंक्रीज होने के पूरे योग हैं.
- 27 दिसंबर तक बुध-गुरु नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे दमदार काम के लिए अपनी टीम की आप तारीफ करेंगे जो आपकी परफेक्ट बिजनस स्किल्स को प्रूव करेगा और एम्प्लॉइज को बूस्ट करेगा.
मिथुन राशि नौकरी-पेशा (Gemini Monthly Job-Career Horoscope)
- 15 दिसंबर तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने में कोई बड़ा जॉब ऑफर हो सकता है. इसलिए बेरोजगार लोगों को कुछ स्किल की पूरी तैयारी कर लेनी चाहिए.
- शनि की तीसरी दृष्टि गुरु पर होने से प्रॉफेशनल लाइफ में आपको अच्छा फायदा मिल सकता है. यदि इस महीने में आप नया जॉब जॉइन करते हैं.
- 28 दिसंबर से मंगल की चौथी दृष्टि दशम भाव पर होने से जॉब में ट्रांसफर हो भी जाता है तो अभी फायदेमंद साबित हो सकता है.
- गुरु का दशम भाव से 2-12 का सम्बध रहने व केतु की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने इस माह में सीनियर्स के साथ किसी टॉपिक पर आपकी बहस हो सकती है, पेशेंस से काम लेना जरूरी होगा.
मिथुन फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Gemini Monthly Family and Love Horoscope)
- 27 दिसंबर तक शुक्र पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे लव लाइफ में हो सकता है आपका साथी शक की निगाह से देखे, याद रखिए, रिश्तों में पारदर्शिता सुख-शांति बनाए रखती है.
- 27 दिसंबर तक बुध-गुरु का नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने में आपकी फैमिली लाइफ, फाइन और फेयर रहेगी.
- गुरु की नौवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने इस महीने में आप अपने परिवार में प्रेम और एकता बनाए रख सकेंगे, जोकि हमेशा के लिए बढ़िया रह सकेगी.
मिथुन राशि विद्यार्थी और शिक्षार्थी (Gemini Monthly Education & Sports Horoscope)
- 24 दिसंबर तक गुरु-शुक्र का दृष्टि सम्बध रहेगा जिससे स्टूडेंट्स अपने सेमेस्टर एग्जाम में उम्मीद से बेहतर परफॉर्म करेंगे.
- 27 दिसंबर तक पंचम भाव से पापकर्त्तरी दोष रहेगा जिससे इस महीने में ऑवर कॉन्फिडेंस आपकी नैया डूबा सकता है, अपने आप की जरा जांच परख करते रहें.
- शनि का पंचम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे मीडिया, फोर्स, फार्मिंग, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, मेडिकल, एजुकेशन स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स के लिए ये महीना लक्ष्य की ओर ले जाने वाला मंथ प्रूव हो सकता है.
मिथुन राशि स्वास्थ्य और यात्रा (Gemini Monthly Health & Travel Horoscope)
- 15 दिसंबर तक षष्ठ भाव में व 28 दिसंबर से सप्तम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे आपकी हेल्थ के लिए अवेयरनेस, आपके मेंटल स्ट्रैस से दूर रहने में मददगार हो साबित हो सकती है.
- शनि का अष्टम भाव से 2-12 का सम्बध व केतु की पाचवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से पर्सनल या ऑफिशियल रीजन चाहे कुछ भी हो, जब तक बहुत जरूरी ना हो, ट्रैवल ना ही करें.
मिथुन राशि वालों के लिए उपाय (Gemini Rashi December 2023 Upay)
12 दिसंबर देव पितृकार्ये भौमवती अमावस्या के- हनुमान जी को लौंग और गुड़, पान के पत्ते के ऊपर रखकर भोग लगाए एवं चमेली के तेल का दीपक करें और दस साल से छोटी कन्या को मिठाई का दान करें.
16 दिसंबर मलमास- किसी भी प्रकार की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिये मलमास में श्री विष्णु सहस्त्रनाम् में दिए भगवान विष्णु के इस मंत्र का जाप करें. मंत्र है- यस्य स्मरण मात्रेन जन्म संसार बन्धनात। विमुच्यते नमस्तमै विष्णवे प्रभविष्णवे.
16 दिसंबर मलमास- किसी भी प्रकार की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिये मलमास में श्री विष्णु सहस्त्रनाम् में दिए भगवान विष्णु के इस मंत्र का जाप करें. मंत्र है- यस्य स्मरण मात्रेन जन्म संसार बन्धनात। विमुच्यते नमस्तमै विष्णवे प्रभविष्णवे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion