Mithun Rashifal June 2024: मिथुन राशि वालों के बिजनेस को मिलेगी मजबूती, पढ़िए जून महीने का पूरा राशिफल
Gemini Monthly Horoscope 2024: मिथुन राशि (Mithun) के लिए जून (June 2024) का महीना बिजनेस, परिवार, सेहत, शिक्षा, करियर, प्रेम और वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा. जानें ज्योतिष से मिथुन का मासिक राशिफल.
Mithun Rashifal June 2024: मिथुन राशि वालों के लिए जून 2024 का महीना बढ़िया रहेगा. खासकर व्यापार की दृष्टि से महीना लाभकारी रहने वाला है. लेकिन पढ़ाई और यात्रा के लिए समय थोड़ा अनुकूल लग रहा है.
आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं मिथुन राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा जून का महीना.
मिथुन राशि जून 2024 मासिक राशिफल (Gemini June 2024 Horoscope)
व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): गुरु का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे आपके निश्चिंत होकर काम करने के लिए बिजनस डील्स में लीगल अवेयर रहना और अपडेटेड रहना बहुत जरूरी है. साथ ही आमदनी के कुछ नए स्त्रोत खोजने की कोशिश करेंगे, जिसमें आपको सफलता मिलेगी.
11 जून तक द्वादश भाव में, 14 से 28 जून तक आपकी राशि में बुध-शुक्र लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे इस महीने में डोमेन बिजनस, बॉय एण्ड सेल डोमेन बिजनस में अच्छा करने की कोशिश कामयाब होगी. शनि की तीसरी दृष्टि एकादश भाव पर होने से मेहनत के बूते पर इस इस माह आपके बिजनस से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. साथ ही आप अपनी बचत से बिजनस को आगे बढ़ाने के बारे में सोचेंगे.
जून का महीना आपके लिए तरक्की वाला रह सकता है. 14 से 28 जून तक आपकी राशि में बुध स्वगृही होकर भद्र योग बनाएंगे जिससे आप बिजनस में अपनी टीम की तारीफ करेंगे, जिससे आपके बिजनेस को मजबूती मिलेगी.
नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): महीन की शुरुआत से 14 जून तक सूर्य की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आपको इस महीने में कोई बड़ा जॉब ऑफर आपका मिल सकता है. अगर आप बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो पहले से नौकरी संबंधी तैयारी शुरु कर दें.
षष्ठ भाव के देव मंगल एकादश भाव में स्वगृही होकर विराजित रहेंगे जिससे प्रॉफेशनल लाइफ में अच्छा फायदा मिल सकता है. अपनी मेहनत और सकारात्मक रवैये से आपको तरक्की मिलेगा. साथ ही आप कठिन से कठिन परिस्थितियों से भी उभर जाएंगे.
13 जून तक द्वादश भाव में व 15 से 28 जून आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे जॉब में ट्रांसफर हो भी जाता है. इसके अलावा प्रमोशन के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं.
पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): गुरु का सप्तम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे इस महीने आपके कुटुंब में कुछ लोगों का प्रयास ड्रामेटिक और नुकसान दायक हो सकता है, ऐसे में सावधान रहें. केतु की नौवीं दृष्टि द्वादश भराव पर होने से लव लाइफ में आपका साथी शक की निगाह से देख सकता है. लेकिन आप रिश्तों में सुख-शांति के लिए पारदर्शिता बनाए रखें
12 जून से शुक्र की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस महीने में आपकी फैमिली लाइफ अच्छी और सुखद रहेगी. जैसे-जैसे पति-पत्नी के बीच निकटता बढ़ेगी आपका सौभाग्य जागेगा और आप दोनों के बीच में प्यार बढ़ेगा.
स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): 01 जून से मंगल की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट्स अपने परीक्षा में उम्मीद से बेहतर परफॉर्म करेंगे. 11 जून द्वादश भाव में गुरु-शुक्र का शंख योग रहेगा जिससे प्रतियोगी और सामान्य परीक्षा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी. गुरु का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे पढ़ाई के लिहाज से कुछ लोगों के लिए समय अनुकूल रहेगा.
स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): गुरु की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से जून का महीना स्वास्थ्य की दृष्टि से मिश्रित फलदायी रहेगा. इस महीने में आप अपने पूरे परिवार को स्वस्थ और हेल्दी रखने का प्रयास करेंगे. केतु की पाचवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से बहुत जरूरी ना होने पर यात्रा को टाल सकते हैं.
मिथुन राशि वालों के लिए उपाय (Gemini Rashi June 2024 Upay)
06 जून शनि जयंती पर- आप प्रातः काल स्नानादि से निवृत होकर शनि महाराज का ध्यान करते हुए “ऊँ प्रां प्रीं प्रौं सः शनये नमः” मंत्र की एक माला का जाप करें और गाय का दान करें, यदि गाय का दान नहीं कर सकते तो चांदी की बनी छोटी गाय का दान करें.
18 जून निर्जला एकादशी पर- हरे रंग के वस्त्र भगवान विष्णु को अर्पित करने चाहिए. उसके साथ ही बांसुरी चढ़ाएं. इस दिन आपको गाय को पालक खिलाना चाहिए और किसी जरूरतमंद को मूंग की दाल दान करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.