Venus Transit In Mithun Rashi: पंचांग के अनुसार शुक्र  ग्रह 1 अगस्त को प्रात: 5 बजकर 29 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र  ग्रह का राशि परिवर्तन चार माह बाद हो रहा है. शुक्र  28 मार्च 2020 से वृष राशि में थे. शुक्र के राशि परिवर्तन से समसप्तक योग का भी निर्माण हो रहा है.


कैसा रहेगा स्वभाव: शुक्र का यह गोचर मिथुन राशि वालों के उत्साह में वृद्धि करेंगा. जीवन को लग्जरी बनाएगा. यात्रा का योग बन रहा है. इस गोचर में व्यक्ति यात्राओं का आनंद उठा सकता है. दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी. लव पार्टनर का भी पूरा सहयोग मिलेगा. लेकिन वाद विवाद की भी स्थिति बनेगी.


सेहत: शुक्र यह गोचर मिथुन राशि वालों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें दे सकता है. इसलिए अनुशासित दिनचर्या का पालन करें. पेट संबंधी कोई रोग उभर सकता है. खानपान पर विशेष ध्यान देना होगा. संतान की सेहत को लेकर चिंता रहेगी.


करियर: जॉब करने वालों को शुक्र अच्छे फल प्रदान करने जा रहा है. इस दौरन आपको नई जिम्मेदारियां मिल सकती है. प्रमोशन की स्थिति भी बन सकती है. बिजनेस के मामले में भी शुक्र लाभ की स्थिति प्रदान करेंगे. विदेश से लाभ होगा. किसी नए कार्य से धन लाभ होगा.


धन की स्थिति: शुक्र का यह गोचर धन के मामले में अच्छे परिणाम देगा. धन का आगमन होगा. लेकिन खर्चों में वृद्धि होगी. इस दौरान आप नई चीजों को खरीद सकते हैं. लोगों को उपहार भी प्रदान करेंगे.


उपाय: शुक्र को मजबूत बनाने के लिए आचरण में शुद्धता लाएं. गलत कार्यों से बचें. कोई भी ऐसा कार्य न करें जो सामाजिक तौर पर उचित नहीं है. संबंधों के मामले में ईमानदारी बरतें. नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है. किसी के साथ धोखा न करें, जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करें.


Shukra Transit 2020: वृष राशि से निकल कर दैत्य गुरु शुक्र मिथुन राशि में करने में जा रहे हैं राशि परिवर्तन