Shukra Transit In Mithun Rashi: शुक्र का राशि परिवर्तन बहुत ही विशेष है. शुक्र का परिवर्तन सभी राशियों पर प्रभाव डाल रहा है. शुक्र वृष राशि में अपनी यात्रा पूर्ण कर मिथुन राशि में आ रहे हैं. मिथुन राशि में जब शुक्र आते हैं तो इसके क्या फल होते हैं आइए जानते हैं.
मिथुन और धनु राशि के बीच बन रहा है समसप्तक योग
वृषभ राशि में शुक्र बीते 28 मार्च 2020 से गोचर कर रहे थे. शुक्र करीब चार माह बाद अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. शुक्र राशि परिवर्तन से एक विशेष योग का भी निर्माण हो रहा है. जिसे ज्योतिष शास्त्र में समसप्तक योग कहा जाता है. इस योग का निर्माण तब होता है जब दो या दो से अधिक ग्रहों की युति होती है. इसके साथ ही जब वे एक दूसरे से सातवें स्थान पर होते हैं तब समसप्तक योग बनता है.
शुक्र और गुरु का आपस में संबंध
शुक्र मिथुन राशि में आ रहे हैं. शुक्र को दैत्यों का गुरु का कहा जाता है, जबकि बृहस्पति को देवताओं का गुरु माना गया है इसलिए बृहस्पति को देवगुरु कहा गया है. मिथुन राशि में शुक्र से पहले राहु और बुध विराजमान हैं. वहीं धनु राशि में बृहस्पति के साथ केतु विराजमान हैं. ऐसे में बृहस्पति और शुक्र एक दूसरे से सातवें स्थान पर होने से ही समसप्तक योग का निर्माण हो रहा है. शुक्र और बृहस्पति को आपस में एक दूसरे का विरोधी माना गया है.
बॉलीवुड के लिए शुभ नहीं है शुक्र का राशि परिवर्तन
कलयुग में शुक्र को बहुत ही प्रभावी ग्रह माना गया है. क्योंकि शुक्र का संबंध लग्जरी लाइफ, गैजेट्स से भी है. वहीं फिल्म इंडस्ट्री, फैशन इंडस्ट्री, म्यूजिक इंडस्ट्री्र शुक्र से प्रभावित है. मिथुन राशि में राहु के साथ शुक्र का आना, इस क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए लाभकारी नहीं होगा.
इन राशियों को होगा लाभ
शुक्र मेष, वृष, मिथुन, कर्क और सिंह राशि को लाभ प्रदान करेंगे. इन राशि के जातकों को धन और मान सम्मान में वृद्धि करेंगे.
Chanakya Niti: बच्चों के मामले में ना करें इस तरह की अनदेखी, माता पिता की बढ़ सकती है परेशानी