सितम्बर में मोबाइल खरीदने के शुभ मुहूर्त कब हैं? क्या गणेश चतुर्थी पर बन रहा है कोई शुभ मुहूर्त, जानें
Mobile Phone Buy September 2023: आप भी स्मार्ट फोन, या कोई भी मोबाइल फोन बाजार से या ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो सितंबर का महीना शानदार है. आने वाले दिनों में कौन सा दिन फोन खरीदने के लिए शुभ है,जानें.
Mobile Phone Buy, September 2023: एप्पल ने मंगलवार की रात अपने सबसे बड़े इवेंट वंडरलस्ट में अपने नए iPhone 15 pro और iPhone 15 Pro Max के साथ नई एप्पल वॉच सीरीज 9 (Apple Watch 9 series) को लॉंच कर दिया है. एप्पल अपनी विशेषताओं के लिए दुनिया भर में जाना जाता है. एप्पल के बाद मोबाइल बनाने वाली कंपनियां भी अपने नए मॉडलों की लॉचिंग में जुट गई हैं. आने वाले दिनों में बाजारों में मोबाइल फोन के नए वेरियंट और मॉडल दिखाई देगें. अगर आप भी नया मोबाइल खरीदना चाहते हैं और किसी शुभ दिन या मुहूर्त का इंतजार कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए मददगार हो सकता है-
भारतीय सनातन धर्म (Sanatan Dharma) में किसी भी नवीन चीज को खरीदने के लिए पंचांग देखने का नियम है. यही कारण है जब व्यक्ति कोई भी पसंद की वस्तु घर पर लाता है तो इसके लिए शुभ मुहूर्त का विचार करता है. मोबाइल आज की सबसे आवश्यक वस्तु है, क्योंकि ये बहुउपयोगी है. इसलिए अच्छा मोबाइल खरीदना जरुरत भी है. आज मोबाइल महज बातचीत के लिए ही प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है, बल्कि इससे लेनदेन और रोजमर्रा के आवश्यक कार्य भी किए जा रहे हैं. इस कारण मनुष्य के लिए मोबाइल का महत्व बढ़ता जा रहा है.
मोबाइल फोन कब खरीदें (When buy mobile phone)
सितंबर, अक्टूबर और नवंबर का महीना मोबाइल खरीदने के लिए उत्तम माना गया है, यही कारण ये है बड़ी से बड़ी कंपनियां इन्ही महीनों में अपने फोनों को लॉंच करती हैं. एप्पल इसका एक बड़ा उदाहरण है. सबसे पहले जानते हैं सितंबर 2023 में बनने वाले मोबाइल खरीदने के मुहूर्त के बारे में-
सितंबर महीने में स्मार्टफोन खरीदने का शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat For Mobile Purchase September 2023)
सितम्बर महीने के आने वाले दिनों में मोबाइल या स्मार्टफोन खरीदने के लिए 13, 19 और 27 तारीख का दिन शुभ है.
नवंबर 2023 में स्मार्टफोन खरीदने के शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat For Mobile Purchase November 2023)
नवंबर मास में फोन खरीदने के लिए 3, 4, 5, 6, 7, 8 और 24 नवंबर का दिन शुभ है.
स्मार्टफोन खरीदने का शुभ दिन (Best Day to Buy Smartphone)
मोबाइल फोन खरीदने का शुभ मुहूर्त गुरुवार, शनिवार और रविवार के दिन सबसे उत्तम है. इसके अलावा किसी भी शुभ मुहूर्त में स्मार्टफोन खरीदना अच्छा माना गया है. विशेष दिनों की बात करें तो-
- रक्षा बंधन (Rakshabandhan)
- लोहड़ी (Lohri)
- गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi)
- नवरात्रि (Navratri)
- धनतेरस (Dhanteras)
- अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya)
- दशहरा (Dussehra)
- करवा चौथ (Karwa Chauth)
- दिवाली (Diwali)
- मकर संक्रांति (Makar Sankranti)
- भाई दूज (Bhai Dooj)
- कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima)
- गुड़ी पड़वा (Gudi padwa)
ऐसे लोग करते हैं फोन से साइबर क्राइम (Phone Cyber crime)
स्मार्टफोन को एक लग्जरी आइटम के तौर पर भी देखा जाता है. ज्योतिष शास्त्र में लग्जरी वस्तुओं के कारक शुक्र ग्रह (Venus) को माना गया. लेकिन इसे शुक्र के साथ-साथ मंगल, बुध और राहु से भी जोड़कर देखा जाता है. इसके साथ इस पर शनि (Shani Dev) और चंद्रमा (Moon) का प्रभाव भी देखा जाता है.
मोबाइल का प्रयोग लोकल, रोमिंग, ग्लोबल स्तर पर किया जाता है, इसमे ग्रहों की स्थिति महत्वपूर्ण हो जाती है. वहीं जब राहु (Rahu) का संपर्क तीसरे भाव से हो और पाप ग्रहों से निर्मित अशुभ योगों का निर्माण कुंडली में हो, तो ऐसा व्यक्ति कभी-कभी मोबाइल फोन के जरिए फेक कॉल या फोन से साइबर क्राइम जैसे कार्यों को अंजाम देता है. इसमें नक्षत्र और ग्रहों की दशा-अंतर्दशा का भी विश्लेषण अहम हो जाता है.
यह भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2023: इस बार की गणेश चतुर्थी विशेष, वाहन, प्रॉपर्टी खरीदी सहित इन कामों के लिए बना है उत्तम संयोग
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.