Mohini Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat) का विशेष महत्व होता है. साल में पड़ने वाली सभी एकादशी तिथि के अलग-अलग नाम और महत्व होता है. वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोहिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है.


मान्यता है कि मोहिनी एकादशी (Mohini Ekadashi 2024) के दिन किए व्रत, पूजन और उपाय से सुख-समृद्धि बढ़ती है और सारे संताप दूर हो जाते हैं. बता दें कि, मोहिनी एकादशी का व्रत रविवार, 19 मई 2024 को रखा जाएगा. सभी एकादशी तिथि की तरह यह भी भगवान विष्णु (Vishnu ji) को समर्पित है. लेकिन इस दिन विष्णु जी के मोहिनी अवतार (Mohini Avatar) की पूजा की जाती है.


हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के दौरान मंत्रों जाप (Mantra Jaap) करना महत्वपूर्ण होता है. मोहिनी एकादशी पर भगवान की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए आप अपनी राशि के अनुसार मंत्रों का जाप करें. इससे आपको सौभाग्य की प्राप्ति होगी. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि मंत्रों का जाप करते समय उच्चारण स्पष्ट हों. आइये जानते हैं अपनी राशि के अनुसार किन मंत्रों का जाप करें.


मोहिनी एकादशी 2024 राशिनुसार मंत्र (Mohini Ekadashi 2024 Mantra According to Zodiac)


मेष राशि (Aries)- ॐ ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी नारायणाय नम:।


वृष राशि (Taurus)- ॐ गोपालाय उत्तरध्वजाय नम:।


मिथुन राशि (Gemini)- ॐ क्लीं कृष्णाय नमः:।


कर्क राशि (Cancer)- ॐ ह्रीं हिरण्यगर्भाय अव्यक्तरूपिणे नम:।


सिंह राशि (Leo)- ॐ क्लीं ब्राह्मणे जगदाधाराय नम:।


कन्या राशि (Virgo)- ॐ पीं पिताम्बराय नम:।


तुला राशि (Libra)- ॐ तत्व निरंजनाय तारक रामाय नम:।


वृश्चिक राशि (Scorpio)- ॐ नारायणाय सूरसिंहाय नम:।


धनु राशि (Sagittarius)- ॐ श्रीं देवकृष्णाय उर्ध्वजाय नम:।


मकर राशि (Capricorn)- ॐ श्रीं वत्सलाय नम:।


कुंभ राशि (Aquarius)- ॐ श्रीं उपेन्द्राय अच्युताय नम:।


मीन राशि (Pisces)- ॐ क्लीं उद्धृताय उद्धारिणे नम:।


ये भी पढ़ें: Job Astrology: प्रमोशन में आ रही है बाधा तो करें इस ग्रह से जुड़े उपाय, 19 मई का दिन है इसके लिए विशेष




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.