Mohini Ekadashi Date 2023: सभी एकादशियों में मोहिनी एकादशी बेहद फलदायी मानी गई है. इस व्रत को पूरे विधि-विधान से रखने में जीवन में सब कुछ कल्याणमय होता है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति पूरी श्रद्धा से मोहिनी एकादशी का व्रत रखता है वो हर मायाजाल से मुक्त हो जाता है. इस एकादशी का व्रत करने से जन्मों-जन्मों के पाप भी नष्ट हो जाते हैं. 


मोहिनी एकादशी के दिन जगत के पालनहार भगवान श्री हरि के मोहिनी स्वरूप की पूजा उपासना की जाती है. मोहिनी एकादशी का व्रत 1 मई को रखा जाएगा. मोहिनी एकादशी के दिन कुछ काम जरूर करने चाहिए. इन्हें बहुत शुभ माना जाता है. जानते हैं इसके बारे में.



मोहिनी एकादशी के दिन जरूर करें ये काम



  • मोहिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न कर उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है. अगर आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं, तो इस दिन अपनी क्षमता के अनुसार गरीबों और जरूरतमंदों को पीले रंग के वस्त्र, अन्न और पीले रंग की वस्तुओं का दान करें. 

  • मोहिनी एकादशी के दिन दान करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. मोहिनी एकादशी के दिन दान करने से घर की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है.

  • एकादशी के दिन घर या घर की छत पर पीला ध्वजा लगाना बेहद शुभ माना जाता है. मोहिनी एकादशी के दिन अपने घर की छत पर पीला ध्वजा लगाएं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. इस दिन तुलसी दल युक्त खीर बनाकर भगवान विष्णु को अर्पित करें. इससे विष्णु भगवान की कृपा बरसती है.

  • विष्णु भगवान को तुलसी अत्यंत प्रिय है. इस लिए एकादशी के दिन घर में तुलसी पौधा जरूर लगाना चाहिए. घर में सुख-समृद्धि लाना चाहते हैं, तो मोहिनी एकादशी के दिन घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं. तुलसी का पौधा हमेशा पूर्व की दिशा में लगाना चाहिए.

  • इस दिन गेंदे का फूल लगाना भी अच्छा माना जाता है. मोहिनी एकादशी के दिन घर में गेंदे का फूल लगाएं लेकिन ध्यान रखे कि यह फूल उत्तर दिशा में होना चाहिए. 


ये भी पढ़ें


शुक्रवार को भूलकर भी ना करें रुपए-पैसों से जुड़ी ये गलती, मां लक्ष्मी का होता है अपमान


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.