Mohini Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत महत्व माना जाता है. जो भी व्यक्ति एकादशी का व्रत करता है उसके जीवन में धन और समृद्धि बनी रहती है और उसे किसी संकट का सामना नहीं करना पड़ता है.


शास्त्रों में मोहिनी एकादशी की विशेष महिमा बताई गई है. इस व्रत को करने से एक हजार गायों का दान करने, तीर्थयात्रा और यज्ञ करने के बराबर पुण्य होते हैं. इस व्रत को करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है और सभी पापों का नाश होता है. इस एकादशी को व्रत करने से मोह-माया के बंधन खत्म हो जाते हैं. 


मोहिनी एकादशी डेट (Mohini Ekadashi Date 2024)


सभी एकादशियों में मोहिनी एकादशी को बहुत शुभ और फलदायी माना जाती है. इस व्रत के शुभ फल से व्यक्ति जन्म-पुनर्जन्म के चक्र से मुक्त हो जाता हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. मोहिनी एकादशी कल यानी 19 मई को मनाई जाएगी. आइए जानते हैं कि ये एकादशी आज कितने बजे से लग जाएगी.


मोहिनी एकादशी का समय (Mohini Ekadashi Time 2024)


वैशाख शुक्ल की एकादशी तिथि आज 11 बजकर 22 मिनट पर शुरू होगी और 19 मई 2024 को दोपहर 1 बजकर 50 मिनट तक रहेगी. इसका पारण 20 मई को सुबह 5 बजकर 28 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 12 मिनट तक के बीच किया जा सकता है.


मोहिनी एकादशी की पूजा (Mohini Ekadashi Puja Vidhi 2024)


आज दशमी तिथि को सूर्यास्त से पहले घर की अच्छे से सफाई कर लें. एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहन लें. कलश स्थापना कर भगवान विष्णु की पूरी श्रद्धा से पूजा करें. उन्हें दीप,धूप,नैवेद्य,और फल अर्पित करें.


मोहिनी एकादशी व्रत कथा का पाठ करना चाहिए. मोहिनी एकादशी में रात्रि जागरण किया जाता है. कहा जाता है इस दिन रात्रि जागरण करने वाले व्यक्ति को वर्षों की तपस्या के बराबर पुण्य प्राप्त होता है.


मोहिनी एकादशी पर रात भर जागकर भगवान का स्मरण करें और भजन कीर्तन करें. द्वादशी के दिन पूजा-पाठ करने के बाद किसी ब्राह्मण या फिर जरूरतमंद को भोजन कराएं और उन्हें दान दक्षिणा देकर विदा करें. इसके बाद व्रत का पारण करें.


ये भी पढ़ें


सुबह उठते ही भूलकर भी न करें ये काम, पूरा दिन हो जाएगा बर्बाद


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.