Mohini Ekadashi 2021 : मोहिनी एकादशी पर व्रत और पूजा का बन रहा है विशेष संयोग, जानें शुभ मुहूर्त
Ekadashi May 2021: 23 मई 2021 रविवार का दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. इस दिन वैशाख शुक्ल की एकादशी तिथि है. इस तिथि को मोहिनी एकादशी कहा जाता है.
![Mohini Ekadashi 2021 : मोहिनी एकादशी पर व्रत और पूजा का बन रहा है विशेष संयोग, जानें शुभ मुहूर्त Mohini Ekadashi Know Shubh Yog Panchang According Date And Importance Mohini Ekadashi 2021 : मोहिनी एकादशी पर व्रत और पूजा का बन रहा है विशेष संयोग, जानें शुभ मुहूर्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/21/b469e449834b4091e169fc3ea8840c33_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohini Ekadashi 2021 : एकादशी व्रत को सभी व्रतों में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया गया है. एकादशी व्रत का वर्णन महाभारत काल में भी मिलता है. एकादशी का व्रत सभी प्रकार की मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला माना गया है. एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है. एकादशी व्रत में भगवान विष्णु की विशेष पूजा और आराधना की जाती है. वैशाख शुक्ल की एकादशी कब है?, आइए जानते हैं-
मोहिनी एकादशी कब है?
पंचांग के अनुसार 23 मई 2021 रविवार को वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है. शास्त्र और पौराणिक ग्रंथों में इस एकादशी की तिथि को मोहिनी एकादशी कहा गया है. मोहिनी एकादशी का विशेष धार्मिक महत्व है.
मोहिनी एकादशी व्रत का महत्व
मोहिनी एकादशी व्रत में बारे में कहा जाता है कि ये व्रत जीवन में विशेष फल प्रदान करता है. जीवन में आने वाली परेशानियों को दूर करने में इस व्रत का विशेष पुण्य बताया गया है. इसके साथ ही दांपत्य जीवन, शिक्षा, करियर, जॉब, बिजनेस और सेहत आदि में आने वाली दिक्कतों को भी ये व्रत दूर करता है.
23 मई को बन रहा है विशेष संयोग
मोहिनी एकादशी पर ग्रह और नक्षत्रों के योग से विशेष संयोग का निर्माण भी हो रहा है. मोहिनी एकादशी का व्रत सिद्धि योग में पड़ रहा है. इसे शुभ योग माना जाता है. शुभ योग में पूजा और व्रत के फलों में वृद्धि होती है. इसे सर्वार्थ सिद्धि योग भी कहते हैं. पंचांग के 23 मई 2021 रविवार को यह योग प्रात: 05 बजकर 26 मिनट से दोपहर को 12 बजकर 13 मिनट तक बना हुआ है.
मोहिनी एकादशी शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि प्रारम्भ: 22 मई 2021 को 09 : 15 ए एम बजे से.
एकादशी तिथि समाप्त: 23 मई 2021 को 06 : 42 ए एम बजे तक.
यह पढ़ें:
मोहिनी एकादशी और प्रदोष व्रत कब है? जानें दिन, शुभ मुहूर्त और व्रत-पूजा का महत्व
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)