Shiva Quotes: सप्ताह के 7 दिनों में सोमवार का दिन भगवान शिव को अति प्रिय होता है. सोम का अर्थ चंद्रमा से होता है, जिसे भगवान शिव ने अपनी जटाओं पर सुशोभित किया है.
वहीं सोम का एक अर्थ सौम्यता से भी है, जो भोलेनाथ का स्वभाव है. इसलिए भगवान शिव की पूजा-उपासना के लिए सोमवार का दिन सबसे उत्तम होता है. इस दिन भगवान भक्तों की पुकार सुनने हैं और हर कष्ट को दूर करते हैं.
भगवान शिव अपने भक्तों की पुकार सुनते हैं और उनकी हर समस्या और पीड़ा को दूर करते हैं. अगर आप भी अपने जीवन में निराशा या फिर दुख महसूस करते हैं तो शिवजी के ये विचार आपकी समस्या का बेड़ा पार लगातर आपके जीवन को खुशियों से भर देंगे.
महादेव के ये विचार आत्मविश्वास, बुद्धि, दृढ़ आचरण और प्रेरक व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं.
साथ ही जीवन में सफल होने के लिए भी शिव के ये सुविचार आपको प्रेरणा, प्रोत्साहन और शक्ति प्रदान करेंगे.
महादेव के सुविचार (Lord Shiva Quotes In Hindi)
- परिवर्तन ही जीवन में एकमात्र स्थाई चीज़ है, इसे अपनाएं.
- शिव की भक्ति मन को शांति देती है और महादेव का नाम संसार के सभी बंधनों से मुक्ति देता है.
- जीवन से ज़्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है. यह सबसे बड़ा उपहार है जिसे आपको हमेशा याद रखना चाहिए.
- आप जीवन को नियंत्रित नहीं कर सकते, लेकिन आप इसे स्वीकार करना जरूर सीख सकते हैं.
- सृजन और विनाश एक दूसरे से जुड़े हुए हैं.
- शिव ही सृष्टि हैं और शिव की प्रलय. शिव की आदी हैं और शिव ही अंत.
- जिसका मन भोलेनाथ की भक्ति में लग गया, उसे फिर किसी और के सहारे की जरूरत नहीं पड़ती.
- मेरे हर संकट को हर लेता हैं महादेव, इसलिए मैं जप लेता हूं हर-हर महादेव.
ये भी पढ़ें: Nirjala Ekadashi 2024: निर्जला एकादशी पर गलती से कर लिया ये काम तो बन जाएंगे पाप के भागीदार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.