Monday Puja Daan: हिंदू धर्म में सोमवार का दिन भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि यह भोलेनाथ का प्रिय वार है. मान्यता है कि इस दिन किए पूजा-व्रत से भगवान शीघ्र प्रसन्न होते हैं और इसका शुभ फल देते हैं.
देवों के देव महादेव की कृपा से जीवन की कई परेशानियों से मुक्ति मिलती है. भगवान शिव की पूजा के लिए विशेष प्रकार के फल-फूल या पकवानों की आवश्कता नहीं होती, बल्कि शिव शंभू तो श्रद्धाभाव के अर्पित किए एक लोटा शुद्ध जल से भी प्रसन्न हो जाते हैं. क्योंकि महादेव भोग नहीं भक्तों का भाव देखते हैं.
इसलिए सोमवार के दिन जो भक्त श्रद्धा और निष्ठा से जरूरतमंदों में अपने सामर्थ्यनुसार दान करते हैं, उससे भी महादेव बहुत प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं. लेकिन यदि आप अपनी राशि (Rashi) अनुसार दान (Donation) करेंगे तो इसका महत्व कई गुणा बढ़ जाता है. आइये जानते हैं सोमवार को किस राशि वालों को किन चीजों का दान करना चाहिए.
सोमवार को करें राशि अनुसार दान (Monday Daan According To Zodiac Sign)
- मेष-वृश्चिक राशि: मेष और वृषभ राशि वाले जातक सोमवार के दिन लाल मसूर की दाल या लाल चीजों का दान कर सकते हैं.
- वृषभ-तुला राशि: आप आज के दिन आप जरूरतमंदों या गरीब लोगों को भोजन कराएं, लाभ होगा.
- मिथुन-कन्या राशि: इस राशि के जातकों को सोमवार के दिन अपनी राशि के अनुसार हरे रंग की चीजों का दान करना चाहिए. आप हरे मूंग की दाल, सब्जियां और फल आदि का दान कर सकते हैं.
- कर्क राशि: इस राशि के जातकों को शिवजी की कृपा पाने के लिए सोमवार के दिन चूड़ा (पोहा), बताशे आदि का दान कर सकते हैं.
- सिंह राशि: आप आज के दिन गुड़, शहद या मसूर की दाल का दान करें, तो लाभ होगा.
- धनु राशि: इस राशि कारक गुरु हैं. इसलिए आज के दिन आप अपनी राशि अनुसार चने की दाल, पीले वस्त्र या केले का दान करें.
- मकर-कुंभ राशि: सोमवार के दिन मकर और कुंभ राशि वाले जातकों के लिए तिल, सरसों तेल, वस्त्र आदि का दान करना शुभ रहेगा.
- मीन राशि: आप आज के लिए गरीब बच्चों में कलम-कॉपी या शहद का दान करें.
ये भी पढ़ें: Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी का महाभारत, 14 गांठ वाले सूत्र और नीम करोली बाबा से क्या है संबंध, जानिए
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.