Feng Shui, Lucky Cat: फेंगशुई शास्त्र में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जो जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाती हैं. फेंगशुई आइटम्स को घर में रखने से सकारात्मकता का संचार होता है साथ ही व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य आता है. फेंगशुई में कई ऐसी चीजें बताई गई हैं जो घर में मौजूद नकारात्मकता को खत्म करती हैं. इनमें से एक है फेंगशुई कैट.
भारत में बिल्ली को अपशुगन माना जाता है, लेकिन फेंगशुई में बिल्ली को समृद्धि का प्रतीक माना गया है. जापान की इस लकी कैट को 'मानकी निको' या मनी कैट भी कहते है. चीन और जापान में इस बिल्ली की पूजा भी की जाती है. जानते हैं इस जापानी बिल्ली के पीछे की कहानी और घर में इसे रखने से क्या फायदे मिलते हैं.
जापानी बिल्ली की रोचक कहानी
जापानी मान्यता के अनुसार एक बार धन के देवता नगर भ्रमण पर थे तभी अचानक तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए वह एक पेड़ का सहारा लेकर उसके नीचे खड़े हो गए. तभी उनकी नजर कोने में बैठी बिल्ली पर पड़ी जो उन्हें हाथ हिलाकर बुला रही थी.
बिल्ली के बुलाने पर धन के देवता उसके पास चले गए. इसके बाद बिजली गिरने से वह पेड़ टूट कर तबाह हो गया. कहा जाता है कि बिल्ली के बुलाने की वजह से धन के देवता की जान बच गई. इससे देवता बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने उस बिल्ली को पालने वाले मंदिर के गरीब पुरोहित को धनवान बनने का आशीर्वाद दिया. उनकी कृपा से पुरोहित की गरीबी दूर हुई.
कुछ समय बाद उस बिल्ली की मृत्यु हो गयी. पुरोहित ने बिल्ली को दफना दिया और उसके प्रतीक चिन्ह के रूप में मानकी निको नाम की हाथ हिलाने वाली बिल्ली की मूर्ति बनायी. तभी से आर्थिक उन्नति के लिए हाथ हिलाने वाली बिल्ली की मूर्ति घर और व्यापारिक प्रतिष्ठान में रखना शुभ माना जाने लगा. संकट से बचने के लिए और आर्थिक समृद्धि के लिए लोग अपने घरों में हाथ हिलाने वाली बिल्ली की मूर्ति रखते हैं.
फेंगशुई कैट के फायदे
फेंगशुई कैट बहुत लकी मानी जाती है. फेंगशुई के अनुसार घर या कार्यस्थल पर फेंगशुई कैट रखने से आने वाला संकट टल जाता है. इस लकी कैट का एक हाथ खड़ा रहता है जो कि लगातार हिलता रहता है. इसे मनी कैट भी कहते हैं.
फेंगशुई बिल्लियां अलग-अलग रंग की होती हैं जिनका प्रभाव जीवन पर अलग-अलग पड़ता है. जो लोग किसी भी तरह की आर्थिक समस्या से जूढ रहे हैं उन लोगों को अपने घर या दुकान में सुनहरे रंग की फेंगशुई बिल्ली रखनी चाहिए. ऐसा करने से घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है.
इस दिशा में रखें फेंगशुई कैट
सौभाग्य प्राप्ति के लिए आपको हरे रंग की फेंगशुई बिल्ली रखनी चाहिए. इसे घर की उत्तर पूर्व दिशा में रखना चाहिए. फेंगशुई बिल्ली को इस दिशा में रखना लाभकारी साबित होता है. अगर आप अपना प्रेम जीवन सफल बनाना चाहते हैं तो आप लाल रंग की बिल्ली घर ले आएं.
इस बिल्ली को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना शुभ होता है. घर में खुशहाली और पैसा टिका रहे इसके लिए नीले रंग की बिल्ली रखना शुभ होता है. इस बिल्ली को भगवान कुबेर की दिशा दक्षिण-पूर्व में रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें
इस फूल को चढ़ाने से प्रसन्न होते हैं शनि देव, मिलती है शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मुक्ति
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.