Monthly Horoscope In Hindi: अगस्त माह बहुत विशेष है. अगस्त माह के आरंभ यानि एक अगस्त को जहां शुक्र का राशि परिवर्तन मिथुन राशि में हो रहा है वहीं 2 अगस्त को बुध का भी राशि परिवर्तन हो रहा है. इस दिन बुध ग्रह मिथुन राशि में आ रहे है. ग्रहों की यह चाल सभी राशियों को प्रभावित करने जा रही है.


मेष- इस माह की 17 तारीख तक तनाव लेने से बेहतर होगा की कार्य पर ध्यान केन्द्रित करें. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों को बॉस के इशारों को समझना होगा, क्योंकि माह के मध्य से बॉस और आपका तालमेल बना रहे यह बेहद जरूरी है. व्यापारियों को नेटवर्क एक्टिव रखने हैं, लेकिन एक बात पर ध्यान रखना है कि बिना किसी वरिष्ठ की सलाह लिए बगैर धन निवेश न करें. शिक्षा से संबंधित व्यापारियों को लाभ मिलने की संभावना है. कंपटीशन की तैयारी कर रहें युवा वर्ग अध्ययन पर ध्यान दें, समय उपयुक्त है. सेहत में वाहन दुर्घटना और क्रोध के प्रति अलर्ट रहें. पिता से संबंध अच्छे रखें. प्रेम प्रसंग में चल रहें लोग अहम के टकराव से बचे.


वृष- इस माह शब्दों के महत्व को समझना होगा जितना मीठा और सौम्य में बोलेंगे उतना ही वर्तमान और भविष्य दोनों के लिए कारगर साबित होगा. कर्म ही पूजा है इस सिद्धांत पर कार्य करें और सारा ध्यान ऑफिस के कार्यों में बना कर रखना होगा. व्यापारिक वर्ग धन की शुद्धता पर विशेष ध्यान रखें. आयुर्वेद से संबंधित दवाइयों का कारोबार वालों के लिए पूरा माह मुनाफे से भरा रहने वाला है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में फोकस करना है. स्वास्थ्य में मुंह से संबंधित विकारों के प्रति अलर्ट रहें. माह के मध्य से पारिवारिक कलह से बचे. जीवनसाथी को आजीविका के क्षेत्र में सफलता हाथ लगेगी. प्रेम संबंध में जुड़े लोग एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत करेंगे.


मिथुन- इस माह निवेश को लेकर प्लानिंग करनी चाहिए वहीं दूसरी ओर हो सकता है, मन मुताबिक कुछ कार्य पूर्ण न हो लेकिन इसका कतई मतलब नहीं है क्रोध और नकारात्मक बोली से दूसरों को नाराज करे. कार्य को लेकर मानसिक रूप से बहुत एक्टिव रहना होगा, वर्तमान समय में की गई मेहनत का परिणाम माह के मध्य से दिखना आरंभ हो जाएगा. जिन लोगों को करियर से रिलेटेड दिक्कत थी वह ठीक होती नजर आएंगी. व्यापारी वर्ग कर्मचारियों के प्रति अच्छा व्यवहार रखें. दवाइयों के व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हाथ लगेगा. सेहत को लेकर लापरवाही करना ठीक नहीं. दांपत्य जीवन में अत्यधिक विश्वास रखें. संबंधों को नई पहचान देते हुए,शादी के बंधन में बंध सकते हैं.


कर्क- इस माह अनावश्यक खर्चों के प्रति पैनी निगाह बनाए रखनी होगी. क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय उसके भुगतान की योजना पहले बना ले. यात्रा के दौरान नियमों का पालन और महामारी को लेकर अलर्ट रहें. माह के मध्य से कार्य में लगन और मैनेजमेंट काफी अच्छा रहेगा, साथ ही बॉस और उच्चाधिकारीयों से कम्युनिकेशन गैप बिल्कुल नहीं होना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक सामानों का व्यापार करने वालों को अच्छे मुनाफे हाथ लगेगें, जनरल स्टोर संबंधित व्यापारी सामानों की गुणवत्ता पर ध्यान दें. पोषक तत्व वाले खाद्य-पदार्थ का सेवन करें. ऊंचाई में काम करते समय अलर्ट रहें, गिरकर चोट लग सकती है. पारिवारिक सदस्यों का साथ मिलेगा. प्रेम प्रसंग में चल रहे लोग जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें.


सिंह- इस माह पुराने किए गए निवेश लाभ के रूप में प्राप्त होंगे. स्वयं को अपडेट करने के लिए समय उपयुक्त चल रहा है. करियर को लेकर एक्टिव रहें, साथ ही महिला सहकर्मी और बॉस के साथ सौम्य व्यवहार रखें. 17 तारीख के बाद भाग्य का पूरा सपोर्ट मिलेगा. श्री हनुमान जी की आराधना बल और बुद्धि प्रदान करेगी. व्यापार के प्रसार-प्रचार पर ध्यान दें, मुनाफा हाथ लगेगा. जिनको सरकारी की तरफ से किसी प्रकार की नोटिस थी उनको राहत मिलेगी. बालों से संबंधित  दिक्कत या हेयर फॉल हो सकता है, समस्या अधिक होने पर डॉक्टर से सम्पर्क करें. संतान के साथ समय व्यतीत करें. प्रेम प्रसंग में चल रहें, लोगों का आपसी तालमेल कुछ बिगड़ सकता है. .


कन्या- इस माह प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों चीजों का तालमेल बना कर रखना होगा. जहां एक और ऑफिस में कार्यों को लेकर चुनौतियां मिलेंगी तो वहीं दूसरी ओर बेवजह की बातों पर जीवनसाथी व मित्रों से विवाद हो सकता है. छोटी-छोटी बात को लेकर विवाद कार्य को डिस्टर्ब न करें, इस बात पर ध्यान दें. भूमि से संबंधित बिजनेस से जुड़े लोगों को माह के दूसरे सप्ताह में मुनाफा हाथ लगेगा. नई पार्टनरशिप सोच-समझ कर करें. ग्रहों कि स्थितियों को देखकर आपको सलाह दी जाती है कि फिट और एक्टिव रहें, चिंता से भी दूरी बनाए रखें. घर की कीमती वस्तुओं को लेकर अलर्ट रहें. प्रेम संबंध से जुड़े लोग रिश्ते की बात परिवार वालों से कर सकते हैं.


Shukra Rashi Parivartan 2020: मिथुन राशि में शुक्र ग्रह सभी 12 राशियों को कर रहा है प्रभावित, जानें राशिफल


तुला- इस माह परिस्थितियां और भाग्य का सपोर्ट पूर्ण रूप से मिलेगा लेकिन ध्यान रहें, किसी से अहंकार का टकराव और अहम की वाणी न बोले. समाज में एक सात्विक छवि का निर्माण करना होगा. पूर्वजों को प्रतिदिन जल दें. सरकारी विभाग में कार्यरत लोगों को प्रोमोशन मिल सकता है. बैंकिंग और टेलीकम्युनिकेशन में कार्य करने वालों को अच्छा इंसेंटिव मिलेगा. व्यापारी वर्ग बड़ी डील को पाने के लिए गलत रास्ते का चुनाव न करें. युवा वर्ग भ्रम की स्थिति में सिनियर से सलाह लें. सेहत में पेट से संबंधित रोगों से अलर्ट रहें. माह के अंतिम दिनों में मां को इन्फेकशन होने की आशंका है. जीवन में उस व्यक्ति के प्रवेश होने की संभावना है, जिसकी प्रतीक्षा थी.


वृश्चिक- इस माह सफलता प्राप्ति के लिए अधिक संघर्ष और कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि कहने मात्र से  लक्ष्य प्राप्त नहीं होने वाला. सुख-सुविधाओं से आकर्षित होकर लोन व कर्ज लेने से बचें. वर्तमान समय में कार्य को लेकर दिमाग काफी एक्टिव है लेकिन माह के मध्य में सहकर्मियों से कंपटीशन रहेगा. व्यापारी वर्ग अच्छे मुनाफे को प्राप्त करने के लिए इस दौरान व्यापारिक बुद्धि और मधुर वाणी का प्रयोग करें. विद्यार्थी वर्ग समय को बर्बाद न करें, बल्कि पूर्व में याद किए गए अध्ययनों को दोबारा दोहराना चाहिए. रक्त से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहें, पुराने लोग सक्रिय हो सकते हैं. घर संबंधित वस्तु को बदलने का सही समय है. प्रेम में शंका को स्थान न दें.


धनु- इस माह जिम्मेदारियों का भार रहने वाला है थोड़ी मानसिक चिंता भी रहेगी, इसलिए आप जितना कूल रहेंगे स्थितियां आपके फेवर में आती दिखाई देगी. माह के मध्य में घरेलू कलह में गिरावट आएगी, तो भी संबंध मजबूत होंगे. सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत लोगों को कार्य पूर्ति की लिए दिन रात एक करना पड़ेगा. वहीं माह के अंत तक उच्चाधिकारियों व बॉस का सानिध्य प्राप्त होगा. जो लोग थोक का व्यापार शुरू करना चाहते हैं, उनको कागजी कार्यवाही ठीक से कर लेनी चाहिए. चेस्ट में जलन की समस्या को लेकर परेशान होना पड़ सकता है. दांपत्यजीवन में स्थितियां यदि नकारात्मक है, तो सजग हो जाएं. प्रेम संबंध में जुड़े लोग एक दूसरे की व्यस्तता को इग्नोरेंस न समझे.


मकर- यह माह आपका प्रयास सभी मुश्किलों से बाहर निकलने में मदद करेगा. जो लोग सामाजिक कार्यों में लगे हैं, उन्हें दूसरों की मदद करने में आनंद आएगा. पुराने लिए गए ऋण को थोड़ा-थोड़ा करके चुकाने की प्रक्रिया शुरू करें. ऑफिस में कार्यों को अप टू डेट रखें, साथ ही उन लोगों से दूरी बनाए रखें, जो इधर की बातें उधर करते हैं. व्यापारी माह की मध्य तक धैर्य रखें, सामान का अच्छा मुनाफा मिलेगा. स्वास्थ्य में कब्ज से संबंधित समस्या हो सकती है. जो लोग किसी कारणवश अभी हॉस्पिटल से लौटे हैं वह साफ-सफाई पर ध्यान दें. मकान से संबंधित प्रयासरत लोगों को सफलता हाथ लगेगी. प्रेम संबंध में जुड़े लोग पार्टनर पर शादी का दबाव न बनाएं..


कुम्भ- इस माह मूड कुछ स्विंग होता दिखाई देगा, वहीं अज्ञात भय की स्थिति कुछ परेशान कर सकती है. मन किन्ही कारणों को लेकर विचलित है तो भगवत् भजन में समय व्यतीत करें. जिनको हाल-ही में प्रोमोशन मिला है, वह कार्य में तेजी बनाएं रखें. ग्रहों स्थिति को देखते हुए वर्तमान समय में लापरवाही करना महंगा पड़ सकता है. व्यापारी वर्ग के लिए यह माह लाभ देने वाला है, जिनको पैतृक व्यापार से जुड़ने पर पछतावा हो रहा था वह धैर्य रखें अंत तक स्थितियां पक्ष में होगी. डिहाइड्रेशन पेट में जलन की समस्या रहने वाली है. कोरोना को लेकर सजग रहना होगा. संतान से विवाद हो सकता है. प्रेम संबंध में जुड़े लोग एक दूसरे को समय दें.


मीन- इस माह आक्रोश में आकर कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय न लें. अन्य की सफलता देखकर मन में ईर्ष्या भाव रखना दुखों का कारण हो सकता है. करियर में उच्च पद की प्राप्ति के लिए यदि कोई कोर्स आदि करना के विचार कर रहें हैं तो कर सकते हैं, समय उपयुक्त चल रहा है. ऑफिस में लगातार एक ही गलती को दोहराना ठीक नहीं. कास्मेटिक का व्यापार करने वालों को लाभ होगा. व्यापार में बदलाव का विचार बना रहे हैं, तो अभी रुक जाए. बिजली व धारदार चीजों से बच कर रहें, दुर्घटना होने की आशंका है. बुजुर्ग व्यक्ति के आदर-सत्कार में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए.  प्रेम संबंध में जुड़े लोग भविष्य को प्लान कर सकते हैं.


Mercury Transit 2020: 2 अगस्त को बुध करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन, जानें शुभ- अशुभ फल