June 2023 Horoscope : जून के महीने में मेष राशि वाले निवेश करने से बचें, मिथुन राशि वाले वर्कस्पेस पर सचेत रहें, लोग अपने लिए साजिश रच सकते हैं, कर्क राशि वाले अपनी वाणी पर संयम रखें. जानें सभी 12 राशियों का मेष से मीन का जून माह का राशिफल. (June Horoscope)


मेष राशि (Aries)
मेष राशि वालों को जून के महीने में सावधानी बरतने की जरुरत है. बिना सोचे समझे शेयर मार्केट में निवेश ना करें. ऑफिस या जॉब में अपनी टीम को साथ लेकर चलें, तभी आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ सकते हैं. अपने गुस्से पर कंट्रोल रखें, अपने पार्टनर की हर बीत पर रिएक्ट करने से बचें.



वृषभ राशि (Tauras)
वृषभ राशि वालों का जून के महिना अच्छा जाएगा. बिजनेस के प्रति आपमें जोश देखने को मिलेगा. आप और आपके पार्टनर बिजनेस को आगे लेकर जाएंगे.आपकी लव लाइफ अच्छी रहेगी. पार्टनर के साथ आप सुख के पल बिताएंगे. यात्रा के सामय सावधानी बरतें. वाहन को सही से चलाएं, दुर्घटना होने की संभावना है.


मिथुन राशि (Gemini)
मिथुन राशि वाले अपने बिजनेस  में घर के बड़ों की सलीह जरुर लें, बिना सलाह किसी बड़े काम को अंजाम ना दें. वर्कस्पेस पर लोग आपके लिए साजिश रच सकते हैं. लाइफ पार्टनर से रिश्ते मधुर होंगे.पढ़ाई करने वाले छात्रों को अपने शिक्षकों का साथ मिलेगा. अपनी सेहत का ध्यान रखें, आप किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं.


कर्क राशि (Cancer)
कर्क राशि वालों की बात करें तो इस महीने आप अपनी वाणी पर संयम रखें, गल्त बात अपने मुख से ना निकालें, नहीं तो आपके बेहतर संबंध खराब हो सकते हैं. बिजनेस पार्टनर के साथ ताल मिलाकर काम करें. जून के महीने में आप घूमने जा सकते हैं. आपके जो काम अभी तक रुके हुए हैं, वो भी पूरे होने की संभावना है. शादीशुदा जिंदगी में आपके पिता का सहयोग आपको मजबूत बनाएगा.


सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि की बात करें तो जून के महीने में आप अपने बिजनेस को अगले पड़ाव पर ले जाने के लिए उसकी फ्रेंचाईजी देना शुरु करेंगे, ये आपका निर्णय आपके लिए लाभकारी होगा. शादीशुदा जिंदागी में अपने गुस्से पर काबू रखें नहीं तो रिश्ते खराब हो सकते हैं. अपनी हेल्थ का ध्यान रखें, दिखावे के चक्कर में आप चोट खा सकते हैं.


कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वालों के लिए जून के महीने में आप मेहनत ज्यादा करेंगे लेकिन परिणाम आपको उस हिसाब से नहीं मिलेगा. इस माह अपने बॉस को खुश रखें, बॉस खुश रहेंगे तो आपके काम को सराहा जाएगा. जॉब की तलाश कर रहें जातको इस महीने गुड न्यूज मिल सकती है. अपनी उम्मीदों को बना कर रखें. अपनी हेल्थ का ध्यान रखें क्योंकि कोई पुरानी बिमारी आपको वापस तंग कर सकती है.


तुला राशि (Libra)
तुला राशि वालों के लिए जून का महिना अच्छा रहेगा. आप किसी पर भी आंखे बंद करके विश्वास ना करें. आप बिजनेस में विस्तार कर सकते हैं. जिससे आपको मुनाफा होने के आसार हैं. शादीशुदा जिंदगी में शक को घर ना करने दें ये आपके रिश्ते को तोड़ सकता है. अपने पिता की हेल्थ का ध्यान रखें.


वृश्चिक राशि (Scorpio)
वृश्चिक राशि वालों के लिए जून का महिना ठीक-ठाक रहेगा. इस बार जॉब या ऑफिस में आपको भाग-दौड़ ज्यादा करनी पड़ेगी. आपके रिश्ते अपने लाइफ पार्टनर के साथ मधुर रहेंगे, आपक रोमांटिक डेट पर भी जा सकते हैं. जो सिंगल हैं उनको पार्टनर मिल सकता है. हेल्थ का ध्यान रखें.


धनु राशि ( Sagittarius)
धनु राशि वालों के लिए जून का महिना अच्छे संकेत दे रहा है. आप बिजनेस के लिए यात्रा पर जा सकते हैं जिससे लाभ होने की पूरी संभावना है. परिवार वालों का साथ बिजनेस के निर्णय में कम मिलेगा. इससे आपको निराश नहीं होना. इस माह अपने बॉस को खुश रखें, बॉस खुश रहेंगे तो आपके काम को सराहा जाएगा. जून का महिना धनु राशि वालों को आलसी बनाएंगा, लेकिन आपको ऊर्जावान रहना है. फैमली का पॉजिटिव सपोर्ट मिलेगा जिससे घर में प्यार की लहर जागेगी.


मकर राशि (Capricorn)
मकर राशि वालों के लिए जून का महिना मिलाजुला रहने वाला है. अगर आप अपने खानदानी बिजनेस से जुड़े है तो आपको उसको समझने में मेहनत करनी पड़ेगी.वर्कस्पेस पर आपकी सहयोगी आपकी योग्यता को पहचानेंगे और आपका सम्मान करेंगे. विद्यार्थीयों के लिए अपनी कला का प्रर्दशन करने का समय है.


कुंभ राशि  (Aquarius)
कुंभ राशि वाले जून के महीने में बिजनेस से विदेश जा सकते है, जिसका फायदा आपको मिलेगा. कोई टेंडर पास होने में रुकावट आ सकती है. वर्कस्पेस पर आप टीम लीडर के रुप में सामने आ सकते हैं.मैरिड लाईफ को मुश्किलों के बावजूद संभालने में सफल रहेंगे. 


मीन राशि (Pisces)
मीन राशि वालों के लिए जून का महीने में शेयर  मार्केट वगैरह में इन्वेस्टमेंट ठीक नहीं रहेगा. निवेश करने से पहले सोच लें. अगर आप जॉब चेंड करने की सोच रहें है तो इस को कुछ समय के लिए टाल दें. जोश में गलतियां होने के योग है. मीन राशि वाले इस माह अपने बॉस को खुश रखें, बॉस खुश रहेंगे तो आपके काम को सराहा जाएगा. ट्रैवल करते समय आप सभी सावधानियां बरतें. चोट लगने के चांस हैं.


Shani Vakri 2023: शनि वक्री होते ही इन 5 राशि वालों की बंद किस्मत का खुलेगा ताला, सोने की तरह चमक उठेगा भाग्य


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.