मासिक राशिफल: मेष, वृष और धनु वाले इन चीजों से रहे सावधान, मिथुन राशि वाले इस माह अग्नि से बचें
मई माह का राशिफल बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस माह में कई ग्रह अपनी चाल बदल रहे हैं. जिनका सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. शनि इस माह वक्री हो रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस माह का राशिफल कौन सी राशियों के लिए अच्छा है और कौन सी राशियों के लिए अशुभ.
Monthly horoscope: मेष राशि वाले इस माह अपने बर्ताव को लेकर सर्तक रहें, क्रोध पर काबू पाएं नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है. मिथुन राशि के लिए यह महीना सावधानी से बिताने का है. इस माह में अग्नि से बचाव करें. कर्क राशि वाले मानसिक परेशानियों से जूझ सकते हैं. इसलिए जीवनशैली में बदलाव लाएं.
मेष- इस माह अधिक क्रोध करने से बचना चाहिए, अन्यथा मानसिक तनाव का कारण बन सकता है. वहीं आपके द्वारा किए हुए कठिन परिश्रम का फल मिलने की पूर्ण संभावना है, आपकी बुद्धि भी प्रखर होती दिखाई दे रही है. माह के मध्य में वाणी पर संयम रखना होगा, आपकी तीखी वाणी दूसरों को चोट पहुंचाएगी. ऑफिशियल कार्यों को पूर्ण करने के लिए टेक्नोलॉजी का अधिक प्रयोग करना होगा. छोटे व्यापारियों के लिए माह मुनाफे भरा हो सकता है, वहीं दूसरी अधिक माल स्टोर करने से बचना चाहिए. विद्यार्थियों को पढ़ाई को लेकर जी-तोड़ मेहनत करनी चाहिए. जिन लोगों को स्किन संबंधित प्रॉब्लम थी, वह अब ठीक होती दिखाई दे रही है. पारिवारिक वातावरण प्रफुल्लित रहेगा.
वृष- इस माह बौद्धिक व मानसिक स्थिति दोनों ही सामान्य रहने वाली है. जो लोग फैशन से संबंधित कार्य करते हैं, उनको शुभ संकेत मिलने की संभावनाएं बनी हुई है. अपने कार्य को आगे बढ़ाने की कोशिश करें, क्योंकि यह समय उपयुक्त है. वहीं अगर आपकी महिला बॉस है, तो उनसे अच्छा तालमेल बना कर चलना होगा. व्यापारियों को ई- वॉलेट का प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए. विद्यार्थी वर्ग टेक्नोलॉजी के माध्यम से अपने शिक्षा को अपडेट कर सकते है. स्वास्थ्य में आंखों से संबंधित परेशानियाँ होंगी, जिसको लेकर सावधान रहना चाहिए. वहीं दूसरी ओर मोटापे से होने वाले रोगों के प्रति भी अलर्ट रहें. अविवाहितों की विवाह की बात जोर पकड़ सकती है.
मिथुन- इस माह आवेश में आ कर निर्णय लेने से बचना होगा. ग्रहीय स्थितियों के कारण वाणी में कठोरता आ सकती है, इसलिए किसी से वार्तालाप करते समय अपशब्द बातों का प्रयोग न करें, क्योंकि आपकी बातें चुभ भी सकती है. ऑफिशियल कार्यों पर सुचारु रुप से ध्यान नहीं दे पाने पर बॉस के क्रोध का सामना करना पड़ेगा. व्यापारियों के लिए माह प्रतिकूल रहने वाला है, व्यापार को बढ़ाने के लिए कोई धन निवेश करते हैं, तो उसमें नुकसान होने की आशंका है. विद्यार्थियों का पढ़ाई में कुछ मन लगेगा. वैश्विक महामारी के प्रति अलर्ट रहना होगा. परिवार में विवादित बातों को महत्व न दें, साथ ही अग्नि दुर्घटना के प्रति सचेत रहना होगा. कर्क- इस माह अज्ञात भय के कारण मानसिक अशांति बनी रहेगी, वहीं आर्थिक स्थिति में सुधार होता हुआ नजर आएगा. कर्मक्षेत्र में पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी, परन्तु मान-सम्मान के प्रति सचेत रहने में ही भलाई है. सरकारी विभाग से जुड़े लोगों इस माह ट्रांसफर रुक सकता है. व्यापारियों को अपने बड़े क्लाइंटो से मदद मिलेगी जिससे वह अपने व्यापार को बढ़ाने में सफल रहेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो एसिडिटी व जलन जैसी समस्या आपको परेशान कर सकती है, इसलिए आहार में अधिक तरल पदार्थों का सेवन करना उचित रहेगा. पारिवारिक जीवन आंनदमय रहने वाला है, लेकिन बड़े-बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहें. घर में किसी आध्यात्मिक अथवा मांगलिक उत्सव से मन प्रसन्न रहेंगा. सिंह- इस माह कार्यों में सफलता से मन प्रसन्न रहने वाला है, आय के नये साधनों से आर्थिक स्थिति सुधरेगी. ऑफिशियल कार्यों को लेकर कॉल से ही मीटिंग का दौर चलेगा. जिसमें प्रदर्शन अच्छा रखें, कार्यों को समय पर पूरा करते रहना होगा. व्यापार से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए बड़े फैसले लेने पड़ेंगे, लेकिन एक बात ध्यान रहे की फैसले लेने में जल्दबाजी नुकसान पहुंचा सकती है. जिन लोगों को रक्तचाप की समस्या है, उनको अधिक क्रोध करने से बचना होगा, क्योंकि ग्रहों की स्थितियां रक्तचाप बढ़ाने में मुख्य भुमिका निभा सकती है. परिवार के लोगों से व्यर्थ में वाद-विवाद हो सकता है, जिससे घर का माहौल तनावपूर्ण रहेगा.कन्या- इस माह मन में उत्साह तथा उमंग का अभाव रहेगा. कर्मक्षेत्र में जहां एक ओर आर्थिक लाभ की संभावनाएं होगी तो वहीं दूसरी ओर कार्यों में बाधाएं भी आपकी चिंता का कारण बन सकती है. व्यापारी वर्ग विरोधियों से सचेत रहें, आर्थिक हानि पहुंचा सकते हैंं. शिक्षा संबंधी समस्या बढ़ती नजर आ रही है. स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है, वहीं चोट आदि लगने की आशंका भी बनी हुई है. महिलाएं ब्यूटी प्रोडेक्ट की एक्सपायरी चेक कर के ही उसको यूज में लाए, अन्यथा स्किन एलर्जी को लेकर परेशान हो सकती है. घर के बुजुर्गों के साथ बैठे व उनकी सेवा करें, इससे उनका सानिध्य प्राप्त होगा. जीवनसाथी के साथ संबंध प्रगाढ़ होंगें.
तुला- इस माह अत्यधिक इच्छाओं व आंकाक्षाओं से बच कर रहना होगा. सामाजिक कार्यों को करने में तत्पर रहेंगे और किसी ज़रूरतमंद को आवश्यकतानुसार मदद भी कर सकते हैं. ऑफिशियल कार्यों के लिए माह लाभकारी रहने वाला है, साथ ही पद-प्रतिष्ठा की बढ़ोत्तरी होने के साथ आर्थिक लाभ भी मिल सकता है. सरकारी कर्मचारियों और मेडिकल से जुड़े लोगों को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. व्यापारियों को बड़े क्लाइंट व विश्वसनीय सहयोगी से लाभ मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य की दृष्टि से गैस्ट्रीक की समस्या रहने वाली है, इसलिए अधिक तैलिय पदार्थों का सेवन करने से बचना चाहिए. परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर विवाद हो सकता है, जिसकी मध्यस्थता आपको करनी पड़ेगी. वृश्चिक- इस माह आर्थिक स्थितियों में सुधार होता दिखाई दे रहा है. आत्मविश्वास में वृद्धि का अनुभव करेंगे. विश्व में फैली विषाक्त रोगों के प्रति अलर्ट रहें. यदि स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत हैं, तो अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें, साथ ही लोगों को भी सुरक्षित रहने की सलाह दें. ऑफिशियल कार्यों में सफलता मिलने के आसार दिखाई दें रहें हैं, कार्य को पूर्ण करने में सहयोगी साथ देंगे. वरिष्ठ अधिकारियों से भी आप की स्थिति पहले के मुकाबले काफी बेहतर बनेगी. व्यापारिक स्थिति में सुधार होने की संभावनाएं है, और ध्यान रहे की ग्राहकों से भी तालमेल बना कर चलें. शारीरिक कष्ट एवं रोगों से छुटकारा मिलेगा. पारिवारिक समस्याओं का समाधान होता दिखाई दे रहा है. धनु- इस माह कठिन परिश्रम के अनुरूप फल न मिल पाने पर थोड़े निराश रहेंगे, लेकिन परिश्रम में कोई कमी नहीं रखनी है. कर्मक्षेत्र से जुड़े लोगों की आर्थिक उन्नति होने की संभावना है. बॉस से किसी बात को लेकर तर्क-वितर्क करना आपके लिए घातक हो सकता है. कारोबार से जुड़े लोगों को निवेश करने से बचना होगा, अन्यथ घाटे का सामना करना पड़ सकता है. जिन विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लासेस चल रहीं है, उनको होम वर्क को पूरा करते रहना होगा. यदि यदि किडनी से संबंधित कोई दिक्कत है, तो सेहत का विशेष ख्याल रखें. दिनचर्या में प्राणायाम को भी शामिल कर सकते हैं. बड़े भाई के साथ समय व्यतीत करें, उनसे ज्ञान की प्राप्ति होगी. मकर- इस माह सुख- सुविधाओं में वृद्धि होती दिखाई दे रही है. कुछ धन लाभ की स्थिति भी बनेगी. ऑफिशियल कार्यों को करने में सहकर्मियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा, वहीं बॉस की ओर से मार्गदर्शन प्राप्त होगा. जो लोग सोशल कार्य करने में लगे हैं, या यूं कहें की गरीबों को खाद्य पदार्थ व उनकी जरूरतों के सामान का वितरण कर रहें हैं, उनको सरकार की ओर से सहयोग मिल सकता है. खुदरा व्यापारियों को लॉकडाउन की वजह से कुछ आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. माह के मध्य में सरकार की तरफ से राहत मिलने की संभावना है. हेल्थ में खान-पान पर नियंत्रण रखें. संतान के साथ समय व्यतीत करें, उनकी पढ़ाई पर ध्यान दें. कुम्भ- इस माह भाग्य आपके साथ रहने वाला है, वहीं आय में वृद्धि होने के आसार दिखाई दे रहें है. ऑफिशियल कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करना उत्तम रहेगा. टेक्नोलॉजी के माध्यम से किया गया कार्य लाभ दिलाने वाला होगा. व्यावसायिक उन्नति में बाधा आने की आशंका है. यदि आप लोन लेने का विचार बना रहें हैं, तो इस माह रुक जाना बेहतर होगा. वहीं दूसरी ओर शिक्षा क्षेत्र से जुड़े लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा. विद्यार्थी कठिन परिश्रम करें. मानसिक तनाव से बचाना है, नहीं तो इसका सीधा असर स्वास्थ्य पर देखने को मिलेगा. भवन निर्माण का कार्य रुका हुआ था तो माह के मध्य में कार्य पूर्ण होने की संभावना है. मीन- इस माह ग्रहों की स्थितियां आपको लाभ दिलाने वाली चल रही है, पुराने निवेश लाभ के रुप में सामने आ सकते हैं ऑफिशियल कार्यों को समय से पूर्ण करने में आप सफल रहेंगे, जिससे आपके मनोबल में बढ़ोत्तरी होगी. बॉस की ओर से आपको कोई शुभ समाचार मिलने की संभावना दिखाई दे रही है. छोटे व्यापारियों को अपनी आय से ज्यादा व्यय करने से बचना होगा, अन्यथा आर्थिक स्थिति बिगड़ने की आशंका है. सेहत में आंखों से संबंधित अगर कोई दिक्कत चल रही थी, तो इस माह आराम मिलेगा, माता अथवा माता तुल्य महिलाओं के आशीर्वाद से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, साथ ही परिवार में कोई धार्मिक कार्य का रूप-रेखा बन सकती है.Chanakya Niti: ऐसे लोगों की हर जगह होती है प्रशंसा, लोग हमेशा करते हैं याद