Aries Monthly Horoscope November 2023: मेष राशि वालों के लिए नवंबर 2023 का महीना अच्छा रहने वाला है. लेकिन इस माह गैर जरूरी यात्राएं करना ठीक नहीं रहेगा. स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहने की जरूरत है. लेकिन आर्थिक रूप से यह माह आपको मजबूत बनाएगा और आपकी इनकम में बढ़ोतरी होगी. वहीं कुंवारों लोगों की शादी भी इस माह पक्की हो सकती है.


आइए जानते हैं मेष राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा नवंबर का महीना. (Aries November 2023 Rashifal).


मेष व्यापार-धन (Aries Monthly Business Horoscope)



  • 05 नवंबर 2023 तक आपकी राशि से सप्तम भाव में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य योग रहेगा, जिससे नवम्बर में आपके व्यवसाय या फिर न्यू वेंचर में ग्रोथ की मिलने की संभावना है. 

  • 03 से 29 नवंबर तक शुक्र के द्वितीय भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे कि यह समय आपके लिए शुभ साबित होगा और आपकी इनकम भी बढ़ेगी.

  • 15 नवंबर तक सप्तम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे कि आप अपने व्यवसाय में नए इन्वेस्टर के प्रति रुचि दिखा सकते हैं और इस महीने अगर आप पार्टनरशिप में बिजनस शुरू करना चाह रहे हैं तो भी यह अनुकूल साबित होगा.

  • गुरु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से बिजनस करने वाले लोगों के लिए समय उपयुक्त है. इस दौरान आप अपने बिजनस का विस्तार कर सकते हैं.


मेष राशि नौकरी-पेशा (Aries Monthly Job-Career Horoscope) 



  • नवंबर महीने की शुरूआत से 15 नवंबर तक मंगल की चौथी दृष्टि दशम भाव पर होने से बेरोजगार लोगों को कोई अच्छी नौकरी मिलेगी, जिससे अच्छी लाइफस्टाइल जीने का सपना सच साबित होने लगेगा. लेकिन आप मेहनत करते रहना है.

  • 15 नवंबर तक सप्तम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे ऑफिस या कार्यक्षेत्र में आपकी मान-प्रतिष्ठा प्रभावशाली रहेगी.

  • 17 नवंबर से सूर्य का दशम भाव से 3-11 का संबंध रहेगा जिससे कि आपका आत्मा विश्वास बढेगा और आपकी अथॉरिटी आपसे खुश रहेंगी.

  • केतु की पाचवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से आप अपने काम पर फोकस करेंगे और ऑफिस पॉलिटिक्स से उचित दूरी बनाए रख सकेंगे. 


मेष फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Aries Monthly Family and Love Horoscope) 



  • 02 नवंबर तक सूर्य-शुक्र का परिवर्तन योग व गुरु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर और सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से कुंवारे लोगों की शादी होने की प्रबल संभावना है, मेष राशि वालों की बड़ी सोच आपके राह को आसान करेगी. 

  • 03 से 29 नवंबर तक षष्ठ भाव में शुक्र-केतु विराजित होने व राहु की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से रिलेशनशिप को निभाने के मामले में आपका कोई सानी नहीं होगा.

  • 05 नवंबर तक सप्तम भाव में और 18 नवंबर से अष्टम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे सोशल मीडिया पर आपकी भागीदारी किसी बड़े फैमेली इवेंट को सुखद अंजाम तक पहुंचाएगी और आप यश के पात्र बनेंगे.


मेष राशि स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Aries Monthly Education & Sports Horoscope)



  • 02 नवंबर तक सूर्य-शुक्र का परिवर्तन योग व गुरु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से हायर ऐज्युकेशन से जुड़े स्टूडेंट्स अपने सिलेबस के टारगेट को आसानी से पूरा कर पाएंगे. 

  • 15 नवंबर तक सप्तम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे लर्नर अपनी स्किल को तराशने के साथ काम में निपुणता लाते नजर आएंगे. 

  • शनि की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से रेगुलर स्टडीज और बढ़िया फिटनेस रखते हुए आप इस महीने कुछ बड़ा अचीव कर सकेंगे.


मेष स्वास्थ्य और यात्रा (Aries Monthly Health & Travel Horoscope)



  • राहु की नौवीं दृष्टि व शनि की दशवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से गैर जरूरी ऑफिस यात्रा को इस माह टाल देना ही आपके लिए बेहतर रहेगा.  

  • 05 नवंबर तक बुध का षष्ठ भाव से 2-12 का संबंध व राहु की सातवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से कभी-कभार का आवस्य भी समस्या को बढ़ा सकता है. इसलिए सेहत के प्रति आपको सावधान रहना होगा.


मेष राशि वालों के लिए उपाय (Mesh Rashi November 2023 Upay)



  • 10 नवंबर को धनत्रयोदशी यानी धनतेरस के दिन शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक जलाएं और इसमें दो काली गुंजा डाल दें. इससे साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी.

  • धनतेरस पर कपड़े, सोना, चांदी आपके लिए यह खरीदना अच्छा रहेगा. लेकिन लोहे से बनी वस्तुएं न खरीदें.

  • 12 नवंबर को महालक्ष्मी पूजन पर दीपावली की रात लाल चंदन और केसर घिसकर उससे रंगा हुआ सफेद कपड़ा अपने गल्ले या तिजोरी में रखें. इससे आपकी सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी और धन लाभ के योग भी बनेंगे.


ये भी पढ़ें: Leo Horoscope 2024: सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 2024, एस्ट्रोलॉजर से जानें वार्षिक राशिफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.