Cancer Monthly Horoscope November 2023: कर्क राशि वाले लोगों के लिए नवंबर 2023 का महीना सामान्य रहने वाला है. नौकरी-व्यापार को लेकर जहां यह माह ठीक-ठाक रहेगा, वहीं सेहत को लेकर आप परेशान रह सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए भी समय बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है. सफलता के लिए कड़ी मेहनत की जरूरत होगी. लव लाइफ में ट्रांसपेरेंसी रखें नहीं तो ब्रेकअप की भी नौबत आ सकती है.
आइए जानते हैं कर्क राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा नवंबर का महीना. (Cancer November 2023 Rashifal).
कर्क व्यापार-धन (Cancer Monthly Business Horoscope)
- 05 नवंबर तक चतुर्थ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे इस महीने में बड़ी सफलता पाने के लिए बिजनेस में नया इनोवेटिव चेंज ला सकते हैं.
- शनि का सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध रहने से इस महीने में पर्सनल रिलेशनशिप और बिजनेस में दूरी बनाना उचित रहेगा।.
- 15 नवंबर तक मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से ये महीना रियल एस्टेट इंफ्रास्ट्रक्चर मैन्युफैक्चरिंग रिलेटेड बिजनेस करने वालों के लिए मिलाजुला रह सकता है.
- 16 नवंबर से मंगल की सातवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से आपके बिजनस में ग्रोथ हो सकती है, ऐसे में कुछ कम मार्जिन वाला फंडा अपनाकर देखें.
कर्क राशि नौकरी-पेशा (Cancer Monthly Job-Career Horoscope)
- 15 नवंबर तक चतुर्थ भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे जॉब ओर प्रोफेशन में महारथ हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत ही एकमात्र विकल्प है.
- 15 नवंबर तक मंगल-गुरु का दृष्टि सम्बध व शनि की तीसरी दृष्टि दशम भाव पर होने से नौकरी बदलने का फैसला सही साबित हो सकता है.
- 16 नवंबर से मंगल योगकारक होकर पंचम भाव में रहेंगे जिससे आप अपने कार्यक्षत्रे को काम करने के लिए पूरी तरह से चेंज करना चाहेंगे, पर इस विचार की क्रियान्विति मुश्किल है.
- 17 नवंबर से सूर्य का दशम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे अपने प्रोफेशन में परफेक्शन लाने की कोशिश पूरे महीने रहेगी.
कर्क फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Cancer Monthly Family and Love Horoscope)
- 3 नवंबर से शुक्र का सप्तम भाव में नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे घर के सभी मुद्दों में माता-पिता को शामिल रखना परिवार में शांति और आनंद की वृद्धि करने वाला रहेगा.
- 15 नवंबर तक मंगल की चौथी दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जीवनसाथी को हर सुख-दुःख में सहयोग करना आपके शादीशुदा जीवन के लिए हितकारी होगा.
- 03 नवंबर से शनि-शुक्र का षडाष्टक दोष रहेगा जिससे लव पार्टनर के साथ पूरी ईमानदारी और पूरा प्यार लव लाइफ में ट्रांसपेरेंसी रखें, नहीं तो ब्रेकअप हो सकता है.
कर्क राशि स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Cancer Monthly Education Horoscope)
- 15 नवंबर तक चतुर्थ भाव में और 18 नवंबर से पंचम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे विदेश में पढ़ने और करियर बनाने की चाह रखने वालों को इस महीने में पंख मिल सकते हैं. बस आप अपना हौसला बुलंद रखिएगा.
- गुरु का पंचम भाव से षडाष्टक दोष व शनि की दशवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए ये महीना ठीक नहीं है और उनको अपने प्रॉजेक्ट्स या काम को पूरा करने या लक्ष्य हासिल करने के लिए अच्छा माहौल नहीं मिलेगा.
कर्क स्वास्थ्य और यात्रा (Cancer Monthly Health & Travel Horoscope)
- 15 नवंबर तक मंगल-गुरु का दृष्टि सम्बध व गुरु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से दुर्घटना और बीमारी से बचाव के लिए इस महीने में आप कुछ नया करना चाहेंगे, ये सोच आपको हर तरह से सेहत को लेकर होने वाली दिक्कतों को दर्शाती है.
- 16 नवंबर से मंगल-शनि का दृष्टि सम्बध होने से यात्रा करते समय आप सभी सावधानी और संयमित खर्च यानी सस्ते में सिद्धपुर की यात्रा वाली स्ट्रैटजी अपनाते देखें जाएंगे.
कर्क राशि वालों के लिए उपाय (Kark Rashi November 2023 Upay)
- अचानक धन लाभ की आशा हो तो 10 नवंबर को धनत्रयोदशी यानी धनतेरस के दिन शाम के समय पीपल वृक्ष के समीप तेल का पंचमुखी दीपक जलाएं.
- इस दिन शकर, सफेद वस्त्र, वाहन आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन काली वस्तुए वस्तुएं न खरीदें.
- 12 नवंबर को दिवाली की शाम को पीपल के पेड़ के नीचे तेल का पंचमुखी दीपक जलाएं और देवी लक्ष्मी को घर आने का निमंत्रण दें. इससे आपके घर में हमेशा देवी लक्ष्मी का वास रहेगा.
ये भी पढ़ें: माता-पिता का अपमान करने से ये ग्रह हो जाते हैं भयंकर नाराज, जीवन में नहीं मिलती है सफलता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.