Gemini Monthly Horoscope November 2023: मिथुन राशि वाले लोगों के लिए नवंबर 2023 का महीना ठीक ठाक रहने वाला है. स्वास्थ्य के प्रति भी सावधान रहने की जरूरत है. व्यार जगत से जुड़े लोगों को लाभ होगा, वहीं विद्यार्थियों के लिए भी समय बढ़िया हैं. वैवाहिक जीवन उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है.


आइए जानते हैं मिथुन राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा नवंबर का महीना (Gemini November 2023 Rashifal).


मिथुन व्यापार-धन (Gemini Monthly Business Horoscope)



  • गुरु की पाचवीं, सातवीं व नौवीं दृष्टि तृतीय भाव, पंचम भाव व सप्तम भाव पर होने से इस महीने खाद्य और पेय पदार्थ, रेस्टोरेंट, टेक्सटाइल, एनीमेशन, फैशन से जुड़े व्यवसाय करने वाले लोगों को अधिक फायदा रह सकता है.

  • 06 से 26 नवंबर तक बुध का सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे छोटे व्यापारों में कुछ हद तक लाभ के साथ नुकसान भी हो सकता है.

  • 05 नवंबर तक पंचम भाव में व 06 से 26 नवंबर तक षष्ठ भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा, जिससे इस महीने अपने आप को साबित कर सकेंगे और अपनी योग्यता व कौशल का भरपूर प्रयोग कर इस महीने में मिलने वाले अवसरों का लाभ उठा सकेंगे.

  • 15 नवंबर तक मंगल की सातवीं दृष्टि एकादश भाव पर होने से ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केटिंग से अपने बिजनस को और निखारने की कवायद आपको या आपके प्रॉडक्ट को फ्यूचर में मार्केट किंग बना सकता है.


मिथुन राशि नौकरी-पेशा (Gemini Monthly Job-Career Horoscope) 



  • महीने की शुरूआत से 15 नवंबर तक पंचम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखने से महीना आपको हर तरह से ठीक लगेगा.

  • 17 नवंबर से सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने बेरोजगार लोगों को उम्मीद से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं.

  • 15 नवंबर तक मंगल का दशम भाव से षडाष्टक सम्बध रहेगा जिससे जॉब और प्रोफेशन के लिहाज से ये महीना औसत कहा जा सकता है. 

  • केतु की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से आप अपनी कड़ी मेहनत से करियर के प्वाइंट ऑफ व्यू से बढ़िया काम करने की कोशिश कर सकेंगे.


मिथुन फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Gemini Monthly Family and Love Horoscope) 



  • गुरु की शुक्र व सप्तम भाव पर दृष्टि होने से आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और आप परिवार के साथ इस महीने बढ़िया समय बिताएंगे.

  • 03 नवंबर से शुक्र का सप्तम भाव से 4-10 का सम्बध रहेगा जिससे प्रेमी जोड़े के बीच पुराने गिले-शिकवों को छोड़कर आंशिक शांति के योग बन जाएंगे.

  • शुक्र-शनि का षडाष्टक सम्बध रहने से वैवाहिक जीवन के नजरिए से यह महीना कुछ उतार चढ़ाव से भरा रहने वाला है, तो ऐसे में आपको अपनी ओर से पूरी सावधानी अवश्य बरतनी होगी.


मिथुन राशि स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Gemini Monthly Education Horoscope)



  • महीने की शुरूआत से 15 नवंबर तक पंचम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे एकेडमिक और हायर लेवल एजुकेशन प्राप्त करने में कुछ परेशानियां आएंगी, लेकिन आपकी मेहनत रंग भी जरूर लाएगी.

  • गुरु की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से सरकारी जॉब हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं तो आपकी यह इच्छा पूरी होने संबंधी मेहनत, सही दिशा में इस माह आगे बढ़ सकती है.


मिथुन स्वास्थ्य और यात्रा (Gemini Monthly Health & Travel Horoscope)



  • शनि की दशवीं व राहु की नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से इस महीने में आपका स्वास्थ्य उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा. डॉक्टर की सलाह को गंभीरता से फॉलो करें.

  • 15 नवंबर तक मंगल की चौथी दृष्टि अष्टम भाव पर होने से इस महीने में आप जो भी यात्रा करेंगे वो फलदायी साबित हो सकता है.


मिथुन राशि वालों के लिए उपाय (Gemini Rashi November 2023 Upay)



  • 10 नवंबर धनत्रयोदशी यानी धनतेरस पर बरगद से पांच फल लाकर उसे लाल चंदन में रंगकर नए लाल वस्त्र में कुछ सिक्कों के साथ बांधकर अपने घर या दुकान में किसी कील से लटका दें.

  • धनतेरस पर रत्न, भूमि, मकान आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन लकड़ी का सामान, एल्युमिनियम की वस्तुएं न खरीदें. 12 नवबंर को महालक्ष्मी पूजन पर दीपावली की रात लक्ष्मी-गणेश पूजन करते समय दक्षिणावर्ती शंख की भी पूजा करें और इसे अपना पूजा स्थान पर रखकर प्रतिदिन इसके दर्शन करें. अगर आप पैसों की तंगी से परेशान हैं तो इस उपाय से समस्या दूर हो जाएगी.


ये भी पढ़ें: Leo Horoscope 2024: सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 2024, एस्ट्रोलॉजर से जानें वार्षिक राशिफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.