Sagittarius Monthly Horoscope November 2023: धनु राशि वाले लोगों के लिए नवंबर 2023 का महीना बढ़िया रहने वाला है. आपके बिजनेस को ग्रोथ मिलेगी और आमदनी में बढ़ोतरी होगी. इस तरह से इस माह आप आर्थिक रूप से खुद को मजबूत महसूस करेंगे. लव लाइफ भी अच्छा रहेगा और बात शादी तक पहुंच सकती है. हालांकि पारिवारिक जीवन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहेगा.


आइए जानते हैं धनु राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा नवंबर का महीना (Sagittarius  November 2023 Rashifal).


धनु व्यापार-धन (Sagittarius Monthly Business Horoscope)



  • सातवें घर के स्वामी बुध 6 नवंबर तक 11वें घर में बुधादित्य योग निर्मित करेंगे. साथ ही सूर्य-मंगल का पराक्रम सुयोग भी बन रहा है. 17-27 नवंबर तक 12वें स्थान में बुधादित्य योग बनेगा. जिससे बिजनेस पोर्टफोलियों में आप बदलाव देख सकते हैं. आपका पिछला निवेश अब प्रोफिट के रूप में सामने आ सकता है. इस मीहने अच्छी आमदनी में ग्रोथ हो सकती है. आप अपनी कम्पनी की न्यू फ्रेंचाइजी खोल सकते हैं. 

  • चौथे घर में राहु विराजमान रहेंगे. जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़े क्षेत्र वाले लोगों को न्यू टेंडर मिल सकता है, जो आपका वर्कलोड बढ़ाकर आर्थिक रूप से आपको मजबूत बनाएगा.

  • आपके राशि से पांचवे घर में गुरु विराजमान है. 11वें घर में आपके पांचवे स्वामी मंगल को सातवीं दृष्टि से देखेंगे और नौंवीं दृष्टि आपकी राशि पर और पांचवीं दृष्टि आपके नौवें घर पर रहेगी. आप लंबी दूरी की यात्रा करेंगे. बिजनेस के लिए की गई यात्रा लाभदायक साबित होगी क्लाइंट से मीटिंग करके नए आइडियाज बिजनेस में इमप्लीमेंट कर सकते हैं. सट्टा, लॉटरी, ऑनलाईन गेमिंग से बड़ी रकम हाथ लग सकती है. 

  • 11, 12, 13 नवंबर को 11वें घर में चन्द्रमा-मंगल का लक्ष्मी योग बनेगा. विदेशी व्यापार से जुड़े लोगों को इनकम ग्रोथ और लाभ में बढ़ोतरी दिलवा सकता है. पुराना स्टॉक आप किसी डीलर के जरिए एकसाथ बेच सकते हैं. उम्मीद से बेहतर प्रोफिट मिल सकता है. 


धनु राशि नौकरी-पेशा (Sagittarius Monthly Job-Career Horoscope) 



  • छठे घर के स्वामी शुक्र दसवें घर में विराजमान रहेंगे और पांचवे घर में गुरु विराजमान होकर नौंवीं दृष्टि से आपकी राशि पर दृष्टि डालेंगे. आपका खुद पर भरोसा मजबूत होगा और कार्यक्षेत्र पर आप समायोजन बिठा पाएंगे. इस महीने आप ऑफिस की पॉलिटिक्स को हैंडल करना सीख सकते हैं. निजी लाइफ को क्लीग के साथ शेयर करके आपको रिग्रेट हो सकता है. बेक बाइटिंग और नेगेटिव माउथ पब्लिसिटी आपको परेशान कर सकती है.

  • दसवें घर के स्वामी बुध 17 से 26 नवंबर तक 12वें घर में सूर्य-मंगल के साथ विराजित होकर दसवें घर से 3-11 का संबंध बनाएंगे और शनि की दशवीं दृष्टि 12वें घर पर होने से आई.टी., हैल्थ और एज्यूकेशन सेक्टर में आपको बेहतरर जॉब मिल सकती है. लेकिन अपनी करंट जॉब को बिना सोच-समझे छोड़ देना आपको मुसीबत में डाल सकता है. नई नौकरी ज्वाइनिंग के लिए होम टाउन और परिवार से दूर जाना पड़ सकता है. घर-परिवार से दूरी आपको परेशान कर सकती है. 

  • वर्किंग कपल्स को ऑफिस वर्क और पर्सनल लाईफ को अलग रखना ही उचित होगा और हैल्दी वर्क लाईफ बैंलेंस ही आपको जॉब में लंबे समय तक अच्छी प्रर्फोमेंस दिला सकता है और वर्क फ्रार्म होम वाले लोग कंपनी के नए रूल्स और रेग्यूलेशन से परेशान हो सकते हैं. 


धनु फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Sagittarius Monthly Family and Love Horoscope) 



  • चौथे घर में राहु और तीसरे घर में शनि विराजमान रहेंगे. सिबलिंग से मन-मुटाव और अलगाव के कारण आपको माता-पिता के घर को छोड़कर रेंटल हाउस में रहना पड़ सकता है. माताजी की सेहत और प्रोपट्री बंटवारा आपकी मानसिक परेशानी का कारण बन सकता है.

  • आपके पांचवे घर के स्वामी मंगल और सातवें घर के देव बुध की 11वें घर में युति हो रही है. लव पार्टनर को लाईफ पार्टनर बनाने का अच्छा योग बना हुआ है. फैमिली की सहमति से आपकी लव कम अरेंज मैरिज हो सकती है. अविवाहित लोगों को इस माह विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं. वहीं विवाहितों के लिए बेबी कंसीव करके फैमिली प्लानिंग के लिए टाईम अनुकूल है.

  • आपके 11वें घर में सूर्य-मंगल पराक्रम सुयोग और बुधादित्य योग बन रहा है. उस पर पांचवे घर से गुरु की सातवीं दृष्टि होने के कारण आपके पब्लिक इमेजेज में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. नेता-मंत्री, मार्केटिंग, मीडिया पर्सनस की फेन फोलोइंग बढ़ सकती है.  


धनु राशि स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Sagittarius Monthly Education & Sports Horoscope)



  • शनि की तीसरे घर में पोजिशन और गुरु की पांचवे घर में व पांचवे घर के स्वामी मंगल 11वें घर में 15 नवंबर तक सूर्य के साथ बुधादित्य योग रहेगा व शनि तीसरी व मंगल की सातवीं दृष्टि पांचवे घर पर होने से विद्यार्थियों को बेहतर अवसर मिलेंगे. लेकिन अतिरिक्त मेहनत के बाद ही रिजल्ट अच्छा मिल पाएगा. मेडिकल स्टूडेंट्स को रिसर्च के लिए अच्छे मेनटोर और गाईड का सहयोग मिल पाएगा.

  • इस महीने स्पोर्टमैन को लेकर कोई विवाद खड़ा हो सकता है. किसी सेलिब्रिटी या पब्लिक फीगर द्वारा दिया गया बयान स्पोर्ट यूनियन को चर्चा में ला सकता है. 


धनु स्वास्थ्य और यात्रा (Sagittarius Monthly Health & Travel Horoscope)



  • आपके छठे घर के देव शुक्र पूरे महीने दसवें घर में केतु के साथ शुभ स्थिति में विराजमान रहेंगे. इस कारण आप ऊर्जावान महसूस करेंगे और अच्छी डाइट व ध्यान के सहारे आप शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहेंगे.

  • चौथे घर में राहु विराजित होकर पांचवी दृष्टि आठवें घर पर, सातवीं दृष्टि दसवें घर पर व नौवीं दृष्टि 12वें घर पर होने व 4, 5, 14, 15 और 23, 24 तारीख को छोटी दूरी की यात्रा आपको खास लाभ नहीं दिलवा पाएगी. यात्रा में फिजूल खर्ची आपको परेशान कर सकती है. 


धनु राशि वालों के लिए उपाय (Dhanu Rashi November 2023 Upay)



  • 10 नवंबर को धनत्रयोदशी पर गुलर के ग्यारह पत्तों को मौली से बांधकर यदि किसी वट वृक्ष पर बांध दिया जाए, तो आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

  • धातु से बनी चीजें, भूमि, मकान आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन फर्नीचर, सौंदर्य सामग्री की वस्तुएं न खरीदें.

  • 12 नवंबर महालक्ष्मी पूजन पर दीपावली के दिन पान के पत्ते पर कुमकुम से ‘श्रीं’ लिख कर अपने पूजा स्थान पर रखें और रोज इसकी पूजा करें. जब ये पत्ता खराब हो जाए तो फिर से दूसरा बना लें. इससे भी सुख-समृद्धि के योग बनते हैं.


ये भी पढ़ें: Leo Horoscope 2024: सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 2024, एस्ट्रोलॉजर से जानें वार्षिक राशिफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.