एक्सप्लोरर
Advertisement
Scorpio Monthly Horoscope November 2023: नवंबर में आर्थिक संकट झेलेंगे वृश्चिक राशि वाले लोग, जानें मासिक राशिफल
Scorpio Monthly Horoscope 2023: वृश्चिक राशि वालों के लिए नवंबर 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार व सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, जानें मासिक राशिफल (Masik Rashifal).
Scorpio Monthly Horoscope November 2023: वृश्चिक राशि वालों के लिए नवंबर 2023 का महीना बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इस माह आपको धन संबंधी संकटों का सामना तो करना ही पड़ेगा. साथ ही पैसों से जुड़ी कोई धोखाधड़ी भी हो सकती है. स्वास्थ्य के लिहाज से भी इस महीने आपको बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. हालांकि पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा.
आइए जानते हैं वृश्चिक राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा नवंबर का महीना (Scorpio November 2023 Rashifal).
वृश्चिक व्यापार-धन (Scorpio Monthly Business Horoscope)
- आपकी राशि कुण्डली में दूसरे घर के स्वामी गुरु छठे घर हाउस में और 11वें घर के स्वामी बुध 05 नवंबर तक 12वें स्थान में दोनों ही धनदायक ग्रह अशुभ घर में विराजमान हैं. इससे इस समय आपको समय पर पैसा न मिलने से आपका निवेश और प्रोडक्शन प्रभावित हो सकता है. मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स में कच्चे माल की सप्लाई में कमी के कारण आपका रिवेन्यू और टर्नओवर कम हो सकता है. इससे भविष्य में आप आर्थिक परेशानियों का सामना करेंगे.
- 16 नवंबर तक आपकी राशि से 12वें घर में सूर्य-मंगल का पराक्रम सुयोग और 17 से 27 नवंबर के बीच आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य बन रहा है. आपके इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट से जुड़े बिजनस में नए कनेक्शन बनेंगे जो निवेश योजना को सुधारकर बिजनेस को आगे बढ़ाने का आइडिया दे सकते हैं. ट्रांसपोर्ट संबंधी परेशानी का हल भी निकल सकता है.
- आपके पांचवे घर में राहु विराजमान होकर पांचवे घर के स्वामी गुरु से द्विद्वादश का संबंध बना रहे हैं. आपको उधार पैसा देने से बचना चाहिए. आपके साथ ऑनलाइन पैसों से जुड़ा फ्रॉड हो सकता है. साझेदारी में व्यापार कर रहे हैं तो सतर्क रहें, धोखा मिलने से हानि हो सकती है.
- आपको शेयर मार्केट और ऑनलाइन ट्रेडिंग में बडा निवेश समस्या में डाल सकता है. व्यापारी इस महीने विदेश यात्रा भी कर सकते हैं. नई कंपनी इनोग्रेशन और अपने बिजनेस डिजिटल मार्केटिंग आपको भविष्य में इसका सकारात्मक लाभ देखने को मिल सकता है.
वृश्चिक राशि नौकरी-पेशा (Scorpio Monthly Job-Career Horoscope)
- आपकी राशि से छठे भाव के स्वामी मंगल सूर्य के 16 नवंबर तक 12वें स्थान में और बाद में आपकी राशि में पराक्रम सुयोग निर्मित करेंगे. छठे घर में गुरु विराजमान होकर पांचवीं दृष्टि से आपके दसवें घर को देखेंगे. आपको समाज में नाम-काम साथ सम्मान मिल सकता है. टीचिंग, मैनेजमेंट और मार्केटिंग क्षेत्र में नई जॉब मिल सकती हैं. गवर्नमेंट सेक्टर के कर्मचारियों को प्रमोशन मिल सकता है और मनचाही जगह ट्रांसफर का योग भी बन रहा है.
- आपके चौथे घर शनि विराजमान हैं. इनकी सातवीं दृष्टि आपके दसवें घर पर और तीसरी दृष्टि आपके छठे घर पर पड़ रही है. आपको कार्यक्षेत्र पर आलोचना का शिकार होना पड सकता है. बॉस से मतभेद हो या ऑफिस का वातावरण, आपको मानसिक रूप से परेशान होना पड़ सकता है. काम का बोझ बढ़ने पर आपको घबराने की बजाय स्मार्ट स्ट्रेजडी से काम को करना सही साबित होगा.
- 4, 5, 18, 19, 25, 26 तारीख को गजकेसरी योग बनेगा जो आपको नया ऑफर और जॉब में प्रमोशन दिलवा सकता है. इन विशेष तारीख को आप नया जॉब भी ज्वॉइन कर सकते हैं और जॉब बदलकर नई कंपनी भी ज्वॉइन कर सकते हैं.
- 11, 12, 13 तारीख को 12th हाउस में चन्द्र-मंगल का महालक्ष्मी योग निर्मित होगा. आई.टी. और मैनेजमेंट ग्रेजुएट्स को कैंपस प्लेसमेंट के साथ बडा पैकेज मिल सकता है. आपको कंपनी या ऑफिस काम से विदेश यात्रा का मौका मिल सकता है. न्यू स्टार्टअप के लिए बैंक लोन और रिसोर्सेज की व्यवस्था हो सकती है. यह समय आपके लिए प्रोग्रेसिव साबित हो सकता है.
वृश्चिक फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Scorpio Monthly Family and Love Horoscope)
- आपकी राशि से दूसरे घर के स्वामी गुरु छठे घर में विराजमान और चौथे घर में शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि में शश योग बना रहे हैं. लंबे समय बाद परिवार के साथ मुलाकात होगी. आपनया वाहव या मकान खरीद सकते हैं. पुरानी प्रोपर्टी से जुड़े मामले सुलझेंगे और रिश्तेदारों संग चल रहा मनमुटाव समाप्त हो सकता है.
- पांचवे घर में राहु विराजमान है. आपकी राशि में विराजित मंगल की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपकी लव-लाइफ में उतार-चढाव आ सकता है. लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में धोखा विवाद बढा सकता है. सिंगल वर्किंग प्रोफेशनल को कलीग के रूप में नया लव पार्टनर मिल सकता है. वहीं शादीशुदा लोगों के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स जैसे सीक्रेट रिलेशन उजागर हो सकते हैं.
- 03 नवंबर से शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा व शुक्र की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने अविवाहित लोगों को इस महीने मेट्रीमोनियल साइट्स की हेल्प से अच्छा जीवनसाथी मिल सकता है. शादीशुदा कपल कपल कंसीव करने के लिए डॉक्टर की सलाह से ही आगे बढ़े. वरना हेल्थ कॉम्प्लिकेशन आ सकती हैं.
वृश्चिक राशि स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Scorpio Monthly Education & Sports Horoscope)
- पांचवे घर में राहु विराजमान है और गुरु छठे घर में विराजमान है. विदेश भाषा, कम्प्यूटर साइंस,रिसर्च और टेक्निकल सब्जेक्ट की पढाई करने वाले स्टूडेंट्स का पढ़ाई के प्रति फोकस बढेगा और टार्गेट पूरा कर पाएंगे.
- प्रतियोगी परीक्षा और एंट्रेंस परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स एग्जाम फोबिया और नर्वसनेस का शिकार हो सकते हैं. कुछ स्वास्थ्य समस्या के कारण आपकी पढ़ाई भी प्रभावित हो सकती है. वहीं बेवजह भटकाव और गलत संगत के कारण परीक्षा का परिणाम भी निगेटिव रह सकता है.
- 15 नवंबर तक 12वें घर में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे खिलाड़ी और एथलेटिक्स के लिए इस समय प्रतियोगिता में पार्टिसिपेट कर सकते है. एन.सी.सी. और स्काउट वाले स्टूडेंट्स किसी स्पोर्ट्स एकेडमी में एडमिशन ले सकते हैं.
वृश्चिक स्वास्थ्य और यात्रा (Scorpio Monthly Health & Travel Horoscope)
- आपकी राशि के स्वामी और 6th स्वामी मंगल 16 नवंबर तक 12वें घर में सूर्य के साथ अस्त हो जाएंगे. आपको ज्यादा गुस्सा के कारण ब्लड प्रेशर की समस्या हो सकती है. हार्मोनल इबेलेंस और हायपर टेंशन के कारण एंग्जाइटी भी बढ सकता है.
- 2, 3, 20, 21 और 29, 30 तारीख को चन्द्रमा की पोजिशन नेगेटिव रहेगी. आपको फालतू वाद-विवाद में उलझना पड सकता है. महीने के आखिर में शॉर्ट-डिस्टेंस यात्रा हो सकती है. फैमिली के साथ धार्मिक यात्रा इस महीने को यादगार बना सकती है.
वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय (Vrishchik Rashi November 2023 Upay)
- यदि आप निरंतर कर्ज में उलझ रहें हो तो 10 नवंबर को धनत्रयोदशी या धनतेरस पर श्मशान के कुएं का जल लाकर किसी पीपल वृक्ष पर चढ़ाएं.
- लाल वस्त्र, जमीन, मकान आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन काले रंग के कपडे न खरीदें.
- 12 नवंबर को महालक्ष्मी पूजन पर दीपावाली की रात्रि में मां लक्ष्मी जी को पूजा के समय कमल के पुष्प अर्पित करते हुए श्री सुक्त का पाठ और लक्ष्मी मंत्र जाप करना चाहिए. लक्ष्मी जी की उपासना श्रेष्ठ फल प्रदान करती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऐस्ट्रो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion