Taurus Monthly Horoscope November 2023: वृषभ राशि वाले निवेश करने से बचें वरना हो सकता है नुकसान, जानें मासिक राशिफल
Taurus Monthly Horoscope 2023: वृषभ राशि के लिए नवंबर 2023 का महीना शिक्षा, करियर, बिजनेस, प्रेम, वैवाहिक जीवन, परिवार व सेहत को लेकर कैसा रहने वाला है, जानें वृषभ का मासिक राशिफल (Masik Rashifal).
Taurus Monthly Horoscope November 2023: वृषभ राशि वालों के लिए नवंबर 2023 का महीना बढ़िया रहने वाला है. हालांकि स्वास्थ्य को लेकर कुछ दिक्कते हो सकती हैं. लेकिन कार्यक्षेत्र में आप तनावमुक्त रहेंगे और अपने काम से बॉस की आंखों का तारा बनेंगे. वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली रहेगी. लेकिन इस माह निवेश करने से आपको बचना चाहिए, क्योंकि शनि की दसवीं दृष्टि आपके सप्तम भाव में है.
आइए जानते हैं विस्तार से वृषभ राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा नवंबर का महीना (Taurus November 2023 Rashifal).
वृषभ व्यापार-धन (Taurus Monthly Business Horoscope)
- 05 नवंबर तक बुध का एकादश भाव से और 06 से 26 नवंबर तक द्वितीय भाव से षडाष्टक दोष रहेगा, जिससे इस महीने अपनी तरफ से लेन-देन के प्रति जागरुक रहें.
- 15 नवंबर तक षष्ठ भाव में और 18 नवंबर से सप्तम भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा, जिससे बिजनेस में ज्यादा फायदे के लिए आप अपने मैक्सिमम टाइम को मार्केट वॉच और रिसर्च में लगाएंगे.
- 16 नवंबर से सप्तम भाव में मंगल स्वगृही होकर रूचक योग बनाएंगे जिससे अपने बिजनेस पार्टनर को ढूंढे तो ज्योतिष की सलाह लेकर ही साझेदारी में बिजनेस करने, इससे आप फायदे में रहेंगे.
- शनि की दसवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से ऐसी जगह निवेश करने से बचें जहां से आपको कुछ खास हाथ नहीं लगने वाला है. इसके लिए रिलेटेड फील्ड से जुड़ी जानकारी हासिल कर लें.
वृषभ राशि नौकरी-पेशा (Taurus Monthly Job-Career Horoscope)
- इस पूरे महीने दशम भाव में शश योग रहेगा जिससे आपकी कड़ी मेहनत और अनुभव दोनों मिलकर आपके लिए सफलता के नए रास्ते खोलेंगे.
- 16 नवंबर तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे चाहे आप सेल्फ कर्मचारी या बिजनेस पर्सन हों या फिर जॉब क्लास हर क्षेत्र में आपके लिए समय अच्छा रहने की उम्मीद की जा सकती है.
- 16 नवंबर से मंगल की चौथी दृष्टि दशम भाव पर होने से आप अपने टारगेट के प्रति बाज जैसी नजर लक्ष्य पर रखकर पूरी तरह से तैयार रहेंगे, जो आपके काम के प्रदर्शन और गुणवत्ता को बढ़िया करेगा.
- 17 नवंबर से सूर्य का दशम भाव से 4-10 का संबंध रहेगा, जिससे प्रोफेशनल और वर्कहोलिक तरीके से काम करना आपको बॉस की आंखों का तारा बना सकता है.
वृषभ फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Taurus Monthly Family and Love Horoscope)
- 03 नवंबर से पंचम भाव में शुक्र-केतु की युति रहेगी जिससे इस महीने आपको लव लाइफ में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
- 16 नवंबर से सप्तम भाव में मंगल स्वगृही होकर रूचक योग बनाएंगे जिससे शादीशुदा जीवन में खुशहाली और मजबूती बढ़ाने के लिहाज से ये महीना अच्छा रहेगा.
- राहु की पाचवीं दृष्टि तृतीय भाव पर होने से भाई-बहनों, कुटुंबजनों के साथ निकटता रहेगी और एक दूसरे के काम आएंगे.
वृषभ राशि स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Taurus Monthly Education Horoscope)
- 05 नवंबर तक षष्ठ भाव में और 18 नवंबर से सप्तम भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे इस महीने में आप प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोचिंग शुरू करनी हो, तो जरूर करें.
- राहु की सातवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से स्टूडेंट और लर्नर्स अपने गाइड के बताए रास्ते पर पूरे मनोयोग से आगे बढ़ सकेंगे.
- गुरु-शनि का पंचम भाव से षडाष्टक दोष रहेगा जिससे हायर एजुकेशन में स्टूडेंट्स अपने सेमेस्टर एग्जाम में उम्मीद से बेहतर परफॉर्म नहीं कर पाएंगे.
वृषभ स्वास्थ्य और यात्रा (Taurus Monthly Health & Travel Horoscope)
- गुरु की नौवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से इस महीने घर के बुजुर्गों के साथ तीर्थ यात्रा करना सकारात्मकता के लिहाज से आपके लिए बेहतर रह सकता है.
- 16 नवंबर से मंगल का षष्ठ भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे आप ब्लड प्रेशर, तनाव, बुखार जैसी समस्याओं से परेशान रह सकते हैं.
वृषभ राशि वालों के लिए उपाय (Taurus Rashi November 2023 Upay)
- आपका संचित धन का लगातार खर्च हो रहा है तो 10 नवंबर धनत्रयोदशी पर पीपल के पांच पत्ते लेकर उन्हे पीले चंदन में रंगकर बहते हुए जल में छोड़ दें.
- धनतेरस पर कपड़े, सोना, चांदी आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन तेल, लकड़ी का सामान, चमड़े से बनी वस्तुएं न खरीदें.
- यदि आप चाहकर भी पैसों की बचत नहीं कर पा रहे हैं तो 12 नवंबर को महालक्ष्मी पूजन पर दीपावली के दिन कमल के फूल की पूजा करें और इसे लाल कपड़े में बांधकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी या लॉकर में रखें. इससे आपकी बरकत बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: विशेष: तीस साल बाद बना अद्भूत संयोग, शरद पूर्णिमा के दिन लग रहा है चंद्र ग्रहण
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.