Virgo Monthly Horoscope November 2023: कन्या राशि वाले लोगों के लिए नवंबर 2023 का महीना बहुत बढ़िया रहने वाला है. खासकर नौकरी-पेशा से जुड़े लोगों को इस माह लाभ मिलेगा. वहीं बिजनेस से जुड़े लोगों को भी मेहनत का फल जरूर मिलेगा. इस महीने माता-पिता और बहन का आशीर्वाद लेकर घर से निकलना आपके लिए शुभ रहेगा.


आइए जानते हैं कन्या राशि वालों के लिए बिजनेस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा नवंबर का महीना (Virgo November 2023 Rashifal).


कन्या व्यापार-धन (Virgo Monthly Business Horoscope)



  • गुरु का सप्तम भाव से 2-12 का सम्बध व केतु की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपके बिजनेस और प्रॉडक्ट की मार्केट वैल्यू बढ़ सकती है, बशर्ते आपकी पूरी टीम की ओर से मेहनत भरपूर की जाए.

  • 06 से 26 नवंबर तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, मीडिया, फैशन, वेब डिजाइनिंग जैसे व्यवसाय से जुड़े लोगों को अच्छा फायदा मिल सकता है.

  • शनि की तीसरी दृष्टि अष्टम भाव पर होने से कॉन्ट्रैक्ट्स और कॉन्टेक्ट्स दोनों पर आपकी अच्छी कमांड, अच्छे रिलेशन रहेंगे और बिजनेस में इससे ज्यादा फायदे के चांस बने रहेंगे.

  • 05 नवंबर तक द्वितीय भाव में व 17 नवंबर से तृतीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे नवंबर में किसी भी स्ट्रीम में किया गया स्टार्टअप सफल रह सकता है.


कन्या राशि नौकरी-पेशा (Virgo Monthly Job-Career Horoscope) 



  • 05 नवंबर तक बुध का व 15 नवंबर तक मंगल का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपके प्रॉफेशन में आपकी वर्क क्वालिटी आपकी ऑथोरिटीज को अट्रैक्ट करेगी.

  • 15 नवंबर तक द्वितीय भाव और 18 नवंबर से तृतीय भाव में सूर्य-मंगल का पराक्रम योग रहेगा जिससे इस महीने में अपने कार्यक्षेत्र पर सबसे ज्यादा बिजी और सीनियर्स लोगों में आप सिद्ध हो सकते हैं.

  • गुरु की द्वितीय भाव पर सातवीं दृष्टि होने से बेरोजगार लोगों को अपनी स्किल्स डेवलप करने की जरूरत है. इससे या तो आपको जॉब मिल जाएगी या हो सकता है आपका बढ़ा हुआ कॉन्फिडेंस आपसे किसी कुटीर उद्योग की शुरुआत ही करा दें.

  • 05 नवंबर तक द्वितीय भाव में व 17 नवंबर से तृतीय भाव में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे जॉब में आपका बढ़िया काम और परिश्रम आपके प्रमोशन का जरिया बनेंगे. 


कन्या फेमिली लाइफ,लव लाइफ और रिलेशनशिप (Virgo Monthly Family and Love Horoscope) 



  • 15 नवंबर तक मंगल-गुरु के दृष्टि सम्बध से इस महीने में माता-पिता और बहन का आशीर्वाद लेकर घर से निकलना शुभ रह सकता है.

  • 03 नवंबर से आपकी राशि शुक्र-केतु की युति व सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से इस माह आपके परिवार में किसी गलतफहमी के कारण आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 

  • 06 से 26 नवंबर तक बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपकी लव लाइफ शांति पूर्ण रह सकेगी.  


कन्या राशि स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Virgo Monthly Education Horoscope)



  • गुरु का चतुर्थ भाव से 4-10 का सम्बध व 15 नवंबर तक मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से उच्च शिक्षा से जुड़े शोधार्थी और विद्यार्थी समय पर रिसर्च और प्रॉजेक्ट कंपलीट कर सकेंगे.

  • 16 नवंबर से मंगल-शनि का दृष्टि सम्बध व केतु की पाचवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से ऑनलाइन मार्केटिंग कॉन्सैप्ट, कोचिंग क्लास, ग्रुप डिस्कशन, लाइब्रेरी स्टडी वगैरह प्लैटफॉर्म्स आपको सफलता की ओर ले जा सकते हैं.


कन्या स्वास्थ्य और यात्रा (Virgo Monthly Health & Travel Horoscope)



  • 15 नवंबर तक मंगल-गुरु का दृष्टि सम्बध रहने से जहां तक इस महीने में यात्रा की बात है तो जॉब के काम से आपको दूसरे शहर जाना पड़ सकता है, जो फायदेमंद हो सकता है.

  • 03 नवंबर से शुक्र-शनि का षडाष्टक दोष व 15 नवंबर से मंगल की चौथी दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से इस पूरे महीने में आपको हर वक्त घर में किसी के बीमार होने का डर सताएगा और इस तरह से आप स्वास्थ्य के प्रति कुछ ज्यादा सचेत रहेंगे.


कन्या राशि वालों के लिए उपाय (Kanya Rashi November 2023 Upay)



  • यदि जीवन में आर्थिक स्थिरता नहीं हो तो 10 नवम्बर धनत्रयोदशी यानी धनतेरस पर दो कमलगट्टे लेकर उन्हें माता लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें.

  • फर्नीचर, हरा वस्त्र, पन्ना, सोना आपके लिए यह वस्तुएं खरीदना शुभ रहेगा. लेकिन सफेद रंग के कपडे न खरीदें.

  • 12 नवंबर को महालक्ष्मी पूजन पर दीपावली के दिन कमलगट्टे की दो माला माता लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें और दीपावली से शुरू प्रत्येक अमावस्या पर मीठे चावल कौओं को खिलाएं. इससे हर परेशानी दूर हो सकती है.


ये भी पढ़ें: Leo Horoscope 2024: सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 2024, एस्ट्रोलॉजर से जानें वार्षिक राशिफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.