Masik Rashifal 2024, Mesh Rashi: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइए मासिक राशिफल में जानते हैं, नवंबर (November 2024) का महीना कर्क राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Cancer Monthly Horoscope November 2024).


मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि नवंबर का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.


कर्क मासिक राशिफल (Cancer Monthly Horoscope 2024)



  • कर्क राशि से जुड़े जातकों के लिए नवंबर का महीना मिलाजुला रहने वाला है. इस माह आप आप अपनी वाणी और व्यवहार से अधिक से अधिक सफलता और लाभ प्राप्त कर सकेंगे तो वहीं इसी के चलते आपको खास नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. ऐसे में आपको इस सप्ताह इस बात को अच्छी तरह से समझना होगा कि आप कहते क्या हैं और दूसरों तक आपकी बात क्या पहुंचती है, इसे आपको तय करके चलना होगा.

  • माह की शुरुआत आपके लिए शुभ साबित होगी और आपके सोचे हुए काम भी समय पर पूरे होते हुए नजर आएंगे, लेकिन इस दौरान आपको जोश में आकर होश खोने से बचना होगा, अन्यथा न सिर्फ आपके लाभ का प्रतिशत कम होगा, बल्कि आपके अपने भी आपसे दूरी बनाते हुए नजर आएंगे.

  • माह के दूसरे सप्ताह में आप पर कामकाज का थोड़ा दबाव बढ़ सकता है, जिसके चलते कारण आप आपकी निजी लाइफ थोड़ी प्रभावित हो सकती है. इस दौरान आपको अनिद्रा या शारीरिक थकान की शिकायत बनी रह सकती है. यह समय व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए भी थोड़ा चुनौती भरा रह सकता है. उन्हें बाजार में अपनी साख को बनाए रखने के लिए कंंपटीटर्स के साथ कड़ा मुकाबला करना पड़ सकता है. इस दौरान धन की आवक कम और खर्च की अधिकता बनी रहेगी.

  • माह के उत्तरार्ध में आपको जोखिम भरे निवेश से बचना होगा, अन्यथा आपको लाभ की जगह आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. नवंबर के महीने में छात्रों कठिन परिश्रम के बाद ही मनचाहे परिणाम की संभावनाएं बनेंगी.

  • प्रेम संबंध की दृष्टि से नवंबर का महीने में आपको सोच-समझकर कोई कदम आगे बढ़ाना होगा. अपने रिश्ते को प्रगाढ़ बनाने के लिए आपको अपने लव पार्टनर की आदतों से समझौता करना पड़ सकता है. माह के उत्तरार्ध में जीवनसाथी के साथ किसी पर्यटन स्थल पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है.


कर्क राशि के लिए उपाय: प्रतिदिन शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाएं. 


यह भी पढ़ें- Diwali 2024: दरिद्रता को दूर करने के लिए दिवाली की रात क्या करने से लक्ष्मी जी की कृपा बरसती है