Masik Rashifal 2024, Mesh Rashi: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइए मासिक राशिफल में जानते हैं, नवंबर (November 2024) का महीना सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Leo Monthly Horoscope November 2024).


मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि नवंबर का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.


सिंह मासिक राशिफल (Leo Monthly Horoscope 2024)



  • सिंह राशि के जातकों को नवंबर महीने की शुरुआत में छोटे से छोटे काम के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. इस दौरान आपको स्वजनों का सहयोग और समर्थन कम ही मिल पाएगा. ऐसे में आपको दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय अपने बल और बुद्धि का प्रयोग करते ही अपने काम को पूरा करना होगा.

  • करियर और कारोबार से जुड़ी परेशानियां माह की शुरुआत से लेकर मध्य तक बनी रहेंगी. यदि आप व्यवसाय से जुड़े हैं तो आपको माह के पूर्वार्ध में धन के लेन-देन और निवेश करते समय खूब सावधान रहना होगा. इस दौरान किसी को धन उधार देने से बचें अन्यथा उसकी वापसी थोड़ी मुश्किल हो सकती है.

  • सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह बगैर पढ़े या समझे बिना किसी कागज पर हस्ताक्षर करने से बचना चाहिए. असमंजस में किसी बड़े फैसले को करने की बजाय उसे कुछ समय के लिए टाल देना उचित रहेगा.

  • माह के दूसरे हफ्ते में घर-परिवार के किसी सदस्य की सेहत को लेकर मन परेशान रह सकता है. हालांकि इस दौरान आपको अपनी सेहत, खानपान और दिनचर्या का भी खूब ख्याल रखना होगा.

  • नौकरीपेशा लोगों को इस दौरान कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछ परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. टारगेट ओरिएंटेड काम करने वालों को समय पर काम पूरा करने को लेकर दबाव बढ़ सकता है. नवंबर महीने के उत्तरार्ध में सुख-सुविधा से जुड़ी किसी चीज को क्रय करने अथवा घर की साज-सज्जा, मरम्मत आदि में आपको जेब से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है, जिसके कारण आपका बजट गड़बड़ा सकता है.

  • प्रेम-संबध की दृष्टि से नवंबर महीने की शुरुआत थोड़ी प्रतिकूल रहेगी. इस दौरान आपकी लव पार्टनर के साथ किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. लव पार्टनर के संबंध को पटरी पर लाने में आपका व्यवहार और किसी महिला मित्र की राय काफी मददगार साबित होगी. वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय जीवनसाथी के लिए जरूर निकालें. 


सिंह राशि के लिए उपाय:आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें


यह भी पढ़ें- Diwali 2024: दरिद्रता को दूर करने के लिए दिवाली की रात क्या करने से लक्ष्मी जी की कृपा बरसती है