Vrishabh Masik Rashifal 2024: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइये मासिक राशिफल में जानते हैं, नवंबर (november 2024) का महीना वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Taurus Monthly Horoscope november 2024).


मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि नवंबर का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.


वृषभ मासिक राशिफल (Taurus Monthly Horoscope 2024)



  • वृष राशि के जातकों के लिए नवंबर का महीना कभी खुशी कभी गम लिए रहने वाला है. महीने की शुरुआत आपको दूसरों की आलोचना करने और खुद में अभिमान आने से बचाना होगा अन्यथा आपके वर्षों से बने-बनाए संबंध में दरार आ सकती है या फिर अूट सकते हैं. इस दौरान कार्यक्षेत्र में अचानक से कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है, जिसे पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय और ऊर्जा खर्च करनी पड़ेगी.रोजी-रोजगार की अत्यधिक व्यस्तता के चलते आपकी निजी लाइफ प्रभावित हो सकती है.

  • माह के पूर्वार्ध में भूमि-भवन या फिर पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद गहरा सकते हैं, जिसके कारण आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं. इस दौरान आय के मुकाबले व्यय की अधिकता बनी रहेगी.

  • इस माह आपको नशे या फिर किसी भी गलत लत से खुद को दूर रखना है अन्यथा आपको न सिर्फ शारीरिक बल्कि सामाजिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

  • नवबंर महीने के मध्य का समय व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए शुभ रहेगा. इस दौरान आप कारोबार से जुड़ी कोई बड़ी डील कर सकते हैं. व्यवसाय से संबंधित यात्राएं सुखद एवं लाभप्रद साबित होंगी. विदेश से जुड़े कारोबार करने वालों को विशेष लाभ होगा.

  • नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग प्राप्त होगा.इस दौरान अविवाहित लोग शादी के बंधन में बंध सकते हैं. प्रेम संबंध की दृष्टि से नवंबर का महीना नाजुक कहा जाएगा.

  • इस माह आपको अपनी लव लाइफ को बेहतर बनाने के लिए अपनी वाणी और व्यवहार पर नियंत्रण रखते हुए लव पार्टनर की भावनाओं की कद्र करनी होगी. दांपत्य जीवन को सुखमय बनाए रखने के लिए भी आपको जीवनसाथी के साथ प्रेम ओर सामंजस्य बिठाकर चलना होगा. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.


वृषभ राशि के लिए उपाय: लक्ष्मी अष्टकम् का पाठ करें.


यह भी पढ़ें- Diwali 2024: दरिद्रता को दूर करने के लिए दिवाली की रात क्या करने से लक्ष्मी जी की कृपा बरसती है