Moon: कर्क राशि में आज हो रहा है चंद्रमा का गोचर, अशुभ चंद्रमा देता है तनाव और सिर दर्द जैसी समस्या, करें ये उपाय
कर्क राशि (Cancer) में पंचांग (Aaj Ka Panchang) के अनुसार 11 जुलाई रविवार को चंद्रमा (Moon Transit) प्रवेश होने जा रहा है.
Moon Transit in Cancer: पंचांग के अनुसार 11 जुलाई 2021, रविवार को आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. प्रतिपदा तिथि से आषाढ़ मास का शुक्ल पक्ष आरंभ होने जा रहा है. धार्मिक दृष्टि से आषाढ़ मास का शुक्ल पक्ष अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है. आषाढ़ पक्ष के शुक्ल पक्ष में ही जगन्नाथ यात्रा, कर्क संक्रांति और देवशयनी एकादशी व्रत, प्रदोष व्रत, आषाढ़ पूर्णिमा और चातुर्मास का आरंभ होने जा रहा है.
चंद्रमा का कर्क राशि में गोचर (Moon Transit in Cancer)
11 जुलाई रविवार को चंद्रमा का गोचर कर्क राशि में होगा. इस दिन कई शुभ योग का निर्माण भी होने जा रहा है. रविवार को पुष्य नक्षत्र (Ravi Pushya Nakshatra 2021) रहेगा. रविवार के दिन जब पुष्य नक्षत्र पड़ता है, तो रवि पुष्य योग का निर्माण होता है. रवि पुष्य नक्षत्र को अत्यंत शुभ मना गया है. नये कार्य को आरंभ करने और वाहन, भवन, आभूषण खरीदने के लिए इस योग को विशेष माना गया है.
चंद्रमा का प्रभाव (Moon Effect)
जन्म कुंडली में चंद्रमा को नवग्रहों में महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. चंद्रमा को ज्योतिष शास्त्र में मन का कारक माना गया है. जब चंद्रमा अशुभ होता है तो व्यक्ति को कई तरह की परेशानियां प्रदान करता है. चंद्रमा के अशुभ होने से व्यक्ति को अज्ञात भय, तनाव, मानसिक रोग आदि भी प्रदान करता है. पाप ग्रह और क्रूर ग्रहों की युति से कई अशुभ योग का निर्माण भी करता है. राहु के साथ ग्रहण योग बनाता है और शनि देव की दृष्टि पड़ जाए तो विष योग का निर्माण होता है.
चंद्रमा शांति के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा को शुभ बनाए रखना अत्यंत आवश्यक माना गया है. इन उपायों को अपना कर चंद्रमा के दोष को दूर किया जा सकता है-
- भगवान शिव की पूजा करें
- मां की सेवा करें
- मोती धारण करें
- पूर्णिमा की तिथि पर चंद्रमा को जल चढ़ाएं
- गलत संगत से दूर रहें.
यह भी पढ़ें:
Chandra Grahan 2021: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कब लगेगा? जानें डेट, टाइम और सूतक काल