Moonga Mala Benefits: मूंगा की माला करें धारण, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि
Moonga Mala: मूंगे की माला पहनने से रोगों से लड़ने की क्षमता मिलती है. साथ ही नकारात्मक शक्तियां परेशान नहीं करती हैं. इसलिए इसको धारण करने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें.
Moonga Mala Benefits: ज्योतिष के अनुसार रत्न धारण करने से जीवन में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलती और ग्रह दोष कटता है. रत्न संसार में मूंगा का बहुत महत्व है. मूंगा धारण करने से रोगों के लड़ने की क्षमता मिलती है साथ ही नकारात्मक शक्तियां परेशान नहीं करती हैं. आइए जानते हैं कि मूंगे की माला कैसे व कब धारण करें और क्या है इसके फायदे?
ज्योतिष पूनम चौधरी के मुताबिक मूंगा का संबंध मंगल ग्रह से हैं. इसलिए इसे मंगलवार को धारण करना अच्छा रहता है.
कैसे धारण करें
- जब भी मूंगा धारण करें धूम्रपान व नानवेज से दूरी बनाएं रखें.
- मूंगे की माला को धारण करने से पहले आप हनुमान जी, भगवान शिव और श्रीराम की पूजा करें.
- मंगलवार की सुबह 108 बार ‘ऊॅ भौमाय नमः' मन्त्र का जाप करें और मूंगे को हनुमान जी के चरणों में रखकर प्रार्थना करें.
- पूजा के बाद इसे गंगाजल से धोकर और धूप-दीप दिखाकर धारण करें.
क्या है नियम
- अगर आप मूंगा की अंगूठी धारण कर रहें हैं तो हमेशा तर्जनी और अनामिका अंगुली में ही पहनना चाहिए.
- मूंगा को कभी भी गोमेद, लहसुनिया, हरी व नीलम के साथ धारण नहीं करना चाहिए. यह काफ़ी हानिकारक साबित हो सकता है.
- मंगलवार व शनिवार को कभी भी नॉनवेज नहीं खाना चाहिए.
किन लोगों को धारण करना चाहिए मूंगे की माला
- जिन लोगों की याददाश्त कमजोर हैं उन्हें मूंगे की माला धारण करना चाहिए.
- अगर बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लग रहा है, तो ऐसे में उन्हें भी मूंगे की माला धारण करा सकते हैं.
- अगर कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो तो भी मूंगे की माला को पहना जा सकता है.
- कुंडली में अगर बृहस्पति ग्रह का शुभ फल नहीं मिल रहा है तो भी मूंगे की माला धारण कर सकते हैं.
- मंगल ग्रह मजबूत करने के लिए भी मूंगे की माला धारण कर सकते हैं.
मूंगे की माला धारण करने के फायदे
- मूंगे की माला धारण करने से आत्मविश्वसा, साहस और पराक्रम में वृद्धि होती है.
- माना जाता है कि सुहागिन महिलाएं अगर मूंगे की माला धारण करती हैं तो उनके पति की सेहत अच्छी रहती है.
- मूंगे की माला धारण करने से संकट दूर होता है. साथ ही हनुमान जी परिवार की रक्षा करते हैं.
- मूंगे की माला करने से ईर्ष्या दोष समाप्त होता है और व्यक्ति के अंदर साहस व आत्म-विश्वास बढ़ता है.
- जो लोग मेडिकल क्षेत्र से जुड़े होते हैं,उनके लिए मूंगा अत्यन्त लाभकारी होता है.
- मूंगा मानसिक तनाव और उदासी को दूर करने बहुत कारगर होता है. जिन लोगों को ऐसी परेशानी है उन्हें मूंगा अवश्य धारण करना चाहिए.
- कई राशियों के लिए मूंगा बहुत ज्यादा लाभकारी होता है, जैसे मेष, वृश्चिक, सिंह, धनु व मीन राशि के जातकों को मूंगा जरूर धारण करना चाहिए.
- जो लोग लंबे समय से शुगर रोगी हैं उन्हें मूंगा धारण करना चाहिए. मूंगा धारण करने से शुगर कंट्रोल में रहता है.
ये भी पढ़ें :-Astro Upay to Conceive a Child: अगर आप हैं निसंतान तो संतान प्राप्ति के लिए अपनाएं ये टिप्स, जरूर मिलेगा लाभ
Samudrik Shastra: नाखूनों की बनावट से पहचाने अपना भविष्य, जानिए क्या कहता है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.