मोरपंख को बहुत शुभ माना जाता है. भगवान श्री कृष्ण हमेशा मोरपंख को अपने सिर पर धारण करते हैं. मोर पंख को घर में रखने के कई फायदे हैं. मोरपंख से कई तरह के उपाय किए जाते हैं जिनके जरिए कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बता रहे हैं.
1-मोरपंख को घर के मुख्य द्वार पर लगाना बहुत शुभ माना गया है. मान्यता है कि घर के दरवाजे पर मोरपंख लगाने से नकारात्मक ऊर्जा घर मे नहीं आ पाती है. घर के दरवाजे पर 3 मोरपंख लगाने चाहिए. दरवाजे पर मोरपंख को लगाते समय इस मंत्र को लिखना चाहिए- 'ॐ द्वारपालाय नम: जाग्रय स्थापयै स्वाहा' और इसके नीचे गणेश जी की प्रतिमा लगानी चाहिए.
2-अगर आपके घर में आर्थिक समस्या है तो भी मोर पंख आपके काम आ सकता है. किसी मंदिर में जाकर मोरपंख को राधा-कृष्ण के मुकुट में लगा दें और 40 दिन बाद इसे वापस ले आएं. इस मोरपंख को तिजोरी या पैसों को रखने के स्थान पर रख दें. आपकी आर्थिक समस्या दूर हो जाएगी.
3-बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए भी मोरपंख को बहुत कारगर माना गया है. बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए छोटे शिशुओं को मोरपंख चांदी के ताबीज में पहनाएं.
4-आप अगर ग्रह बाधा से पीड़ित हैं तो मोरपंख हाथ में लेकर 21 बार ग्रह शांति का मंत्र बोलकर पानी का छींटें लगाएं. मोरपंख को किसी ऐसे उचित स्थान पर स्थापित करें, जहां से यह दिखाई देता रहे.
5-धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी के मस्तक का सिंदूर लेकर, मंगलवार और शनिवार के दिन उनका नाम लेकर मोरपंख पर लिखना चाहिए. अगले दिन सुबह उठकर बिना किसी के टोके इस मोरपंख को बहते हुए जल में बहा दें. कहा जाता है कि ऐसा करने से शत्रुबाधा से मुक्ति मिलती है.
यह भी पढ़ें: