Moral Values: लालच बुरी बला है, जानते सभी हैं मानता कोई नहीं, इस आदत से कैसे पाएं छुटकारा,जानें
Moral Values: लालच बुरी बला है ये कहावत अक्सर हम सभी ने कई बार सुनी होगी. लेकिन ऐसी बहुत ही कम लोग हैं जो इसपर अमल करते हैं. जानें कैसे पाएं लालच से छुटकारा.
Moral Values: लालच बुरी बला है, अक्सर हम सभी ने यह बात सुनी होगी. लालच (Greed) मनुष्य को स्वार्थी बना देता है. इस कहावत के बारे में हम सभी ने सुना है लेकिन अमल नहीं किया.
ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें देखकर हमारा मन उत्सुक (Excited) हो जाता है और मन फिसल जाता है. लालच के कारण आप अपने मन और इच्छा पर काबू नहीं कर पाते.
लोभ या लालच (Greed) करके अक्सर हम किसी ऐसी मुसीबत (Problem) में फंस जाते हैं जहां से हमारे लिए बाहर निकला बहुत मुश्किल हो जाता है. इसीलिए कहा जाता है लालच बुरी बला है.
लालच या लोभ (Greed) का परिणाम अच्छा नहीं होता है. लालच का परिणाम अक्सर तबाही या बर्बादी (Devastation) होता है. किसी मनुष्य में अगर लालच है तो यह उसका सबसे बड़ा अवगुण (Bad Habit) हैं.
इस आदत को आप अपने आप से जितना जल्दी हो सके दूर कर दें, क्योंकि इसकी वजह से आपको बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.
आइये जानते हैं लालच से कैसे पाएं छुटकारा और कैसे इसे अपने से दूर करने की कोशिश करें.
कैसे पाएं लालच से छुटकारा (How to get rid off Greed?)
- लालच से दूरी बनाए रखने के लिए अपने आप को निस्वार्थ बनाएं.
- हमेशा अपने से पहले दूसरों को क्या पसंद है, उसके बारे में सुनें और सोचें.
- आज आप किसी का हित करेंगे तो कल वो भी आपके बारे में सोचेगा.
- अपने दिल को बड़ा बनाएं, उदार (Kind) होना शुरू करें.
- अपनी जिंदगी में बचत ज्यादा करें. खर्चों को काबू में रखें. ऐसा करने से आपको आर्थिक सुरक्षा की भावना मिलेगी.
- जरुरतमंदों को दान दें. किसी भी असहाय की सेवा करें, यह ना सोचे की दूसरे को देने से आपके पास किसी चीज की कमी हो जाएगी.
- कम भाग्यशाली लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाएं. स्वयंसेवा करें.
चाणक्य नीति के अनुसार-
- ''स्वार्थ की भावना व्यक्ति को लालची भी बनती है. ऐसे लोग व्यक्तिवादी सोच से ग्रसित होकर स्वयं का ही भला करने के बारे में विचार करते हैं.''
- ''लालची व्यक्ति कभी किसी का सगा नहीं होता. वह धन, संपत्ति, सम्मान पाने और अपने स्वार्थ को पूरा के लिए दूसरों का अहित करने से गुरेज नहीं करता. ऐसे लोगों को मृत्यु के बाद नर्क भोगना पड़ता है.''
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.