(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Morning Tips: सुबह उठकर कर लें बस ये काम, हमेशा रहेंगे खुश, अच्छा बीतेगा पूरा दिन
Astrological Tips: सुबह-सुबह कुछ काम करने से जीवन में अच्छे बदलाव आते हैं. इससे जीवन को सही दिशा मिलती है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो काम जिन्हें सुबह करने से शुभ फल मिलते हैं.
Morning Tips In Hindi: सुबह-सुबह का दिन बहुत अच्छा माना जाता है. ऐसा माना है कि दिन की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन बेहतर बीतता है. सुबह उठने के बाद भगवान का नाम लेना बहुत शुभ होता है. कहा जाता है कि इससे ईश्वर का साथ मिलता है और दिनभर में आने वाली बलाएं टल जाती हैं.
सुबह-सुबह भगवान का नाम लिखने से दिन भर अच्छे समाचार मिलते हैं. इसके अलावा सुबह-सुबह के कुछ काम भी बहुत शुभ माने जाते हैं. इन्हें करने से जीवन में कई तरह के सकारात्मक बदलाव आते हैं और दुर्भाग्य सौभाग्य में बदल जाता है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो काम जिन्हें सुबह करने से शुभ फल मिलते हैं और भगवान की कृपा प्राप्त होती है.
सुबह उठकर करें ये काम
- हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, प्रतिदिन सुबह उठने के बाद सबसे पहले अपने हाथों की दोनों हथेलियों को जोड़कर देखना चाहिए. मान्यता है कि सुबह उठते ही अपनी दोनों हथेलियों को देखने से विष्णु भगवान की कृपा प्राप्त होती है. इससे मन को शांति मिलती है और पूरा दिन अच्छा बीतता है.
- रोजाना सुबह उठने के बाद कुछ समय ध्यान जरूर करें. इससे मन केंद्रित रहता है और आपका पूरा काम सही तरीके से पूरा हो पाता है.
- सुबह स्नान करने के बाद गायत्री मंत्र का जाप करके ही घर से निकलें. माना जाता है ऐसा करने से आप में काम करने की क्षमता का विकास होगा.
- रोजाना सुबह स्नान के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्घ्य देना बहु शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे पितरों की कृपा बनी रहती है. सूर्य को अर्घ्य देने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और मान-सम्मान का भी लाभ होता है.
- सुबह स्नान करने के बाद वेद या गीता जैसी धार्मिक पुस्तकें पढ़नी चाहिए. नियमित रूप ले इन धार्मिक किताबों का पाठ करने से आध्यात्मिक विकास होता है. इससे शारीरिक और मानसिक तौर पर ऊर्जा मिलती है और पूरा दिन अच्छा बीतता है.
- शास्त्रों के अनुसार, हर दिन सुबह उठकर कबूतर, तोता, कौआ या किसी भी तरह के पक्षियों को नियमित तौर पर दाना-पानी देना चाहिए. इससे मानसिक शांति मिलती है और पुण्य भी प्राप्त होता है.
ये भी पढ़ें
मौनी अमावस्या के दिन क्यों किया जाता है मौन व्रत? जानें यह पौराणिक मान्यता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.