Morning Tips in Hindi: शास्त्रों में सुबह उठने और सुबह करने वालों कामों के बारे में बताया गया है. कहा जाता है कि आप जिस तरह से अपने दिन की शुरुआत करेंगे आपका पूरा दिन भी वैसा ही बीतेगा. इसलिए सुबह किए गए कार्यों और देखी गई वस्तुओं को महत्वपूर्ण माना जाता है.
शास्त्रों में ब्रह्मा मुहूर्त में उठने, हथेलियों को देखने, धरती को स्पर्श करने आदि जैसे कई कामों के बारे में बताया गया है. इस तरह से नित्य अपने सुबह की शुरुआत करने से पूरा दिन अच्छा बीतता है और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि, किसी दिन सारे काम बिगड़ते ही चले जाते हैं और किसी काम में सफलता नहीं. वहीं धन आवाक में भी बाधा उत्पन्न होने लगती है. इसका कारण भी सुबह की शुरुआत से जुड़ा होता है.
दरअसल वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी नकारात्मक वस्तुओं के बारे में बताया गया है, जिसे सुबह उठकर भूलकर भी नहीं देखना चाहिए. इन चीजों को अशुभ माना गया है. इसलिए सुबह उठते ही इन चीजों के दर्शन करने का नकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर भी पड़ सकता है.
सुबह उठते ही इन चीजों को देखने से करें परहेज
- परछाई: सुबह उठकर कभी अपनी या किसी अन्य व्यक्ति की परछाई न देखें. इसे बहुत ही अशुभ माना जाता है. खासकर पश्चिम दिशा की तरफ परछाई तो बिल्कुल नहीं देखें. इससे आपका पूरा दिन अशुभ हो सकता है.
- शीशा: सुबह उठकर आमतौर पर लोग शीशा देखते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे गलत माना गया है. सुबह उठकर शीशा देखने से रातभर की नेगेटिविटी प्राप्त हो जाती है. अगर शीशा टूटा हो तो इसे सुबह ही नहीं बल्कि कभी भी नहीं देखना चाहिए.
- जगंली जानवरों की तस्वीर: सुबह आंख खोलते ही जंगली या हिंसक जानवरों की तस्वीरों के दर्शन न हों, इस बात का ध्यान रखें. इसलिए ऐसी तस्वीरों को घर पर लगाने से बचना चाहिए.
- जूठे बर्तन: सुबह उठकर सबसे पहले जूठे बर्तन पर आपकी नजर न पड़े, इस बात का भी ध्यान रखा. अगर आप सुबह उठते ही सबसे पहले जूठे बर्तनों को देखते हैं तो इसका बुरा प्रभाव आपके पूरे दिन पर पड़ता है. इसलिए हमेशा रात में बर्तन साफ करके सोएं या जूठे बर्तनों पर पानी डालकर सोएं.
ये भी पढ़ें: Sarvartha Siddhi Yoga: सर्वार्थ सिद्धि योग क्या है? जानें कब देता है ये शुभ और अशुभ फल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.