Morning Tips: सुबह-सुबह जब आप उठे और अपने नए दिन की शुरुआत करें तो नया दिन अपने लिए शुभ फल प्रदान करने वाला होना चाहिए. हर दिन आप सुबह उठकर कुछ अच्छे काम करते हैं तो आपको अपने अंदर पॉजिटव एनर्जी  महसूस होती है और आपका दिन भी शुभ जाता है. 


हमारे शास्त्रों में भी कुछ काम को अशुभ माना गया है जो हमें सुबह उठकर बिलकुल भी नहीं करने चाहिए. जिसका असर सीधा आपके दिन पर पड़ता है. इससे हमारा एनर्जी लेवल भी कम होता है.



सुबह उठकर क्या नहीं देखना चाहिए 



  • हमें सुबह-सवेरे उठ कर अपना चेहरा शीशे या आइने में नहीं देखना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना गया है. वास्तु शास्त्र की मानें तो सुबह अपना चेहरा आइने में देखने से आप पर नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव बना रह सकता . क्योंकि जब आप सो कर उठते हैं तो आपके शरीर नेगेटिव एनर्जी से भरपूर होता है , इसीलिए मना किया जाता है कि आप जब भी सोकर उठे तो अपना चेहरा शीशे में ना देखें.

  • सुबह सेवरे उठकर जंगली जानवरों की फोटो ना देखें. वास्तु शास्त्र की मानें तो ऐसा करने से पूरे दिन में कभी भी विवाद होने की स्थिति पैदा हो सकती है. तो इस काम को भूल कर भी ना करें.

  • सुबह सवेरे उठकर हमें अपनी परछाई को नहीं देखने चाहिए, ऐसा करने से आपका दिन अच्छा नहीं जाता. वास्तु शास्त्र ऐसा माना गया है सुबह अपनी परछाई देखने से अज्ञात भय, तनाव की स्थिति पूरे दिन बनी रहती है. इसलिए सुबह उठकर ये गलती न करें.


सुबह सवेरे क्या करें?


हम सभी को सुबह उठकर अपनी हथेलियों का दर्शन करना चाहिए, ऐसा माना जाता है कि अपकी हथेलियों में देवताओं का वास होता है, सुबह हथेली को देखने आपको उन देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है, सुबह हथेली देखते वक्त इस मंत्र का जाप जरुर करें


कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती। 
करमूले तू गोविंद: प्रभाते करदर्शनम।।


Sawan 2023 Date: शिव जी को प्रिय है सावन का महीना, कब होगा शुरू और समाप्त, यहां जानें श्रावण मास की सही डेट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें