Mother's Day 2023 Tarot Card Horoscope: मदर्स डे, इस दिन हम सब अपनी मां को स्पेशल फील कराते हैं, वैसे तो हर दिन मां का दिन है, लेकिन इस एक दिन हम उनको बताते हैं कि आखिर वो क्या सब कुछ हैं हमारे लिए. मदर्स डे के मौके पर आइये जानते हैं टैरो कार्ड रीडर पलक बर्मन मेहरा से क्या कहते हैं आपके कार्ड्स, टैरो कार्डस के जरिए क्या बताना चाहते हैं सभी राशियों की मदर्स के बारे में-


मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वाली मदर्स होती हैं अपने बच्चों की सबसे बड़ी क्रिटिक और सबसे अच्छी डिसिजन मेकर. इस राशि की मां अपने बच्चों को ऊंचाई तक पहुंचने में पूरी मदद करती हैं, वह उन्हें स्ट्रॉन्ग विल का लीडर्स बनाती हैं. 



वृषभ राशि (Tauras)-
वृषभ राशि वाली मदर्स होती है बहुत प्रोटेक्टिव, बच्चों की अत्यधिक चिंता के आगे अपनी सेहत को भी हैंपर कर लेती हैं. यानि वृषभ राशि से जुड़ी मां को अपने बच्चे की तरक्की के आगे कुछ नहीं दिखता है. अपनी सेहत और स्वास्थ्य को दांव पर लगा देती है.


मिथुन राशि (Gemini)- 
मिथुन राशि वाली मदर्स बच्चों को पॉजिटिव अप्रोच सिखाती हैं, उनमें स्पिरिटी इंटरेस्ट भी लाने की कोशिश करती हैं. यानि मिथुन राशि की मां अपनी बच्चों को हर काम सही दिशा पकड़ कर चलने को कहती हैं.


कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि की मदर्स अपने बच्चों को पैसे की वैल्यू और कमाने का प्रोत्साहन देती हैं. बचपन बरकरार रखते हुए मैच्योरिटी का पाठ भी देती हैं. यानि इस राशि की मां अपने बच्चों को पैसों का सही तरह से उपयोग बताती हैं औक ये काम शुरु से बच्चों के अंदर समां जाता हैं.


सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि वाली मदर्स उच्च दर्जे के लीडर्स और विस्डम से भरे माइंड को जन्म देती हैं. इस राशि की मां बहुत तेज दिमाग वाली होती है.वह बहुत हेल्थ कॉन्शियस भी होती हैं. अपने बच्चों की सेहत का बहुत ज्यादा ख्याल रखती हैं.


कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वाली मदर्स प्रैक्टिकल होने के साथ साथ इमोशनल होने की भी सीख देती हैं. हर काम दिल और दिमाग दोनों से सोच कर करने की सलाह देती हैं. ईमानदारी सर्वोपरि का पाठ पढ़ाती हैं.


तुला राशि (Libra)-
तुला राशि वाली मदर्स अपने बच्चों को भरपूर सराहना और सपोर्ट देती हैं,अपने बच्चों के हर काम में वो आगे बढ़ कर हिस्सा लेती है और उनको भी आगे बढ़ने के लिए कहती हैं. वह अपने बच्चों के लिए बहुत लकी होती हैं. ईश्वर में विश्वास भी जगाती हैं.


वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वाली मदर्स अपने बच्चों की काउंसलर बनके उनके सभी रास्तों को आसान बनाती हैं, उनके पास सभी तालों की चाभी होती है. इस राशि की मां अपने बच्चों की हर मुश्किलों को सुलझाने की पूरी कोशिश करती हैं और उनकी आगे बढ़ने की सलाह देती हैं.


धनु राशि (Sagittarius)- 
धनु राशि वाली मदर्स बच्चों की एनालिटिकल पावर को स्ट्रॉन्ग बनाती हैं, वह उन्हें शांत दिमाग और ईमानदार बनने का पाठ पढ़ाती हैं. हर काम जल्दबाजी और तेजी से ना करके आराम और सही करने की सलाह देती हैं.


मकर राशि (Capricorn)- 
मकर राशि वाली मदर्स अपने बच्चों को स्ट्रॉन्ग हार्टेड बनाती हैं, वहम में ना डालते हुए रियल लाइफ से अवगत करवाते हैं. यानि इस राशि की मां अपने बच्चों को बड़े दिल वाला बनने की सलाह देती हैं और डरकर, छुपकर कोई काम ना करने की सलाह देती हैं.


कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वाली मदर्स अपने बच्चों को निरंतर मेहनत और सच्चाई की राह दिखाती हैं. सच्चाई और ईमानदारी से जो चीज कमाई जा सकती है वो ही पाठ का ज्ञान अपने बच्चों को देती हैं. महिलाओं को इज्जत करना भी सिखाती हैं.


मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वाली मदर्स अपने बच्चों को ऐसी सीख देती हैं जिससे समाज में मान सम्मान मिले, और वो आगे बढ़े. वह एक उत्तम समाज सेवक होने की सीख देती है.हर काम वो उसी तरीके से करती हैं कि बच्चा उनसे कुछ ना कुछ सीख रहा है.


Vat Savitri Vrat 2023: वट सावित्री व्रत इस दिन है, जानें वट सावित्री अमावस्या और पूर्णिमा व्रत की डेट, शुभ मुहूर्त


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.