Chanakya Niti For Motivation in Hindi : जीवन में धनवान बनना है तो चाणक्य की इन बातों को जीवन में उतार लेना चाहिए. चाणक्य नीति की इन बातों में धनवान बनने का राज छिपा हुआ है. ये बात कौन सी हैं आइए जानते हैं आज का चाणक्य नीति-


परेशान कौन है?
चाणक्य नीति कहती है कि जो आय से अधिक ध्यान का व्यय करता है, अनावश्यक चीजों पर धन को खर्च करता है. ऐसा व्यक्ति सदैव परेशान रहता है. धन की कमी ऐसे लोगों को कभी निजात नहीं मिलती है. इसलिए व्यक्ति को धन की बचत करना चाहिए और अनावश्यक चीजों पर धन का व्यय नहीं करना चाहिए. ऐसे लोगों को धन की देवी लक्ष्मी जी का भी कृपा नहीं मिलती है.


लक्ष्मी जी ऐसे लोगों को नहीं देती हैं अपना आशीर्वाद
चाणक्य नीति के अनुसार जिन लोगों की संगत गलत होती है, उन्हें सफलता और धन प्राप्त करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. गलत संगत व्यक्ति की वाणी, बुद्धि और स्वभाव को प्रभावित करती है. इसलिए गलत संगत से दूर ही रहना चाहिए. गलत संगत में रहने वाला व्यक्ति अवगुणों से दूर नहीं रह पाता है. कई बार गलत संगत के कारण व्यक्ति को मुसीबतों का भी सामना करना पड़ता है.


धोखा किसी को न दें
चाणक्य नीति के अनुसार  कभी किसी के साथ विश्वासघात नहीं करना चाहिए. ये बहुत ही गलत आदत है. ऐसा करने वाले को कभी सम्मान नही मिलता है. लक्ष्मी जी भी ऐसे लोगों का साथ छोड़ देती हैं.


झूठ न बोले
चाणक्य नीति कहती है कि जो लोग अपने स्वार्थ के लिए झूठ बालते हैं, उन्हें लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है. झूठ बोल कर लंबे समय तक लाभ प्राप्त नहीं किया जा सकता है. ऐसे लोगों की सच्चाई जब सभी के सामने आती है तो शर्मिंदा भी होना पड़ता है.


यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti : चाणक्य की ये बातें 'नए साल' पर दिला सकती हैं सफलता


'शनि देव' की राशि कुंभ में कल तक रहेगा 'गजकेसरी' योग, इन राशियों पर रहेगी कर्मफलदाता की विशेष कृपा