Motivation Thought in Hindi : चाणक्य नीति के अनुसार संतान के लालन-पालन में माता पिता को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. बच्चे के लिए प्रथम पाठशाला उसका घर ही है. घर के वातावरण का बच्चे के मन मस्तिष्क पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है. इसके साथ माता-पिता से बच्चा सबसे अधिक सीखता और प्रभावित रहता है. इसलिए बच्चों के मामले में चाणक्य की इन बातों पर अवश्य गौर करना चाहिए. आइए जानते हैं आज की चाणक्य नीति-
अच्छी आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित करें- चाणक्य नीति के अनुसार बच्चों को बचपन से ही अच्छी आदतों को अपनाने पर बल देना चाहिए. बच्चे माता पिता से सबसे अधिक सीखते हैं. इसलिए माता पिता को भी अपनी आदतें और आचरण का ध्यान रखना चाहिए. बच्चों के सामने कभी गलत व्यवहार नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से बच्चे के कोमल मन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
झूठ बोलने की आदत न पनपने दें- चाणक्य के अनुसार बच्चों में झूठ बोलने की आदत बहुत जल्द पनपती है. इसलिए इसका ध्यान रखना चाहिए. बच्चों को झूठ बोलने से रोकना चाहिए. सत्य बोलने के लिए प्रेरित करना चाहिए.
सफल और श्रेष्ठ लोगों के बारे में बताएं- चाणक्य नीति कहती है कि बच्चों का उत्साहवर्धन करना चाहिए उन्हें अच्छे कार्य करने पर प्रोत्साहित करते रहना चाहिए. बच्चों को सदैव सफल और श्रेष्ठ व्यक्तियों के बारे में बताना चाहिए. और इनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए.
प्रतिभा को निखारें- चाणक्य नीति के अनुसार हर बच्चे में कोई न कोई विशेष प्रतिभा होती है. माता पिता को चाहिए संतान की प्रतिभा का पता लगाएं और उसे निखारने का प्रयास करें.
यह भी पढ़ें:
Office Astrology: इन ग्रहों के कमजोर होने से ऑफिस में आपके काम का क्रेडिट ले जाता है कोई दूसरा
Horoscope 17-18 December 2021:17- 18 दिसंबर को इन राशि वालों को हो सकती है हानि, जानें अपना भविष्यफल