(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Safalta Ki Kunji: सुबह उठकर जो करते हैं ये गलत काम, लक्ष्मी जी हो जाती हैं नाराज
Motivational Thoughts in Hindi: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार दिन की शुरुआत जब अच्छे कार्यों से होती है तो पूरा दिन ही अच्छा जाता है. इन कार्यों को नहीं करना चाहिए.
Motivational Thoughts in Hindi , Safalta Ki Kunji: सफलता की कुंजी कहती है कि किसी भी कार्य की सफलता उसके आरंभ पर ही निर्भर करती है यानी जब किसी चीज की शुरुआत अच्छी होती है तो उसका अंत भी अच्छा होता है. इसलिए दिन का आरंभ अच्छे कार्यों से करना चाहिए.
सुबह उठकर किसका चेहरा देखना चाहिए
सफलता की कुंजी कहती है कि शास्त्रों में बताया गया है कि सुबह उठकर स्वयं की हथेली देखनी चाहिए. ऐसा करना शुभ माना गया है और लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है. हथेली को देखते हुए इस श्लोक को पढ़ना चाहिए-
कराग्रे वसते लक्ष्मी करमध्ये सरस्वती, करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम ।।
इस श्लोक का अर्थ है कि मेरे हाथ के अग्रभाग में भगवती लक्ष्मी का निवास है. मध्य भाग में विद्यादात्री सरस्वती और मूल भाग में भगवान विष्णु का निवास है. अतः प्रभातकाल में मैं इनका दर्शन करता हूं. सफलता की कुंजी कहती है व्यक्ति को अपने कर्म पर भरोसा करना चाहिए. आपके हाथों में ही शक्ति है. सुबह उठकर ये कामना करनी चाहिए कि कभी भी हमारे हाथों से किसी अनिष्ट यानी बुरा न हो. दूसरों की मदद के लिए ये हाथ सदैव आगे बढ़ते रहें.
सफलता की कुंजी कहती कि जो व्यक्ति प्रात: काल उठकर गलत और अनैतिक कार्यों को करते हैं उनसे लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है. सुबह उठकर नशा आदि नहीं करना चाहिए. इससे दरिद्रता आती है. ऐसे स्थान को लक्ष्मी जी छोड़कर चली जाती हैं. सफलता की कुंजी कहती है कि सुबह उठकर अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेना चाहिए. इससे दिन शुभ होता है, सिर पर जब माता पिता का आशीष होता है तो व्यक्ति बड़ी से बड़ी चुनौतियों को भी परास्त कर, अपने लक्ष्य को पा लेता है.
कल से आरंभ हो रहा है फाल्गुन मास का शुक्ल पक्ष, जानें कब है 'होली' का पर्व
Chanakya Niti : ऐसे लोगों से रहना चाहिए सावधान, थोड़ी से भी लापरवाही पड़ सकती है भारी