Safalta ki Kunji: इस मंत्र का नियमित करें जाप, ईश्वर खुद दिखाएंगे सफलता का मार्ग
Safalta ki Kunji: हर मुमकिन कोशिश करने के बाद भी अगर सफलता हाथ नहीं लग रही तो इस मंत्र के जाप से आपको कामयाबी जरूर मिलेगी. इस मंत्र का नियमित रूप से जाप करने पर जीवन की बाधाएं दूर होती है.
Safalta ki Kunji, Motivational Thoughts In Hindi: सफल होने के लिए भगवान हर व्यक्ति की सहायता करते हैं. इसके लिए वो कई मौके भी देते हैं और विकल्प भी. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोगों को केवल निराशा ही हाथ लगती है.
यहां सफलता का अर्थ केवल नौकरी या पैसा कमाने से नहीं है, बल्कि कुछ लोगों के जीवन में ऐसी परिस्थितियां रहती हैं कि उन्हें, पढ़ाई, नौकरी, विवाह, व्यापार आदि जैसी चीजों में भी सफलता नहीं मिलती है. किसी काम में बार-बार अड़चने पैदा होने या असफल होने पर व्यक्ति भीतर से भी टूट जाता है और ऐसी स्थिति का प्रभाव उसके दिल-दिमाग पर भी पड़ता है.
हिंदू धर्म शास्त्रों में कुछ ऐसे प्रभावशाली मंत्र के बारे में बताया गया है, जिसका जाप करने से जीवन के सभी क्लेश दूर हो जाते हैं, सारे बिगड़े काम बनने लगते हैं और सफलता हासिल होती है.
इस मंत्र से दूर होगी सारी परेशानी
‘रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे रघुनाथाय नाथाय सीताया: पतये नम:’
मंत्र के लाभ और नियम
इस मंत्र में भगवान श्रीराम की महिमा का गुणगान किया गया है. यह एक ऐसा अमोघ कवच है, जिससे शत्रु आपका बाल भी बांका नहीं कर पाएगा. नियमित रूप से इस दिव्य मंत्र जाप करने पर जीवन आ रही अड़चने दूर होती है और आपको सभी कामों में सफलता मिलने लगती है. क्योंकि इस मंत्र का जाप करने वाले को ईश्वर खुद ही रास्ता दिखाने लगते हैं. कहा जाता है कि, इस मंत्र का जाप करने से नवग्रहों का प्रतिकूल प्रभाव कम होता है और जीवन से जुड़ी सभी समस्याएं भी खत्म हो जाती है.
मंत्र के जाप के लिए आप सुबह उठकर स्नानादि करें. उसके बाद 108 बार मंत्र का जाप करें. नियमित रूप से इस मंत्र का जाप करें और कम से कम एक महीने तक किसी गरीब या असहाय व्यक्ति को मीठा खिलाएं. इसके बाद आपको कुछ ही दिनों में इसका असर दिखने लगेगा और धीरे-धीरे तमाम परेशानियां खत्म होने लगेगी.
ये भी पढ़ें: Nag Panchami Date 2023: नाग पंचमी कब मनाई जाएगी? जानें तारीख, पूजन विधि और इस दिन का महत्व
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.