Safalta Ki Kunji: सफलता की कुंजी कहती है कि जीवन में यदि सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो परिश्रम करने से कभी न घबराएं. विद्वानों की मानें तो जीवन में हर कोई सफल होना चाहता है, लेकिन सफलता हर किसी के नसीब में नहीं होती है. सफल होने के लिए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए. जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए किन किन बातों को अपनाना चाहिए, आइए जानते हैं-
परिश्रम- सफलता बिना परिश्रम के नहीं प्राप्त होती है. सफलता की पहली शर्त परिश्रम है. जो इस बात को नहीं जानते हैं, उनके जीवन में सफलता का आनंद नहीं है. कठोर परिश्रम में ही सफलता का सच्चा सुख छिपा हुआ है. इसलिए परिश्रम करें. परिश्रम करने से कभी न घबराएं.
ज्ञान- गीता उपदेश में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं ज्ञान की प्राप्ति से ही व्यक्ति का विकास संभव है. ज्ञान को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को सदैव तैयार रहना चाहिए. जो व्यक्ति ज्ञान के महत्व को जान लेता है, उसके लिए कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता है.
विनम्रता- विद्वानों की मानें तो विनम्रता एक ऐसा गुण है, जो व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाता है. विनम्रता लक्ष्मी जी को अधिक प्रिय है. विनम्रता को अपनाने वालों को लक्ष्मी जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. ऐसे लोगों के जीवन में धन की कोई कमी नहीं रहती है.
मधुर वाणी- शास्त्रों में कहा गया है कि मधुर वाणी सभी को प्रिय लगती है. मधुर वाणी से किसी को भी अपना बनाया जा सकता है. मधुर वाणी बोलने वालों पर लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहता है.
सादगी- विद्वानों की मानें तो जीवन का सच्चा सुख सादगी में ही छिपा हुआ है. जीवन में दिखावे से रहित होना चाहिए. इसीलिए कहा भी गया कि सदा जीवन उच्च विचार. यानि सादगी को अपनाते हुए अपने बौद्धिक विकास के लिए प्रयास करें.
यह भी पढ़ें:
Chanakya Niti: बेहद सोच समझकर करना चाहिए धन का व्यय, बनी रहती है लक्ष्मी जी की कृपा